0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

भारत ने पाँच टी-20 मैचों की सीरीज के चौथे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रर्दशन करते हुए सबसे ज्यादा 55 रन बनाये , जबकि हार्दिक पांड्या ने 46 रन बनाये। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी की टीम 16.5 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 87 रन ही बना सकी। कप्तान तेम्बा बावुमा चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हुए। बाद में वह बल्लेबाजी करने भी नहीं आए। इस तरह दक्षिण अफ्रीका की पारी 87 रन पर खत्म हुई। इस तरह भारतीय क्रिकेट टीम को इस मुकाबले में 82 रनो से जीत हासिल हुई।भारत की तरफ से आवेश खान ने 4 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिए वही युजवेंद्र चहल ने दो विकेट हासिल किये । हर्षल पटेल और अक्षर पटेल के खाते में एक-एक सफलता आई।

यह टी-20 में दक्षिण अफ्रीका का सबसे काम स्कोर है। इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की इस सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है अब भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज के निर्णायक मुकाबले में जीत हासिल कर इस सीरीज पर कब्ज़ा करने के लक्ष्य को लेकर 19 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतरेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें

क्या आपने यह पढ़ा ?