0 0
Read Time:2 Minute, 14 Second

भारत ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को चौथे टेस्ट मैच में 157 रनों से हराने के साथ ही एक बार फिर से इतिहास को दोहरा दिया। भारत 50 साल बाद लंदन के इस मैदान पर इंग्लैंड को टेस्ट में हराया। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 1971 में मेजबान इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था।इस जीत के साथ ही भारती टीम ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अब 2-1 की बढ़त बना ली है।वहीं चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए थे। भारत के इस स्कोर के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 290 रनों का स्कोर खड़ा किया और पहली पारी में 99 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी।हालांकि भारतीय टीम ने पहली पारी से सबक लेते हुए दूसरी पारी में दमदार वापसी की और 466 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड को 368 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया।दूसरी पारी में भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज ने बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक भी लगाया।चौथे दिन के तीसरे सेशन में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने शानदार शुरुआत की और दिन की समाप्ति तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया।हालांकि पांचवे दिन भारतीय टीम ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया और और टी ब्रेक के बाद मेजबान को 210 पर समेट कर शानदार जीत अपने नाम किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें