0 0
Read Time:4 Minute, 52 Second

डिजिटल भारत l रविवार को आईपीएल सीजन 16 में कोलाकाता नाइट राइडर्स की टीम ने गुजरात टायटंस (KKR vs GT) को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से मात दे दी है. केकेआर की जीत के हीरो बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) रहे, जिन्होंने जीटी के बॉलर यश दयाल के मैच के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ ऐतिहासिक जीत हासिल की है. केकेआर की इस शानदार जीत से टीम के मालिक शाहरुख खान काफी खुश हैं और उन्होंने टीम के साथ के साथ रिंकू सिंह के लिए बड़ी बात लिखी है.

रिंकू सिंह की बल्लेबाजी के मुरीद हुए किंग खान

अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत को लेकर शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट ट्वीट किया है. इस ट्वीट में किंग खान ने फिल्म ‘पठान’ के पोस्टर में अपनी जगह रिंकू सिंह के फोटो को शामिल रखा है. इसके साथ ही कैप्शन में शाहरुख ने लिखा है कि-

‘झूमे जो रिंकू माय बेबी, नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर तुम लोग काफी शानदार हो. और हां हमेशा याद रखें की भरोसा सबसे बड़ी चीज होती है. मुबारक को कोलकाता नाइट राइडर्स.’ इस तरह से शाहरुख खान ने केकेआर की जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की है.
गैस सिलेंडर डिलेवरी का करते थे काम

रिंकु सिंह का परिवार अलीगढ़ का रहनेवाला है। यहीं रिंकू का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था और वह 5 भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। रिंकू केपिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और वह गैस सिलिंडर डिलेवरी का काम करते थे।
कोचिंग सेंटर में लगाया झाड़ू-पोछा

रिंकू ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे, जिसके कारण उन्हें कोचिंग सेंटर में झाड़ू-पोछा लगाने की नौकरी मिली। रिंकू को इस काम में मन नहीं लगा और उन्होंने कुछ दिनों में ही इस नौकरी को अलविदा कह दिया। इसके बाद रिंकू नेपूरा ध्यान क्रिकेट पर लगाया, जो उनका करियर चमका सकता था।
फरिश्ते बनकर आए दो लोग

रिंकू सिंह के करियर को नई उड़ान देने में दो लोगों मोहम्मद जीशान और मसूद अमीन ने मदद की। मसूद अमीन ने रिंकू को बचपन के दिनों से क्रिकेट की ट्रेनिंग दी है, वहीं जीशान ने अंडर-16 ट्रायल में दो बार फेल होने के बाद इस क्रिकेटर की काफी मदद की। खुद रिंकू सिंह ने भी इस बात का एक इंटरव्यू में खुलासा किया था।

रिंकू की मेहनत आखिरकार रंगरंग लाई, जब 2014 में उन्हें उत्तर प्रदेश की ओर से लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। रिंकू सिंह ने दो साल बाद पंजाब के खिलाफ मुकाबले से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू भी किया. रिंकू ने उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया

शानदार है रिंकू का घरेलू रिकॉर्ड

रिंकू सिंह ने अबतक 40 फर्स्ट क्लास, 50 लिस्ट-ए और 78 टी20 मैच खेले हैं। फर्स क्लास क्रिकेट में रिंकू ने 59.89 के एवरेज से 2875 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 19 अर्धशतक शामिल रहे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू का बेस्ट स्कोर नाबाद 163 रन रहा है। वहीं लिस्ट-ए में रिंकू ने 53 के एवरेज से 1749 रन बनाए। लिस्ट-ए क्रिकेट में रिंकू सिंह के नाम पर 1 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं. रिंकू ने टी20 मैचों में 6 अर्धशतकों की बदौलत 1392 रन बनाए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें

क्या आपने यह पढ़ा ?