0 0
Read Time:2 Minute, 11 Second

डिजिटल भारत I प्रधानमंत्री ने भी इस खास मौके पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि ‘आज का दिन इतिहास में दर्ज़ हो गया है. भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन डोज़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी का मुकाबला करने के लिए देश के पास अब 100 करोड़ वैक्सीन डोज़ का मज़बूत सुरक्षा कवच है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई देते हुए कहा कि ‘मैं उन सभी को बधाई देता हूं जो कोरोना की वैक्सीन लेकर प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के साथ जुड़े और भारत को कोरोना मुक्त होने की परिकल्पना को साकार करने में मदद की.

जानें, क्या  रहेगा सरकार अगला कदम

बताते चले कि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने पहले ही जानकारी देते हुए कहा था कि 100 करोड़ डोज दिए जाने के बाद,  हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जिन लोगों ने अपनी पहली खुराक ली है, वो दूसरी खुराक भी जल्द लें. आपको बता दें कि देश के सभी लोगों में से 75 प्रतिशत को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. तो वहीं, 31 प्रतिशत वयस्क ने अपनी दूसरी डोज लगवा चुकें है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘सरकार और जनता ने स्वदेशी टीका विकसित करने में हमारे वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और डॉक्टर   बिरादरी में विश्वास को दोहराया. सभी के प्रयासों के चलते, हम बेहद कम समय में देश के कोने-कोने तक टीकाकरण (Corona Vaccination) करने के विशाल कार्य के लक्ष्य को हासिल करने में समर्थ हुए.’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें