नई दिल्ली । अमेरिका में इस समय आईपीएल की तरह ही मेजर लीग क्रिकेट चल रही है। इस लीग का चैलेंजर मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला गया। आईपीएल की दो सबसे सफल फ्रेंचाइजी जब अमेरिका में भिड़ी, तो मैच का रोमांच वैसा ही रहा। दोनों में टक्कर देखने को मिली।लेकिन अंत में बाजी एमआई न्यूयॉर्क ने मार ली। न्यूयॉर्क 6 विकेट से यह मैच जीत गई। टीम की नैया अमेरिका में भी मुंबई इंडियंस के खूंखार टिम डेविड और डेवाल्ड ब्रेविस ने पार लगवाई। वहीं अब इस जीत के साथ न्यूयॉर्क को फाइनल का टिकट भी मिल गया है।
एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।ऐसे में टेक्सास सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 158 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टेक्सास के लिए डिवॉन कॉनवे ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। मिलिंद कुमार ने भी 37 रन की अच्छी पारी खेली। न्यूयॉर्क के लिए ट्रेंट बोल्ट 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। इसके अलावा टिम डेविड को भी 2 सफलता मिली। एहसान आदिल और राशिद खान के खाते में भी 1-1 विकेट गया।