मुंबई । बॉलीवुड फिल्ममेकर इम्तियाज अली 16 जून को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 1971 में हुआ था। आज इस खास मौके पर हम आपको उनकी पॉपुलर फिल्म ‘जब वी मेट’ का एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जिसके बारे में उन्होंने खुद जिक्र किया था। साथ ही इनकी पत्नी और बेटी के बारे में भी बताएंगे।साल 2007 में करीना कपूर और शाहिद कपूर की साथ में आखिरी फिल्म आई थी। उसका नाम था ‘जब वी मेट’, जिसे इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था। कहानी से लेकर इसके सभी किरदार काफी इंट्रेस्टिंग थे। आज भी इसका जिक्र आते ही गीत और आदित्य की लव स्टोरी आंखों के सामने घूमने लग जाती है। वैसे आपको मालूम है, इसमें गीत कौर ढिल्लों का रोल किससे इन्सपायर्ड था? जिसमें करीना कपूर ने खूब वाहवाही लूटी थी। अगर नहीं, तो आज ‘फिल्मी फ्राइडे’ सेग्मेंट में हम यही बताने जा रहे हैं। साथ ही इम्तियाज अली की रियल लाइफ गीत और बेटी से भी मिलवाएंगे।
इम्तियाज अली ने ‘द लल्लनटॉप’ को दिए इंटरव्यू में बताया था, ‘बहुत साल बीत गए पर मुझे ऐसा लगता है कि ऐसी लड़कियों से मैं दिल्ली की भाषा में मिल चुका हूं। दिल्ली में खास कर पूर्वी दिल्ली की लड़कियां ऐसी होती हैं। ईस्ट दिल्ली समझ रहे हैं ना? जमुना पार। जो बहुत ज्यादा बोलती हैं और फिर ये भी बोलती हैं कि मैं बहुत ज्यादा बोल रही हूं, पर इसका मतलब ये नहीं है कि तुम लाइन मारना शुरू कर दो। इम्तियाज अली ने आगे कहा था, ‘वो बहुत बातें करती हैं और सब कुछ शेयर करना है। उनके अंदर एक कॉन्फिडेंस होता है जो मुझे लगा। काश मुझ में होता। फिल्म के कुछ कैरेक्टर्स हैं जिन्हें आप पसंद करते हैं और उनसे रिलेट करते हैं, और कुछ ऐसे भी हैं, जिनके जैसा आप बनना पसंद करते हैं और गीत ढिल्लों वही कैरेक्टर है, जिसके जैसा मैं बनना चाहता हूं, और आदित्य की तरह तो मैं पहले से ही हूं।