0 0
Read Time:3 Minute, 44 Second

नई दिल्ली । वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना भी लगा है। इस जुर्माने से लगभग आईसीसी को 1 करोड़ से अधिक की कमाई हुई है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को 209 रन से करारी हार मिली। भारतीय टीम को फाइनल में लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के साथ ही टीम इंडिया पर जुर्माना भी ठोका गया जिसके कारण रोहित सेना का करोड़ों का नुकसान हुआ। टीम इंडिया पर यह जुर्माना स्लो ओवर रेट के कारण हुआ। रविवार को आखिरी दिन का खेल खत्म होने के बाद ही इसकी पुष्टि हो गई कि स्लो ओवर रेट के लिए भारत पूरी मैच फीस और ऑस्ट्रेलिया 80 प्रतिशत मैच फीस काटा जाएगा।खिलाड़ियों को एक मैच के लिए कितनी फीस मिलती है। क्या प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया जाता। ऐसे में आइए जानते हैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फाइनल में कितने का नुकसान हुआ है।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैच फीस का एक भी रुपए नहीं मिला। वहीं एक टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को 15 लाख की रकम दी जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं जो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होते हैं या जिन्हें रिजर्व में रखा जाता है उन्हें 7.50 लाख रुपए दिए जाते हैं। ऐसे में के फाइनल में टीम इंडिया को हार के साथ खिलाड़ियों का भी भारी नुकसान हुआ है।इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माने के रूप में काटा गया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को 12-12 लाख की चपत लगी है। ऑस्ट्रेलिया पर भी आईसीसी ने यह जुर्माना स्लो ओवर रेट के लिए ही लगाया है।आईसीसी के बयान के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया अपने निर्धारित समय से 5 ओवर पीछे थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया 4 ओवर पीछे थी। स्लो ओवर रेट के नियम के मुताबिक एक ओवर में 20 प्रतिशत मैच का फीस काटा गया है। आईसीसी ने यह जुर्माना आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत लगाया है। यही कारण है कि भारतीय टीम के मैच का फीस का पूरा और ऑस्ट्रेलिया पर 80 प्रतिशत का जुर्माना लगा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें