0 0
Read Time:7 Minute, 16 Second

नतीजों और रुझानों में बीजेपी अपने बूते बहुमत हासिल करने में असफल दिख रही है. हालांकि एनडीए 292 सीटों पर आगे चल रहा है. इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ये भी आ रही है कि TDP अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू शरद पवार और उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं. वहीं बीजेपी भी सरकार बनाने के लिए ‘N’ फैक्टर यानी नीतीश और नायडू के सहारे दिख रही है!
बीजेपी-कांग्रेस को कितनी सीट, कहां जीता कौन, किसे मिली हार? देखें पूरी लिस्ट
Lok Sabha Election Winner List LIVE: लोकसभा चुनाव के नतीजे अब धीरे-धीरे साफ होने लगे हैं और विजेताओं की लिस्ट अब आने लगी है. अमित शाह ने गांधीनगर सीट जीत ली है, वहीं स्मृति ईरनी अमेठी सीट हार गई हैं. उधर राहुल गांधी भी रायबरेली और वायनाड से जीत चुके हैं. इसके अलावा नार्थ ईस्ट दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं. यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट…

देखें किस सीट से कौन हारा, किसने हासिल की जीत…

लोकसभा सीट कौन जीता पार्टी कौन हारा पार्टी
वाराणसी नरेंद्र मोदी बीजेपी अजय राय कांग्रेस
नागपुर नितिन गडकरी बीजेपी विकास ठाकरे कांग्रेस
गांधीनगर अमित शाह बीजेपी सोनल रमनभाई पटेल कांग्रेस
वायनाड राहुल गांधी कांग्रेस एनी राजा सीपीआई
रायबरेली राहुल गांधी कांग्रेस दिनेश प्रताप सिंह बीजेपी
चंडीगढ़ मनीष तिवारी कांग्रेस संजय टंडन बीजेपी
अमेठी किशोरीलाल शर्मा कांग्रेस स्मृति ईरानी बीजेपी
गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी यादवेंद्र सिंह कांग्रेस
पाटलीपुत्र मीसा भारती आरजेडी रामकृपाल यादव बीजेपी
कृष्णनगर महुआ मोइत्रा टीएमसी अमृता रॉय बीजेपी
तिरुवनंतपुरम शशि थरूर कांग्रेस राजीव चंद्रशेखर बीजेपी
बहरमपुर यूसुफ पठान टीएमसी अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस
लखनऊ राजनाथ सिंह बीजेपी रविदास मेहरोत्रा सपा
गोरखपुर रवि किशन बीजेपी काजल निषाद सपा
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली मनोज तिवारी बीजेपी कन्हैया कुमार कांग्रेस
हैदराबाद असदुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम माधवी लता बीजेपी
सुलतानपुर रामभुआल निषाद सपा मेनका गांधी बीजेपी
जालंधर चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस सुशील रिंकू बीजेपी
मंड्या एचडी कुमारास्वामी जेडीएस स्टार चंद्रू कांग्रेस
नागौर हनुमान बेनीवाल आरएलपी ज्योति मिर्धा बीजेपी
आरा सुदामा प्रसाद भाकपा माले आरेक सिंह बीजेपी
मंडी कंगना रनौत बीजेपी विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस
हासन श्रेयस पटेल कांग्रेस प्रज्वल रेवन्ना जेडीएस
धारवाड़ प्रह्लाद जोशी बीजेपी विनोद असूती कांग्रेस
मैनपुरी डिंपल यादव सपा जयवीर सिंह बीजेपी
कन्नौज अखिलेश यादव सपा सुब्रत पाठक बीजेपी
खीरी उत्कर्ष वर्मा मधुर सपा अजय मिश्र टेनी बीजेपी
बारामूला अब्दुल राशिद शेख निर्दलीय उमर अब्दुल्ला एनसी
मुंबई नार्थ वर्षा एकनाथ कांग्रेस उज्जवल निकम बीजेपी
खदूर साहिब अमृतपाल सिंह निर्दलीय कुलबीर सिंह जीरा कांग्रेस
बाड़मेर उम्मेदराम बेनीवाल कांग्रेस रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय
पोरबंदर मनसुख मंडाविया बीजेपी ललित बसोया कांग्रेस
डायमंड हार्बर अभिषेक बनर्जी टीएमसी अभिजीत दास कांग्रेस
विदिशा शिवराज सिंह चौहान बीजेपी प्रतापभानु शर्मा कांग्रेस
हमीरपुर अनुराग ठाकुर बीजेपी सतपाल रायजादा कांग्रेस
सिरसा कुमारी शैलजा कांग्रेस अशोक तंवर बीजेपी
अरुणाचल पश्चिम किरेन रिजिजू बीजेपी नाबाम तुकी कांग्रेस
बारामती सुप्रिया सुले एनसीपी (SP) सुनेत्रा पवार एनसीपी
अमरावती बलवंत वानखेड़े कांग्रेस नवनीत राणा बीजेपी
गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) महेश शर्मा बीजेपी महेंद्र सिंह नागर सापा
छपरा राजीव प्रताप रूडी बीजेपी रोहिणी आचार्य राजद
जालौर लुंबाराम बीजेपी वैभव गहलोत कांग्रेस
गौरतलब है कि अब तक के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 542 सीटों में से 239 पर आगे है, जबकि कांग्रेस ने 99 पर बढ़त बना रखी है. इन रुझानों को देखें तो भाजपा को काफी नुकसान होता दिख रहा है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इसने अपने दम पर 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस 52 सीटों पर सिमट गई थी. उसे इस चुनाव में खासी बढ़त मिलने के संकेत मिल रहे हैं. अगर यही रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो लोकसभा में एनडीए पहले के मुकाबले कमजोर स्थिति में रहेगा, जबकि विपक्ष अब मजबूत भूमिका में दिख सकता है.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) पूर्ण बहुमत हासिल करता दिख रहा है. हालांकि एनडीए अब 292 सीटों पर आगे चल रही है. इसमें बीजेपी अकेले 240 सीटें हासिल करती दिख रही है. हालांकि उसकी सीटों में इस बार बड़ी कमी आई है. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी इंडिया गठबंधन ने उसे कड़ी टक्कर दी है. इंडिया ब्लॉक 233 सीटों पर आगे चल रहा है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें