0 0
Read Time:2 Minute, 17 Second

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और विराट कोहली की लड़ाई किसी से छिपी नहीं है। आईपीएल 2023 में आरसीबी और लखनऊ के मुकाबले के बाद दोनों खिलाड़ियों की भिड़ंत हो गई थी। अन्य खिलाड़ी को बीच बचाव करने के लिए आना पाड़ा था। इससे पहले 2013 में भी दोनों खिलाड़ियों की लड़ाई हुई थी। महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर के रिश्ते भी अच्छे नहीं बताए जाते।

गौतम गंभीर ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने रिश्तों को लेकर बात रखी। उनका कहना है कि विवाद या बहस मैदान के अंदर तक ही है। न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में दो वर्ल्ड कप जीत चुके गौतम गंभीर ने कहा, ‘एमएस धोनी और विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता एक जैसा है। अगर हमारे बीच कोई बहस होती है तो वह सिर्फ मैदान पर रहती है मैदान के बाहर नहीं। व्यक्तिगत कुछ भी नहीं है। वे मेरी तरह जीतना चाहते हैं।’

गौतम गंभीर ने कहा कि मेरी मैदान पर काफी लड़ाई हुई है। उनका मानना है कि मैदान की लड़ाई मैदान पर ही रहनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे क्रिकेट के मैदान पर कई झगड़े हुए हैं। ऐसा नहीं है कि मैं कभी नहीं लड़ा। मैंने हमेशा उन झगड़ों और तर्कों को क्रिकेट के मैदान पर ही रहने दिया है। बहस दो लोगों के बीच थी और इसे क्रिकेट के मैदान के भीतर रहना चाहिए, बाहर नहीं आना चाहिए। बहुत से लोगों ने बहुत सी बातें कही। बहुत से लोगों ने टीआरपी के लिए इंटरव्यू में मुझे सफाई देने को कहा। जो बात दो लोगों के बीच हुई है उसे सफाई देने की जरूरत नही है।’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें