0 0
Read Time:1 Minute, 25 Second

नोएडा/गाजियाबाद दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश के दो बड़े औद्योगिक शहरों नोएडा और गाजियाबाद में बाढ़ ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। साल भर नाले की तरह बहने वाली हिंडन नदी 48 साल बाद उफान पर है। इससे गाजियाबाद और नोएडा के कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं। लोगों को अपना घर छोड़कर भी जाना पड़ा है। ये सब हो ही रहा था कि बुधवार को फिर इलाके में बारिश हो गई। इससे हालात और खराब होने की स्थिति बनी है।

हिंडन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से आसपास के एरिया में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। कई घरों में पानी भर गया है। वहीं, सुतियाना गांव में ऐप बेस्ड कैब बुकिंग कंपनी के यार्ड में 4 से 5 फीट तक पानी भरने की वजह से करीब 300 से अधिक गाड़ियां डूब गई हैं। दूसरी ओर आसपास के खेत और फार्महाउसों में भी पानी भर गया है। जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें लगातार लोगों को डूब एरिया से निकालकर सुरक्षित जगह ले जा रही हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें