0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second

भोपाल मध्य प्रदेश में गर्मी ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ छतरपुर जिले का खजुराहो देश के तीसरा सबसे गर्म शहर रहा। प्रदेश के कुछ जिलों में लू भी चली। छिंदवाड़ा, बालाघाट और धार जिलों में तेज गर्मी के साथ लू का असर भी रहा। मौसम विभाग के अनुसार 16 जून तक प्रदेश का मौसम कुछ ऐसा ही बना रह सकता है। इसके बाद प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में प्री मानसून की गतिविधि शुरू होने का अनुमान है। कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज पानी भी गिर सकता है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 20 जून के बाद कभी भी मानसून प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। मंगलवार को भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश हुई। सागर में 9 मिलीमीटर दमोह में दो और सिवनी में 1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हो हुई। ग्वालियर, उमरिया, सतना, नरसिंहपुर में भी पानी गिरा।प्रमुख शहरों के तापमान की बात की जाए तो खजुराहो में 45.2, नौगांव में 43.2, दमोह में 43.5, रीवा में 42.6, सतना में 43.4, सीधी में 43.2, उमरिया में 42.7, ग्वालियर में 43, शिवपुरी में 43, भोपाल में 41.4, इंदौर में 39.6, जबलपुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। मंगलवार को प्रदेश की अधिकांश शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर ही दर्ज हुआ।

मौसम विभाग ने बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है। शहडोल, जबलपुर और नर्मदा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। वहीं, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, सागर, रीवा, सतना, छतरपुर, रायसेन, सीहोर और भोपाल जिलों में भी पानी गिरने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू भी चल सकती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें