0 0
Read Time:2 Minute, 13 Second

मेटल ने अपना जलवा दिखाया। बाजार में आज पावर, रियल्टी, पावर इंडेक्स 11 साल के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ

ट्रेजरी ईल्ड में हो रही बढ़ोत्तरी और मंद पड़ती इकोनॉमी ने बाजार पर अपना असर दिखाया। लेकिन दिन के कारोबार के दौरान यूरोपियन और अमेरिकन बाजारों में सुधार आता दिखा और क्रूड की कीमतें भी स्थिर होती दिखीं। जिसके चलते देश के ग्रोथ ओरिएंटेड सेक्टरों लेकिन निजी बैंकों और खपत वाले शेयरों में बिकवाली बनी रही।

निफ्टी ने आज डेली स्केल पर दोनों तरफ लॉन्गर शैडो के साथ एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया। ये इस बात का संकेत है कि बुल्स और बियर में खींच-तान हो रही है। निफ्टी को 17,850 -18,000 के जोन में जानें के लिए 17700 के ऊपर टिके रहना होगा। इसके लिए 17,600-17,580 के जोन में सपोर्ट नजर आ रहा है

कमजोर ओपनिंग के बाद निफ्टी अधिकतम रिकवरी के साथ  17,700 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में निफ्टी में 0.2 फीसदी की मामूली गिरावट देखने को मिली है। वहीं, बैंक निफ्टी 202 अंकों की गिरावट के साथ 37,743  के स्तर पर बंद हुआ है।

टेक्निकली इंडेक्स मिडिल बेलिंगर बैंड फॉर्मेशन के ऊपर चक्कर लगा रहा है। इसके साथ ही ये 50-SMA के ऊपर मूव कर रहा है। जो काउंटर में बुलिश पैटर्न का संकेत है। इसके Stochastic में भी index के लिए पॉजिटिव क्रॉसओवर देखने को मिला है। निफ्टी के लिए 17500 पर इमीडिएट सपोर्ट है। वहीं, 17,900/17,950 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें