डिजिटल भारत न्यूज़ । जबलपुर 21/11/2021
जबलपुर कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान डॉक्टर के साथ समाज के हर वर्ग में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है। इस दौरान लोगों को इलाज के लिए मदद पहुंचाने और सर्वहारा वर्ग को भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सभी ने एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया था। इन सभी लोगों को सम्मान और आदर देने के लिए डिजिटल भारत न्यूज़ , फ्लाई अबे फाउंडेशन एनजीओ के द्वारा से रियल हीरो अवार्ड फंक्शन का आयोजन किया गया था। 20 नवंबर को शहनाई गार्डन शताब्दी पुरम कॉलोनी उखरी में आयोजित किया गया। इस आयोजन में शिक्षा समाज सेवा एवं चिकित्सा तथा प्रशासनिक सेवा क्षेत्र से जुड़े उन समस्त लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने कोविड-19 संक्रमण काल में पीड़ित मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।और भूमिका का निर्माण किया है। डिजिटल भारत परिवार शानदार इवेंट आयोजनों के लिए पहचाना जाता है। उसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए रियल हीरो अवॉर्ड फंक्शन का शानदार आयोजन संपन्न हुआ मध्य क्षेत्र विधायक विनय सक्सेना की उपस्थिति में कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर दीप प्रज्वलन हुआ और इसके साथ ही शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
“पूज्य भागवताचार्य और महामंडलेश्वर हिमांगी सखी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगत बहादुर सिंह अन्नू, पूर्व एमआईसी सदस्य रत्नेश सोनकर, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रेड क्रॉस सोसाइटी मेंबर नीरज वर्मा सहित सामाजिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिनकी मौजूदगी में शानदार कार्यक्रम आरंभ हुआ। डिजिटल भारत एवं फ्लाई अवे फाउंडेशन एनजीओ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । चिकित्सा जगत की मशहूर हस्तियां सीएमएचओ रत्नेश कुररिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय मिश्रा की उपस्थिति कार्यक्रम में उल्लेखनीय रही। इस भव्य कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय विक्टोरिया एवं लेडी एलगिन हॉस्पिटल के समस्त डॉक्टर एवं स्टाफ का स्वागत सम्मान किया गया सम्मान कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डॉक्टर्स भी सम्मानित किए गए इस अवसर पर वह समस्त संस्थाएं जिन्होंने कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान निराश्रित को भोजन एवं कच्ची राशन सामग्री उपलब्ध कराई थी। मुश्किल की घड़ी में सभी का साथ देने वाली संस्था और संगठन के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डिजिटल भारत के डायरेक्टर प्रमोद पटेल का महत्वपूर्ण योगदान था आभार प्रदर्शन स्वप्निता राय चौकसे एवं लवली चौकसे ने किया ।