मध्यप्रदेश के 66 वां स्थापना दिवस जबलपुर जिले में जिला मुख्यालय से लेकर तहसील एवं जनपद मुख्यालयों पर समारोहपूर्वक मनाया गया। स्थापना दिवस का जिले का मुख्य समारोह यहॉं राईट टाउन स्थित मानस भवन में किया गया। जहाँ मुख्य अतिथि सांसद श्री राकेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश गान भी प्रस्तुत किया गया।
समारोह में एक जिला-एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत जबलपुर की मटर की मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग के लिये तैयार किये गये लोगो का लोकार्पण किया गया तथा जबलपुर से विदेशों को मटर के निर्यात के लिये फ्रोजन एग्रो इंडस्ट्रीज को एक्सपोर्ट लायसेंस प्रदान किया गया। मटर प्रसंस्करण इकाई की स्थापना के लिये दो उद्यमियों मनोज कुमार पटेल और अक्षय बजाज जैन को ऋण स्वीकृति पत्र भी समारोह में सौंपे गये।
समारोह में पूर्व राज्यमंत्री श्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू द्वारा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की थीम पर स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर आयोजित ऑनलाइन निबंध, वाद-विवाद, गायन, वादन एवं प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान भी समारोह में किया गया।
स्थापना दिवस पर मानस भवन में जिला स्तरीय समारोह में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया।
इसके साथ ही जबलपुर
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आज एक नवम्बर को सुबह जिले की विभिन्न शालाओं से प्रभात फेरी निकाली गई। इसके अलावा सुबह 7.30 बजे शहर के हृदय स्थल मालवीय चौक से राईट टाउन स्टेडियम तक दौड़ का आयोजन भी किया गया तथा सुबह 9 बजे ग्वारीघाट में पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट पर मध्यप्रदेश गौ-पालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद जी गिरी की अगुवाई में श्रमदान कर साफ-सफाई की गई।