जबलपुर 11 / 10 / 2022
डिजिटल भारत न्यूज़ एवं टेम्पटेशन इवेंट के तत्वाधान में शहनाई मैरिज गार्डन में आयोजित होने वाले स्वैग वाला गरबा के आयोजन का कल शाम भव्य समापन हो गया। त्रिदिवसीय चलने वाले इस गरबा महोत्सव में जबलपुर एवं अन्य शहरों से आने वाले प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जबलपुर शहर की जनता एवं कई बड़ी हस्तियों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के समापन पर माँ भवानी की आराधना आरती से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया इसके उपरांत प्रतिभागियों भक्ति गरबा गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी। इस मोके पर जगतगुरु स्वामी राघव देवाचार्य जी ,साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, साध्वी संपूर्णा दीदी , श्री पगला नंद स्वामी जी धूनी वाले बाबा के दरबार से , साध्वी शिरोमणि दीदी , श्रीमान संजय यादव जी , वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश शर्मा जी , अशोक रोहाणी, विजय चौकसे , जय यादव उपाध्यक्ष पिछड़ावर्ग, आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के संचालक प्रमोद पटेल ने बताया की उनकी टीम कार्यक्रम के तैयारियों किस प्रकार मौसम के व्यवधान के बीच महोत्सव को सफल बनाने में अपना योगदान किया। इस वर्ष शहर की भव्य सुंदर और विशेष साजसज्जा के लिए शहर की 51 दुर्गा पंडाल समितियों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के लिए गरबे के तीसरे दिन प्रतिभागियों को पुरस्कारों का वितरण किया गया रोशनी गुप्ता को बेस्ट स्माइल, विष्णु राय को बेस्ट स्टेप गरबा, तानी बेस्ट आईज,शिखा बेस्ट गरबा, ओजस्विनी चौधरी, मीनल रैकवार , ओजस्विनी चौधरी लक्षिता चौधरी को किड्स कैटेगरी , सौरभ पटेल, साक्षी तिवारी, प्रियांश शर्मा शिवेश अग्रवाल व हर्षिता प्यासी जैसे अन्य प्रतिभागियों को बहुत से पुरस्कार प्राप्त हुए इसके आलावा सभी प्रतिभागियों को विशेष उपहार भी दिए गए। आगे श्री प्रमोद जी ने बताया की किस प्रकार हमने प्रशासन की गाइड लाइन को मद्देनजर रखते हुए कार्यक्रम को किसी भी प्रकार की बाधा से परे रखते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया
सेल न्यूज संचालक विजय चौकसे जी, अभिषेक उद्यानी , प्रशांत मिश्रा , आशुतोष शुक्ला कार्यक्रम की रूपरेखा व्यवस्थाएं संभाली व लवली चौकसे पटेल ने शानदार मंच व कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में रसना बज फूड पार्टनर रहे एवं डिजिटल डैडी डिजिटल व सोशल मीडिया पार्टनर बने।
जबलपुर से आशुतोष शुक्ला की रिपोर्ट –