0 0
Read Time:4 Minute, 45 Second

मंडला । मंडला जिला वूशु संघ सचिव एवं कोच माया रजक ने बताया की 26 जून से 1 जुलाई तक श्री शिव क्षत्रपति स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बालेवाडी पुणे (पूना) में आयोजित 32 वी सीनियर राष्ट्रीय वूशु चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें मंडला जिले के 4 खिलाड़ी पूर्णिमा रजक, सुरभि श्रीवास, अंकिता मरावी और तुषार झरिया ने भाग लिया था। जिसमें सम्पूर्ण भारत से लगभग 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिल्ली, आंध्रप्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दादरा, और नगर हवेली, दमन और दीव, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख, लक्षद्वीप, भारतीय सेना,आई टीबीपीए, एएसएसबीए, वायु सेना, एआईपीएससीबी, एस एससीबी सेना टीमें ने भाग लिया था। मध्यप्रदेश के कुल 42 खिलाड़ी एवं टीम कोच एवं सेकेट्री सारिका गुप्ता विश्वामित्र अवार्डी इस स्पर्धा में भाग ली थी। इस चैम्पियनशिप में 100 आफीसर भाग लिए थे
इस चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश ने कुल 12 मैडल प्राप्त किये 3 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक, 3 कांस्य पदक जिसमें जिले की खिलाड़ी पूर्णिमा रजक ने दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए एवं मध्य प्रदेश ने ग्रुप इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त किया। सीनियर राष्ट्रीय स्पर्धा से ही आगामी नैशनल गेम्स हेतु खिलाड़ी और टीम्स क्वालीफाई करेंगे।

पूर्णिमा के वूशु खेल का सफरनामा -2011 झारखंड नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड मैडल
2012 (बिहार) पटना नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड मैडल
2013 मणिपुर नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड मेडल
2014 (छत्तीसगढ़) राजनांदगांव नेशनल गेम्स में 4 गोल्ड मेडल
2016 असम नैशनल गेम्स में 1 सिल्वर मेडल
2017 हरियाणा आल इंडिया युनिवर्सिटी नैशनल गेम्स में 1 गोल्ड मेडल
2018 असम नैशनल गेम्स में 1 गोल्ड मेडल
2018 चंडीगढ़ आल इंडिया युनिवर्सिटी नैशनल गेम्स में 1 गोल्ड मेडल
2019 जम्मू कश्मीर नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड मेडल
2021 (मप्र) भोपाल नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड 1 सिल्वर मेडल
2022 श्रीनगर कश्मीर नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड 1 सिल्वर मेडल
2023 (महाराष्ट्र) पुणे नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड 1 कांस्य पदक
2014 कलर टीबी के पापुलर शो इंडिया बनेगा मंच में प्रस्तुति
2 बार इंडिया कैम्प का हिस्सा भी रह चुकी हैं अमित शाह ग्रह मंत्री के सामने केवडिया गुजरात में आपने डेमो का प्रदर्शन किया है। इटारसी में आयोजित रजक समाज का प्रतिभा सम्मान में रजक रत्न अवार्ड से विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर सीताशरण शर्मा के द्वारा सम्मानित हो चुकी है। इन्दौर में आयोजित रजक समाज का प्रतिभा सम्मान मे संत श्री गाडगे महाराज अवार्ड से उत्तरप्रदेश के विधायक दिनेश चौधरी से सम्मानित हो चुकी है। सांई एकादमी भोपाल में प्रशिक्षण ले चुकी हैं। राज्य एकादमी टी टी नगर भोपाल में प्रशिक्षण ले चुकी हैं। पूर्णिमा को पदक प्राप्त करने पर सभी खेल प्रेमियों, और जिलेवासियों ने बधाइयाँ प्रेषित की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें