डिजिटल भारत l नरसिंहपुर जिले गोटेगांव समीपवर्ती ग्राम पिपरिया मवई स्थित शासकीय हाईस्कूल में अध्ययन रत छात्राएं सड़क छाप मजनू के कमैंट्स एवं शाला परिसर की बाहरी दीवारों पर लिखे हुए अश्लील शब्दों से हला कान परेशान होने के साथसाथ शिक्षक शिक्षकाए भी दीवारों पर लिखे हुए अश्लील शब्दों की वजह से शर्मिंदगी महसूस करने के साथसाथ विद्या के मंदिर का माहौल दूषित होने के कारण विद्यार्थियों पर इसका गलत प्रभाव पड रहा है प्राप्त जानकारी के मुताबिक शासकीय हाईस्कूल में विभिन्न ग्रामों की छात्रछात्राएं अध्ययन करने के लिए आते जाते हैं सड़क छाप दिल फेक मंजनुओ द्वारा छात्राओं के शाला में आते समय एवं शाला परिसर के गेट पर खड़े होकर अश्लील भाषाओं के शब्दों का प्रयोगकर छात्राओं को परेशान किया जाता है
असामाजिक तत्वों व मंजनुओ की हरकतों से परशान छात्राओं द्वारा अनेकों बार प्राचार्य से इसकी शिकायत करने के उपरांत कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं इन मंजनुओ की हरकतों को देखकर ऐसा लगता है जैसे इनके घर में माताएं बहने नहीं है इसी वजह से इनके द्वारा ऐसी ओछी हरकतें की जा रही हैं इतना ही नहीं शाला की छुट्टी होने के उपरांत शाम होते ही यहां पर शराब खोरी करने वाले शराबियों का जमावड़ा लग जाता है शराब पीने के उपरांत बॉटल सिगरेट अन्य सामग्री शाला परिसर में छोड़कर चले जाने के कारण संपूर्ण परिसर में गंदगी ही गंदगी नजर आती है असामाजिक तत्व की बढ़ती हरकतों से शिक्षक शिक्षिकाएं व शाला प्रबंधन समिति परेशान है छात्राओं एवं सामाजिक कार्यकर्ता अरविंदलोधी का कहना है
कि प्राचार्य एवं सरपंच से मांग की है कि मंजनुओ एवं असामाजिक तत्व के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें क्योंकि बोर्ड परीक्षाएं का समय नजदीक है अगर दिल फेक आशिक छात्राओं को ऐसे ही परेशान करते रहे तो उनकी पढ़ाई समय पर पूरी नहीं हो पाएगी विद्यार्थियों को भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों विभागीय उच्चाधिकारियों व पुलिस विभाग को ऐसे दिल फेक आशिकों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ शीघ्र कठोर दंडात्मक कार्यवाही कर छात्राओं को शाला आने जाने में होने वाली परेशानियों से निजात दिलाएं जाना न्यायोचित होगा l