डिजिटल भारत l गिरिजा शंकर शर्मा ने की कांग्रेस जॉइन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुचकर ली सदस्यता पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दिलवाई कांग्रेस की सदस्यता गिरिजा शंकर शर्मा के साथ ही टीकमगढ़ की खरगापुर विधानसभा से बीजेपी नेता हुए शामिल जिला पंचायत उपाध्यक्ष टीकमगढ़ व बीजेपी नेता श्याम रत्न भक्ति तिवारी और जिला पंचायत सदस्य मोहनी तिवारी भी हुई कांग्रेस में शामिल नर्मदापुरम सम्भाग में बीजेपी को बड़ा झटका गिरिजा शंकर शर्मा के साथ सैंकड़ो कार्यकर्ता हुए शामिल.
होशंगाबाद विधानसभा से दो बार के गिरिजा शंकर शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। संगठन में हो रही है उपेक्षा के चलते इस्तीफा दिया है। शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा है कि भाजपा में उपेक्षा हो रही थी, पार्टी उन्हें मौका नहीं दे रही। जिसके चलते हुए संगठन छोड़ रहे हैं। पूर्व विधायक शर्मा वर्तमान विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सीतासरन शर्मा के बड़े भाई हैं। वह दो बार नगर पालिका अध्यक्ष भी रह चुके हैं। चुनाव के पहले उनके संगठन को छोड़ने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
वर्ष 2018 में भी उन्होंने पार्टी से टिकट मांगा था। लेकिन टिकट नहीं मिलने से वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे।