0 0
Read Time:2 Minute, 4 Second

जबलपुर पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर तक वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल हुआ है। मंगलवार की शाम वंदे भारत ट्रेन जैसे ही जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। डीआरएम जबलपुर की टेक्निकल टीम ने अपने वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ ट्रेन का मुआयना किया है। ट्रेन के लोको पायलट से ट्रेन के बारे में अधिकारियों ने जानकारी ली है। इस ट्रेन की शुरुआत 27 जून से होगी।भोपाल से जबलपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने जा रही है। इस ट्रेन के चालू हो जाने से जबलपुर से भोपाल के बीच की दूरी मात्र 4 घंटे 30 मिनट में पूरी होगी। रेलवे के अधिकारीयों ने बताया कि ट्रेन को ट्रायल बेस पर भोपाल से जबलपुर लाया गया है। ट्रेन में लोको पायलट के अलावा तकनीकी विशेषज्ञ भी ट्रेन में आए हैं।

ट्रायल के दौरान लोको पायलट और तकनीकी विशेषज्ञ ने यात्रा के दौरान समस्याएं देखी है। उसे समय रहते सुधारा जाएगा। वंदे भारत ट्रेन का लंबे समय से जबलपुर के लोग इंतजार कर रहे हैं। 16 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन जबलपुर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच तीन स्टॉपेज होगा। जबलपुर से छूटने के बाद नरसिंहपुर, पिपरिया और इटारसी के बाद रानी कमलापति पहुंचेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें