0 0
Read Time:1 Minute, 28 Second

बुरहानपुर । शहर की लोहा मंडी घनी बस्ती के बीचों-बीच चल रही कपड़ा मिल हनुमान साइजिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। भीषण आग लगने के कारण कपड़ा फैक्ट्री में रखा पूरा माल जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयावह थी कि इसकी लपटें रहवासी इलाकों की ओर पहुंचने लगी। घबराए लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन मौके पर भारी भीड़ होने की वजह से दमकल विभाग को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दमकल वाहनों को आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत का सामना करना पड़ा।

आग के विकराल रूप का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि करीब एक दर्जन से ज्यादा दमकल वाहन दो घंटे तक आग बुझाने में लगे थे। लोगों का कहना है कि कपड़ा फैक्ट्री के मालिक की लापरवाही और नगर निगम की लेटलतीफी के कारण ही आग ने भीषण रूप लिया है। आग की लपटें दो किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थीं। इस दौरान लपटों से निकलने वाले धुएं के घरों में पहुंचने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आसपास रहने वाले लोग सड़कों पर निकल आए थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें