0
0
Read Time:1 Minute, 22 Second
जबलपुर । मध्यप्रदेश में अपराध कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा प्रोग्राम शुरू किया है। ऑपरेशन शिकंजा के तहत जबलपुर में गांजा बेचने वाली गैंग पर कार्रवाई की गई। जिसके तहत जबलपुर पुलिस ने चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 25 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह जबलपुर में किसे माल सप्लाई करने आया था।
माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि साई स्वीट्स दुकान के पीछे चार लोग बैग और सूटकेस लिए संदिग्ध हालत में खड़े हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर चार युवक बैग और सूटकेस लिए खड़े हुए थे। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।