डिजिटल भारत I क्राईम ब्राचं एवं गढा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा द्वारा चल रहे आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, एवं नगर पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा की टीम द्वारा क्रिकेट का सट्टा लिखते हुये 4 आरोपियों को रंगे हाथ पकडते हुये 4490 रूपये जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी ने बताया कि आज दिनंाक 25-9-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दानव बाबा सैनिक सोसायटी के पास दिव्या होम्स ड्यूप्लैक्स मे 3-4 लोग चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच दिल्ली कैपिटल्स वर्सिस राजस्थान रॉयल्स पर रूपयों का दांव लगवाकर किकेट का सट्टा खिलाते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं, सूचना पर क्राईम ब्राच एवं थाना गढा पुलिस के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां पर 4 व्यक्ति टीव्ही पर किकेट मैच देखते ुहये मोबाईल पर बातचीत क्रिकेट का सट्टा खिलाते मिले, नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम सचिन ठाकुर उम्र 31 वर्ष निवासी गौतम जी की मढिया गढा, परवेज शाह उम्र 34 वर्ष निवासी मुजावर मोहल्ला गढा, उमेश पटेल उम्र 39 वर्ष निवासी शाही नाका गढा, अम्बिका गौर उम्र 32 वर्ष निवासी दिव्या होम्स दानवबाबा मंदिर के पास बताये जिनके कब्जे से नगद 4490 रूपये, एलजी कम्पनी की टीव्ही, सैटअप बॉक्स, 2 रिमोट 5 कीपैड एवं 4 टच स्क्रीन मोबाईल एवं डायरी जिसमे लाखों का हिसाब किताब लेख है, जप्त करते हुये चारों आरोपियो के विरूद्ध थाना गढ़ा में धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका – किकेट का सट्टा खिलाते हुये आरोपियों को रंगे हाथ पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश, महेन्द्र पटेल, राकेश बहादुर, आरक्षक आरक्षक खुमान सिंह, शैलेन्द्र कौरव थाना गढा के उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते आरक्षक निकेश, अरूण, आशीष की सराहनीय भूमिका रही।