0 0
Read Time:2 Minute, 27 Second

डिजिटल भारत । भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप मुकबला बेनतीजा रहा. भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन बारिश के चलते पाकिस्तानी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. पल्लेकेल में खेले गए इस महामुकाबले में ईशान किशन और हार्दिक पंड्या का जलवा देखने को मिला.

एशिया कप 2023 में 2 सितंबर (शनिवार) को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए महामुकबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया. पल्लेकेल में हुए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन लगातार बारिश के चलते पाकिस्तानी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. नतीजतन दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले. भारत अपना आखिरी ग्रुप मैच 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेलेगा.

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और हार्दिक पंड्या का जलवा देखने को मिला. हार्दिक पंड्या ने 90 गेंदों पर 87 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं ईशान किशन के बल्ले से 82 रन निकले. ईशान ने 81 गेंदों का सामना किया और 9 चौके के अलावा दो छक्का लगाया.

ईशान-हार्दिक ने तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड

ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की. यह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में भारत की ओर से पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही. हार्दिक-ईशान ने राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. द्रविड़-कैफ की जोड़ी ने साल 2005 में कानपुर वनडे में पांचवें विकेट के लिए 135 रन जोड़े थे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें