जबलपुर । मानसून आने के बाद पूरे मध्यप्रदेश में जमकर बारिश हुई है। और आस पास के क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण बरगी डैम में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। बढ़े हुए पानी की निकासी करने के लिए डैम प्रबंधन ने बरगी डैम के पांच गेटों को खोलने का निर्णय लिया है।
रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी डैम के गेटों को बुधवार की शाम 6 बजे खोला गया है। डैम के 5 गेटों को करीब 0.80 मीटर तक खोला गया है। इन गेटों से 530 क्यूबिक यानी 18717 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस डैम का वाटर लेवल 418.45 मीटर है। डैम से पानी छोड़ने के पहले डैम प्रबंधन ने नर्मदा नदी के निचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया था। डैम के पांच गेटों को खोलने के बाद नर्मदा नदी के सभी घाटों का जलस्तर चार से छह फीट बढ़ गया है। डैम प्रबंधन ने लोगों को नदी के घाटों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।