जबलपुर । मध्यप्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। इसके बाद जबलपुर में बरगी डैम का गेट खोलने का फैसला किया गया है। मंगलवार को शाम चार बजे बरगी डैम के पांच गेट खोले जाएंगे। इसे लेकर बांध प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना के अधिकारियों ने बरगी डैम के जल स्तर के मेंटेन करने के लिए यह फैसला लिया है। डैम के 21 में से पांच गेट खोले जाएंगे। इनसे प्रति सेकेंड 325 घन मीटर पानी की निकासी की जाएगी ।
बरगी बांध परियोजना प्रशासन ने गेट को खोले जाने की संभावनाओं के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है। साथ ही निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने का आग्रह किया है। मुख्य अभियंता डी एल वर्मा ने बताया कि बरगी जलाशय के 14 हजार 556 वर्ग किलोमीटर के जलग्रहण क्षेत्र में पिछले चार दिनों में 42.38 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इससे जलस्तर 17 जुलाई की दोपहर 12 बजे 417.95 मीटर तक पहुंच गया है।
