0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

जबलपुर । रेल प्रशासन ने बढ़ती हुई गर्मी और अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने सहित यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

जिससे बाद गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 जून तक और गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून तक अपने निर्धारित दिन और समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।

गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 जून तक प्रति शनिवार को सिकंदराबाद स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 05.10 बजे इटारसी 06.20 बजे पिपरिया, 09.00 बजे जबलपुर, 10.30 बजे कटनी, 12.25 बजे सतना, 14.20 बजे मानिकपुर होते हुए 23.15 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर स्टेशन से 14.00 बजे प्रस्थान कर, मानिकपुर 22.40 बजे,अगले दिन अगले दिन 00.15 बजे सतना, 02.20 बजे कटनी, 04.00 बजे जबलपुर, 06.08 बजे पिपरिया, 07.50 बजे इटारसी पहुँचकर, 08.00 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 23.50 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कंपोजीशन– इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय-सह-तृतीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआर सहित कुल-24 डिब्बे रहेंगे।

गाड़ी के हाल्ट– रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में काजीपेट, पेड्डापल्ली, बेलमपल्ली, सिरपुरकागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें