जबलपुर– मुस्लिम लीगल एड एण्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा अध्यक्ष एड.शबाब खान की अध्यक्षता में ईद मिलन समारोह का आयोजन कर देश की सांस्कृतिक धरोहर कौमी एकता को मजबूती प्रदान करने तथा सर्व धर्म सद्भाव का पैगाम मुल्क के लोगों को दिया गया।
कार्यक्रम में शबाब खान एवं रिजवान खान ने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि जिस तरह से पूरे देश भर में हालात देखने को मिल रहे हैं इससे बहुत बेहतर हमारे देश की व्यवस्था है। यहां सभी धर्म जाति के लोग एक साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं। दुर्गापूजा, होली, ईद या क्रिसमस भारत की साझी संस्कृति का हिस्सा रही हैं।
सचिव फिरोज अंसारी ने बताया कि रमजान का पूरा महीना त्याग और तपस्या का रहा है ईद आपसी भाईचारे का पवित्र पर्व है। हमारा देश विभिन्नताओं में एकता का देश है। हम सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग एक साथ मिलजुल कर सभी पर्व त्यौहार मनाते हैं ताकि हमारी एकजुटता और आपसी भाईचारा बना रहे।
कार्यक्रम मे मौलाना मोहम्मद मुशाहिद रजा सिद्दीकी, वरिष्ठ अधिवक्ता इम्तियाज हुसैन, रामदास शर्मा,विवेक अवस्थी, पार्षद प्रमोद पटेल, अहादुउल्ला उस्मानी, राशिद सोहेल सिद्दीकी,अखिलेश चौबे, मनीष मिश्रा, ज्योति राय, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, शेख अजीम, मुशर्रफ शहरयार,शफी खान,रहीस खान, मो रहीस, मोहतिसिम खान मोनू, अल्तमस सहित बड़ी तादाद में अधिवक्तागण एवं पत्रकार उपस्थित थे।
Read Time:2 Minute, 10 Second