नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर बिनोद के कई मीम्स बने और दोस्त-यार आपस में एक-दूसरे को यही कहकर बुलाने लगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया में भी एक बिनोद है। जी हां! और इस बिनोद ने अब वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेल लिया है। बिलकुल ठीक पहचाना आपने! यहां बात मुकेश कुमार की हो रही है। बेहद कम लोग जानते हैं कि उन्हें टीममेट्स बिनोद कहते हैं।
विंडीज ने दूसरे दिन का अंत एक विकेट पर 86 रन बनाकर किया था। दूसरे दिन नाबाद लौटे क्रिक मैकेंजी ने तीसरे दिन के चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर एक रन लेकर टीम का स्कोर 100 रन किया। इसी बीच 51वें ओवर में पहली बार स्पिन अटैक के रूप में मोर्च पर अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को लगाया गया। अश्विन इस ओवर में कुछ खास प्रभाव तो नहीं छोड़ सके लेकिन करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अगले ओवर में मैकेंजी को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराकर विंडीज की रफ्तार पर ब्रेक जरूर लगा दिया।