
जबलपुर नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव के निर्देशन में शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अवैध अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई की गई। इस अभियान में नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने प्रमुख चौराहों और व्यस्त मार्गों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
नौदरा से तीन पत्ती, ब्लूम चौक, छोटी लाइन फाटक, गोरखपुर मार्केट, बिरमानी पेट्रोलपंप, सदर मेन रोड और पेटी नाका जैसे प्रमुख स्थानों पर अतिक्रमण हटाया गया। दुकानदारों और अन्य अतिक्रमणकर्ताओं को माइक के माध्यम से चेतावनी दी गई कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें। बरोंदा तिराहा, कुषनेर तिराहा, गोसलपुर तिराहा, गोसलपुर रेलवे क्रॉसिंग, बरगी तिराहा, खजरी खिरिया बायपास और कटंगी बायपास जैसे ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया गया और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गति अवरोधक, रम्बल स्ट्रीट, ब्लिंकर्स और लाइट लगाने की सिफारिश की गई।
कार्यवाही के समय दल प्रभारी जय प्रवीण, अंकित पारस, अभिषेक समुद्रे, वीरेंद्र मिश्रा, बृजकिशोर तिवारी, विनय चौबे, राम मूर्ति, पी रामा राव, रेड जॉन प्रभारी लक्ष्मण कोरी, नदीम अहमद, दुर्गा राव और सहायक दल प्रभारी आरिफ अहमद, शुभम खरे के साथ ट्रैफिक डी.एस.पी. संतोष शुक्ला, ट्रैफिक सूबेदार राहुल सिंह ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
निगमायुक्त प्रीति यादव ने कहा कि:
“शहर को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक है। यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी, ताकि नागरिकों को सुगम यातायात और स्वच्छ वातावरण मिल सके।”
नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव ने इस अभियान की निगरानी की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए निरंतर प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि शहरवासियों को सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था मिल सके।
Average Rating