डिजिटल भारत : जिले के लांजी क्षेत्र में आज सोमवार की सुबह एक भयंकर मुठभेड़ में तीन नक्सलियों की मौत हो गई। उधर पुलिस के जवान सुरक्षित हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के लांजी क्षेत्र के वारी डेम के पास कड़ला के जंगल में देर रात नक्सलियों के मूवमेंट की जानकारी हाक फोर्स ( नक्सलियों से निपटने के लिए बनाई गई पुलिस की विशेष सशस्त्र टीम ) को लगी थी। अलसुबह से ही हाक फोर्स के जवानों ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी थी। जैसे ही नक्सलियों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इधर हाकफोर्स ने भी मोर्चा खोलकर जवाबी फायरिंग आरंभ कर दी।सुबह 7 बजे शुरू हुई फायरिंग करीब एक घंटे चली। नक्सलियों के पास भी एके 47 सरीखे आधुनिक हथियार थे। लेकिन हाक फोर्स के जवानों ने करारा जवाब दिया और तीन नक्सलियों को मार गिराया जिसमें महिलायें भी शामिल हैं। तीनों नक्सलियों की बाडी मिल चुकी है। इधर हाक फोर्स के सभी जवान सुरक्षित हैं। नक्सलियों के पास आधुनिकतम हथियार आदि बरामद हुये हैं।
आईजी संजय सिंह एवं एसपी सौरभ कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई होना बताया गया है। पुलिस अधिकारी अभी जंगल में ही हैं। एडीजी इंटेलीजेंस आदर्श कटियार ने इस की पुष्टि की है।