मुंबई । अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ‘ओह माय गॉड 2’ को हल्के में लेने की भूल मत करना। ‘गदर 2’ की सुनामी के बावजूद ‘ओह माय गॉड 2’ ने दूसरे दिन उम्मीद से बेहतर परफॉर्म किया है। इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 49 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस को अक्षय कुमार की फिल्म पसंद आ रही है। खैर, ‘गदर 2’ की तुलना में ‘ओह माय गॉड 2’ के रिव्यू ज्यादा शानदार आए थे। ऑडियंस से लेकर समीक्षकों ने इसके कंटेंट की जमकर तारीफ की थी। यही वजह है कि वर्ड ऑफ माउथ से इसके बिजनेस में उछाल आ रहा है।
अक्षय कुमार की आखिरी फिल्म ‘सेल्फी’ थी, जिसे 2.55 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी और करीब 17 करोड़ रुपये का लाइफ टाइम बिजनेस किया था। इससे पहले वह ‘रामसेतु’ में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 15.25 करोड़ रुपए से खाता खोला था और ओवरऑल 74 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। पिछली राखी पर रिलीज हुई ‘रक्षा बंधन’ को 8.20 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी और कुल कलेक्शन 45 करोड़ रुपये था। इस लिहाज से अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों का हाल काफी निराशाजनक रहा था। अब ओएमजी 2 से फैंस को उम्मीदें हैं। बाजार पंडितों का तो कहना है कि ओह माय गॉड 2 देर सवेर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।