नई दिल्ली । भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में हार मिली। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम 150 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। बल्लेबाजी के लिए धीमी पिच पर भारत के युवा धुरंधर रन बनाने के लिए जूझते दिखे। एक समय भारत की जीत साफ दिख रही थी। लेकिन अंत में वेस्टइंडीज ने बाजी मार ली। हालांकि एक मैच से भारत की युवा ब्रिगेट को जज करना सही नहीं होगा। इस टीम में चैंपियन बनने का दम है। चलिए हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों हैं।
भारतीय टीम के खिलाड़ी भले ही युवा हैं लेकिन उनके पास हर परिस्थिति का अनुभव है। इसकी सबसे बड़ी वजह आईपीएल है। यहां उन्हें वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है। दबाव और आखिरी ओवर तक जाने वाले मुकाबले आईपीएल में कहीं ज्यादा होते हैं। इसकी वजह से भारत के युवा खिलाड़ियों के पास कम उम्र में ही काफी अनुभव है।युवा भारतीय बल्लेबाज बेखौफ होकर खेलने में भरोसा रखते हैं। कई बार इसकी वजह से विकेट जरूरत गिरते हैं लेकिन ज्यादा मौकों पर यह विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल देता है।