मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर और टाटा के बीच जल्द ही सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। इसे लेकर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से रेल मंत्रालय को प्रस्ताव दिया गया है। यह ट्रेन मात्र 11 घंटे में अपना सफर तय करेगी। पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार मुजफ्फरपुर-टाटा एक्सप्रेस का प्रस्तावित समय शाम 7.50 मिनट में प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह सात बजे टाटानगर पहुंचेगी। जबकि टाटानगर से यह ट्रेन शाम 6 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह पांच बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
मंदिर में सावन के प्रत्येक रविवार की शाम से सोमवार की दोपहर तक गर्भगृह से मंदिर के मुख्य द्वार तक अरघा लगाया जायेगा। इसकी व्यवस्था गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति खुद करेगी। मुख्य द्वार के पास एक बड़ा एलइडी स्क्रीन रहेगा, जिसके जरिये भक्त गर्भ गृह में स्थित बाबा का दर्शन कर पायेंगे। मंदिर प्रबंधन ने सावन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। मंदिर के अंदर बैरिकेडिंग को दुरुस्त किया जा रहा है। सीसीटीवी से पूरे मंदिर परिसर पर नजर रखी जाये, इसकी भी व्यवस्था हो रही है। मंदिर प्रबंधन की ओर से बार-बार अपील की जा रही है कि जेवर पहनकर मंदिर में ना आए। वहीं अगर कावड़िया रविवार की सुबह जल लेकर मुजफ्फरपुर पहुंच जा रहे हैं तो वह सीधे शिवलिंग पर जल अर्पण कर सकते हैं.अरघा रविवार की देर शाम से सोमवार की दोपहर तक लगा रहेगा।