नाबालिक बच्ची के साथ हुए बलात्कार की घटना के विरोध जन सशक्तिकरण संस्थान का प्रदर्शन

डिजिटल भारत l जबलपुर में आज गोरखपुर अवतार काम्प्लेक्स से विगत दिनों शहपुरा थाना क्षेत्र में नाबालिक बच्ची के साथ हुए बलात्कार की घटना के विरोध में प्रयास जन सशक्तिकरण संस्थान के द्वारा छोटी-छोटी बच्चियों एवं महिलाओं के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया, यह कैंडल मार्च अवतार कांप्लेक्स से निकल कर विभिन्न मार्गों के उपरांत गोरखपुर बाजार में संपन्न हुआ, इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों एवं महिलाओं के द्वारा पुलिस विरोधी नारे एवं जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे ,वही प्रयास जन शसक्तीकरण संस्थान के पदाधिकारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शहपुरा में जो बच्ची के साथ बलात्कार की घटना हुई है

,उसके विरोध में एवं पूरे मध्यप्रदेश में छोटी छोटी बच्चियों के साथ आए दिन कोई न कोई इस प्रकार की घटना दुर्घटना हो रही हैं, जिस पर शासन के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा है ,वहीं संस्था के विधि प्रकोष्ठ एडवोकेट रवि सिन्हा जी एवं विधि प्रकोष्ठ एडवोकेट सुनंदा केसरवानी के, राष्ट्रीय अध्यक्ष रानू शर्मा एवं राष्ट्रीय सचिव श्यामा सिन्हा जी ने कहा कि यदि शीघ्र महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश नहीं लगाया तो प्रयास जन शासक्तिकरण संस्थान के द्वारा उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा, इस अवसर पर संस्थान की सभी महिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे
