0 0
Read Time:1 Minute, 16 Second

दिल्ली से लेकर हिमाचल प्रदेश, पंजाब से लेकर जम्मू-कश्मीर तक बारिश का दौर जारी है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। भूस्खलन एवं वर्षा के बाद विभिन्न घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली तथा अन्य स्थानों के लोगों द्वारा जलमग्न सड़कों पर वाहन तैरते नजर आए। हिमाचल प्रदेश में स्थिति बहुत बिगड़ गई है। राज्य में पिछले 36 घंटों में चौदह बड़े भूस्खलन और अचानक बाढ़ की 13 घटनाओं की सूचना मिली है। वहीं, 700 से अधिक सड़कें बंद कर दी गई हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, रविवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे में दिल्ली में जहां 153 मिमी बारिश हुई, वहीं हरियाणा के चंडीगढ़ और अंबाला में क्रमशः 322.2 मिमी और 224.1 मिली मीटर रिकॉर्ड बारिश हुई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें