0 0
Read Time:3 Minute, 52 Second

डिजिटल भारत I दिल्ली जल संकट दिन- प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वहीं अब इस बीच दिल्ली की जलमंत्री आतिशी मार्लेना ने आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा और आरोप लगाया कि दिल्ली की पानी की व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश की जा रही है|
दिल्ली प्यासी है, जनता बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही है. भीषण गर्मी में प्यासी जनता सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है. जलसंकट पर सियासी पारा भी गर्म हैं. बीजेपी का कहना है कि दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण जल संकट है, वहीं आम आदमी पार्टी कह रही है कि पानी की व्यवस्था को लेकर साजिश रची जा रही है.
जल मंत्री अतिशी ने कहा, ‘अभी दिल्ली में गंभीर हीटवेव भी चल रही है और पानी की कमी भी हो रही है। इस सब के दौरान ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग पानी की पाइपलाइन तोड़ कर इस पानी की कमी को और बदतर बनाने का षड्यंत्र रच रहे हैं। कल साउथ दिल्ली की सप्लाई पाइप लाइन में बहुत बड़ा लीकेज हुआ। जब हमारी टीम को पता चला तो रिपेयर के लिए टीम भेजी गई तो वहां यह पाया गया कि बहुत बड़े-बड़े बोल्ट को काट कर छेद किया गया है। मैंने इसी संदर्भ में आज पुलिस कमिश्नर को लिखा है कि हमारी मुख्य पाइप लाइन को पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जाए।’
साउथ दिल्ली में 25 फीसदी कम पहुंचा पानी
उन्होंने कहा, ‘यह पानी की पाइपलाइन रिपेयर करने में दिल्ली जल बोर्ड को 6 घंटे लगे. शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक रिपेयर चला. इस दौरान साउथ दिल्ली की पानी की सप्लाई को बंद करना पड़ा. इसका नतीजा है कि तकरीबन 25 फीसदी कम पानी आज साउथ दिल्ली पहुंचा. यह कौन लोग हैं जो दिल्ली की पानी की व्यवस्था बिगाड़ने का षड्यंत्र कर रहे हैं?
दिल्ली सरकार में मंत्री व आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘कुछ दिनों पहले कुछ वीडियो को कुछ खास तरह के लोगों ने वायरल किया कि दिल्ली में बहुत लीकेज हो रही है। मुझे नहीं लगता कि वह लीकेज प्राकृतिक है, मुझे लगता है कुछ लोग जानबुझकर लीकेज कर रहे हैं। कल दक्षिण दिल्ली में पाइप को बांधने वाले नट-बोल्ट कटे हुए मिले, वह किसने काटे? उसकी वजह से आज पूरे दक्षिण दिल्ली में पानी नहीं आया। मैं जनता से निवेदन करूंगा कि वे इसपर निगरानी रखें क्योंकि कुछ लोग इन पाइपलाइनों को तोड़ने का षड्यंत्र कर रहे हैं।’
दिल्ली में कहां-कहां पानी संकट?
दिल्ली में मुनिरका, वसंत कुंज, मीठापुर, किराड़ी, संगम विहार, छतरपुर, बलजीत नगर, संजय कैंप, गीता कॉलोनी, रोहिणी, बेगमपुर, वसंत कुंज, इंद्र एन्क्लेव, सराय रोहिल्ला, मानकपुरा, डोलीवालान, प्रभात रोड, रैगरपुरा, बीडनपुरा, देवनगर, बापा नगर और बलजीत नगर में पानी का संकट है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें