डिजिटल भारत l पनागर नगर में शुरू होगी दीनदयाल रसोई योजना, कम दाम में मिलेगा भरपेट भोजन पनागर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज प्रदेश के नगरीय, उपनगरीय क्षेत्रों में 38505 पट्टे वितरित कर नई सौगात प्रदान की है, इसी क्रम में पनागर नगर पालिका परिषद में आज क्षेत्रीय विधायक सुशील इंदु तिवारी जी के विशेष सहयोग के चलते बस स्टैंड प्रांगण में दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ किये जाने साथ ही 38 पट्टों का वितरण नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप पटेल, नगर मंडल संयोजक आनंद जैन “मिंन्चू भैया”,नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर जैन सहित अन्य क्षेत्रीयजनो की उपस्थिति में मुख्यमंत्री द्वारा किये गए लाइव प्रसारण सुना और कार्यक्रम के दौरान उपस्थित हितग्राहियों को पट्टे सौंपे गए। साथ ही शीघ्र ही बस स्टैंड परिसर पर दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत होने जा रही है,जिससे लोगों को 5 रु में भरपेट भोजन का लाभ उठा सकेंगे। जिसके लिए क्षेत्रीयनजो ने विधायक को धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष गोवर्धन खेतपाल,पार्षद दीपांशु नामदेव, रश्मि विश्वकर्मा, मुकेश गोंटिया ,सीएमओ आशीष शर्मा, सुरेश पटेल, अब्बास मंसूरी, दिलीप पटेल, गुड्डू गोंटिया, जागेश्वर शर्मा, संतोष सैनी, राजकुमार वंशकार, यशपाल केवट,पवन पटेल, छकौड़ी रजक, अमिताभ साहू, देवेंद्र कुशवाहा, सौरभ साहू, प्रहलाद कुशवाहा, रामसफुल नामदेव, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, राजा जैन सहित नगर पालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारी सहित हितग्राही उपस्थित रहे।
Read Time:2 Minute, 22 Second