DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

मांगें पूरी हुईं तो ब्लैक-सी अनाज समझौते पर वापस लौटेगा रूस

0 0
Read Time:2 Minute, 32 Second

रूस । रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीन पुतिन ने कहा है कि यदि उनकी मांगें पूरी हुईं और मास्को के हित सु​रक्षित रहेंगे तो रूस वापस ब्लैक सी अनाज समझौते में वापस लौट सकता है। पुतिन ने यह बात तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ टेलिफोन पर बातचीत में कही। तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने पुतिन से अनाज समझौते पर अनाज समझौते के मुद्दे पर चर्चा की थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेताओं ने बुधवार को समझौते से रूस के पीछे हटने पर चर्चा की, जिसका उद्देश्य काला सागर बंदरगाहों से यूक्रेनी अनाज और रूसी भोजन और उर्वरकों के निर्यात को सुविधाजनक बनाना था। क्रेमलिन के अनुसार, पुतिन ने एर्दोगन से कहा कि अनाज सौदे के रूसी हिस्से के कार्यान्वयन के बिना समझौते का विस्तार अर्थहीन है। उन्होंने दोहराया कि समझौते में ‘जैसे ही पश्चिम अपने सभी दायित्वों को पूरा करेगा’, तो रूस इस समझौते में वापस आ जाएगा। दोनों नेताओं ने इस मुद्दे पर दूसरे विकल्पों पर भी बातचीत की, जिससे कि जरूरतमंद देशों को रूसी अनाज की सप्लाई की जा सके।

विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के उप कार्यकारी निदेशक कार्ल एस ने कहा, ‘अब हमें अनाज के लिए किसी और देश से मदद लेनी होगी। हम नहीं जानते कि बाजार की क्या स्थिति रहती है लेकिन खाद्य पदार्थ की कीमतों में वृद्धि होगी।’ डब्ल्यूएफपी ने मंगलवार को बजट में कटौती का हवाला देते हुए जॉर्डन में दो शिविरों में रह रहे 1,20,000 सीरियाई शरणार्थियों के लिए हर माह दी जाने वाली नकद सहायता राशि को कम करना शुरू कर दिया, जिससे शरणार्थी और जॉर्डन के अधिकारी परेशान हैं। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

तेज रफ्तार ने छीनी जिंदगी, लोडिंग ऑटो की टक्कर से बाइक सवार की गई जान

0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

जबलपुर मध्यप्रदेश में बेकाबू वाहन और तेज रफ्तार कई लोगों की जान की वजह बनते जा रहे है। जबलपुर शहर में बेकाबू गति से ऑटो चला रहे चालकों के द्वारा लगातार लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। कभी-कभी यह हादसा इतना दर्दनाक हो जाता है कि, एक्सीडेंट में किसी की जान भी चली जाती है। वही अगर मरने वाला युवा हो तो परिवार भी ता उम्र गमजदा रहता है। ऐसा ही एक भीषण रोड एक्सीडेंट शहर में हुआ जिसमें जवान युवक की मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

एक युवा युवक की दर्दनाक मौत से दुखों का पहाड़ शहर में रहने वाले एक परिवार पर टूट पड़ा है। जवान बेटे की मौत के बाद से ही परिवार में गमगीन माहौल बना हुआ है। रोड एक्सीडेंट में घायल हुए युवक को डॉक्टरों ने बहुत बचाने की कोशिश की लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।र्दनाक हादसा उस समय हुआ जब तय्यब अली नाम का युवक पेट्रोल पंप के पास से गुजर गढ़ा की तरफ जा रहा था। युवक और उसके दोस्त दो बाइक में सवार थे। गढ़ा की तरफ जाने के दौरान पीछे से अचानक आए एक लोडिंग ऑटो ने एक मोटरसाइकिल को ऐसी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों युवक उछलकर डिवाइडर से टकराकर जमीन पर आ गिरे। तीनों ही साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ज्ञानवापी सर्वे पर अब सुप्रीम लड़ाई की तैयारी

0 0
Read Time:2 Minute, 17 Second

वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में उठाए जाने की तैयारी की जा रही है। जिला जज अजय कुमार विश्वेश की अदालत ने ज्ञानवापी परिसर के विवादित हिस्से को छोड़कर बाकी भाग के एसआई सर्वे का आदेश दिया था। जिला जज के आदेश के बाद 24 जुलाई को ज्ञानवापी परिसर का सर्वे शुरू हुआ। सुबह 7:00 बजे से सर्वे का काम शुरू कराया गया। मस्जिद कमेटी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद सुबह करीब 11:15 बजे सर्वे के आदेश पर रोक लगा दी। मामले को हाईकोर्ट भेज दिया गया। मुस्लिम के पक्ष ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की। याचिका पर सुनवाई के बाद 27 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले में बड़ा फैसला देते हुए एएसआई को सर्वे की इजाजत दे दी।

मुस्लिम पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारियों के बीच हिंदू पक्ष की ओर से भी अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। हिंदू पक्ष सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर करने की तैयारी कर रहा है। कैविएट याचिका दायर कर हिंदू पक्ष सुप्रीम कोर्ट से अपील करेगा कि मामले में किसी प्रकार की सुनवाई के क्रम में उनके पक्ष को भी सुना जाए। बिना उनके पक्ष को किसी प्रकार का आदेश नहीं पारित किया जाए। हिंदू पक्ष का कहना है कि मुस्लिम पक्ष अगर सुप्रीम कोर्ट जाता है तो वहां हमारा पक्ष भी सुना जाना चाहिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मध्यप्रदेश में बीजेपी का चेहरा होगा

0 0
Read Time:2 Minute, 18 Second

सागर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सागर जिले के बिना में विधानसभा सम्मेलन में हिस्सा लिया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। विजयवर्गीय ने बता दिया है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी का चेहरा कौन होगा। उन्होंने इसके लिए किसी नेता का नाम नहीं लिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी में कमल का फूल पार्टी का चेहरा होता है।

चेहरा को लेकर इसलिए कांग्रेस सवाल उठा रही है कि बीजेपी ने आधिकारिक रूप से अभी तक घोषणा नहीं की है। अधिकांश नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मांग रहे हैं। यहां तक कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पीएम मोदी पर भरोसा करने की अपील एमपी के वोटरों से की है। ऐसे में यह सवाल बार-बार उठता है कि एमपी में बीजेपी का चेहरा कौन होगा। कैलाश विजयवर्गीय के बयान से यह बहुत हद तक साफ हो गया है कि चेहरा को लेकर बीजेपी में संस्पेंस बरकार है।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा जरूर दिया था लेकिन उसकी सरकारों ने गरीबी हटाने के लिए कुछ नहीं किया। बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकारें देश-प्रदेश के हित में अच्छा काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के 18 वर्ष गरीब कल्याण को ही समर्पित रहे हैं। गरीबों के जीवन में बदलाव लाने वाली ये योजनाएं हमारी ताकत हैं। इनके दम पर ही आने वाले विधानसभा और लोकसभा के चुनाव हम पूर्ण बहुमत के साथ जीतेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारत और विंडीज टी20 में होगी चौके-छक्के की बारिश

0 0
Read Time:1 Minute, 28 Second

नई दिल्ली । भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 आज त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े सितारे नहीं हैं, जबकि हार्दिक पंड्या कप्तानी कर रहे हैं। दूसरी ओर, विंडीज ने टेस्ट और वनडे सीरीज गंवाने के बाद टी-20 टीम चुनने में थोड़ी चालाकी दिखाई है। उसने मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यूयॉर्क के लिए धांसू शतक जड़ने वाले निकोलस पूरन सहित कई बड़े प्लेयरों को शामिल किया है।

ब्रायन लारा स्टेडियम में सिर्फ एक टी20 इंटरनैशनल मैच खेला गया है वो भी 2022 में भारत-वेस्टइंडीज के बीच। तब भारत ने छह विकेट पर 190 रन का स्कोर बनाकर मेजबान टीम को 122/8 पर रोका था। स्पिनर्स के लिए इस पिच पर बहुत कुछ होगा और बढ़ते मैच के साथ उनका दबदबा बढ़ता जा सकता है। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बैटिंग करना पसंद करेगा। बारिश की संभावना 40 प्रतिशत है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ऑडियंस के बीच सिनेमाघर में स्वयं प्रकट हो गए ‘रॉकी रानी’ यानी रणवीर और आलिया

0 0
Read Time:1 Minute, 37 Second

मुंबई । आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ इस वक्त सिनेमाघरों में छाई है। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई भी कर रही है। लेकिन रणवीर और आलिया ने ये तय किया कि वो खुद सिनेमाघरों के अंदर जाकर ये देखेंगे कि लोगों को उनकी फिल्म कैसी लग रही है। मंगलवार को उन्होंने ऐसा ही किया और पहुंच गए ऑडियंस की भीड़ के साथ थिएटर के अंदर।

इसके बाद तो चारों तरफ फैन मोमेंट का ही नजारा दिख रहा है। हर किसी का कैमरा इन सितारों को कैप्चर करने के लिए ऊपर की तरफ उठ जाता है। यहां रणवीर अपनी इसी फिल्म के किरदार रॉकी वाले स्टाइल में फैन्स से बातें करते हैं और फिल्म को पसंद करने के लिए आलिया वहां मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद कहती हैं।। काफी लोगों ने कहा है- फिल्म ऑलरेडी फ्लॉप हो चुकी है। कुछ ने इसे डिजास्टर बताया है। एक यूजर ने इस फिल्म को ओवरएक्टिंग की दुकान भी कहा है। खैर, बता दें कि इस फिल्म ने 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 117 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है, जबकि इसे बनाने में करीब 160 रुपये खर्च किए गए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ट्रम्प पर 2020 के अमेरिकी चुनावों के परिणाम को पलटने की कोशिश करने का लगा आरोप

0 0
Read Time:1 Minute, 16 Second

वाशिंगटन । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रप पर बीते चार महीने में तीसरी बार क्रिमिनल चार्ज लगे. अगले साल फिर से राष्ट्रपति पद हासिल करने के लिए अभियान चलाने के बीच इस बार उनपर 2020 के अमेरिकी चुनाव के परिणाम को पलटने की कोशिश करने के आरोप लगे हैं। उन पर चार मामलों का आरोप है, जिनमें अमेरिका को धोखा देने की साजिश, गवाह के साथ छेड़छाड़ और नागरिकों के अधिकारों के खिलाफ साजिश शामिल है. अभियोग में ढाई साल पहले यूएस कैपिटल में हुए दंगे से जुड़ी घटनाओं की जांच शामिल है ।

अधिकारियों ने गवाही दी है कि ट्रम्प ने व्यापक मतदान धोखाधड़ी के झूठे दावों के आधार पर उन पर दबाव डाला. कांग्रेस को बिडेन की जीत को प्रमाणित करने से रोकने के लिए उनके समर्थकों ने 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल पर हमला किया ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

विद्युत कंपनियो मे कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना लागु करने के संबंध मे

0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second

जबलपुर । म प्र पावर जनरेंटिग कर्मचारी जनता यूनियन के प्रभारी महासचिव श्री एस पी गुर्जर तथा प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री बी के श्रीवास्तव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यूनियन के द्वारा पत्र क्रमांक 436 दिनांक 31 जुलाई 2023 (जिसकी छाया प्रति संलग्न है)के माध्यम से म प्र सरकार के माननीय विद्युत मंत्री जी से मांग की है कि म प्र विद्युत मंडल की उत्तरवर्ती कंपनियो मे कार्यरत कर्मचारियो, अधिकारियो तथा पेंशनरो के लिए प्रदेश की पूर्व सरकार के द्वारा जो मुख्य मंत्री कर्मचारी (सेवारत/सेवानिवृत्त) स्वास्थ्य बीमा योजना प्रस्तावित की गई थी उसे अविलंब विद्युत की उत्तरवर्ती कंपनियो मे लागू किया जाए। दिनांक 27 जुलाई 2023 को छत्तीसगढ विद्युत मंडल की उत्तरवर्ती कंपनीयो मे कार्यरत समस्त कर्मचारियो, अधिकारियो तथा पेंशनर के लिए अंशदायी स्वास्थ्य योजना लागु कर दी गई है।
म प्र पावर जनरेंटिग कर्मचारी जनता यूनियन के द्वारा सन 2017 से लगातार पत्राचार के माध्यम से तथा शासन एवं प्रबंधन से चर्चा के माध्यम से प्रयास किया जाता रहा है। माननीय विद्युत मंत्री जी के द्वारा इस संबंध मे कंपनीयो को पत्र लिखकर स्पष्ट निर्देश दिए जाने के पश्चात भी योजना को लागु करने मे अनेक प्रकार की हीलाहवाली करते हुए टालने का कार्य किया जा रहा है।
नेता द्वय ने प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री, माननीय विद्युत मंत्री, माननीय प्रमुख सचिव उर्जा तथा कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि छत्तीसगढ मे लागु की गई अंशदायी स्वास्थ्य बीमा योजना को म प्र की विद्युत कंपनियो मे यथावत शीघ्र लागु किया जाए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

छतरपुर में ब्लाइंड मर्डर का हुआ खुलासा

0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

छतरपुर शहर में पुलिस ने हाल ही में हुए एक और हत्या कांड का खुलासा किया है। शहर में ब्लाइंड मर्डर की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। इस अंधे मर्डर केस में जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने ही अपने चाचा की हत्या की। जिसका खुलासा आज छतरपुर एसपी अमित सांघी,एएसपी विक्रम सिंह ने लावकुशनगर टीआई संजय बेदिया की टीम सहित किया है।

पीड़ित नत्थूराम ने बताया था कि उसके भाई को रात के समय बहेरा वाले खेत पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने लाठी डंडे से मारा है। इसके चलते पुलिस को कोई गवाह नहीं मिला। हत्या आरोपी अब तक अज्ञात था, जिसके चलते एसपी सांघी ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए थे। एसपी ने पुलिस को मामले में सघनता से जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आसपास के लोगों पूछताछ शुरू की। जन्य साक्ष्य के आधार पर संदेही टहनगा निवासी को हिरासत में लिया गया। अरेस्ट कर उसके मोबाइलों की जांच की गई। जिसमें मोबाइल की कॉल हिस्ट्री और घटना दिनांक की डिलीट पाई गई। लेकिन पत्नी की कॉल हिस्ट्री में रात्रि में लगातार पति से संपर्क होना पाया गया। जिस पर सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ये 5 नेता पलट सकते हैं चुनावी बाजी

0 0
Read Time:1 Minute, 58 Second

रायपुर छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव होंगे। विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस अपनी-अपनी रणनीतियों तैयार कर रही हैं। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के साथ आम आदमी पार्टी और सर्व आदिवासी समाज ने भी चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की है।

भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं। 2018 में पार्टी को मिली बंपर जीत के बाद उन्हें सीएम बनाया गया था। 2023 का विधानसभा चुनाव भी कांग्रेस भूपेश बघेल के चेहरे पर लड़ने की योजना बना रही है। डॉ रमन सिंह, बीजेपी का प्रमुख चेहरा हो सकते हैं। हालांकि बीजेपी ने ये साफ नहीं किया है कि राज्य में बीजेपी का चेहरा कौन होगा। रमन सिंह लगातार तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं। छत्तीसगढ़ में 2018 में कांग्रेस की वापसी में सबसे अहम रो निभाने वाले टीएस सिंहदेव 2023 के विधानसभा चुनाव का भी मुख्य चेहरा हो सकते हैं। टीएस सिंहदेव ने 2018 का कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार किया था। टीएस सिंहदेव को हाल ही में राज्य का डेप्युटी सीएम बनाया गया है।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को अरविंद नेताम रोचक बना सकते हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने घोषणा की है कि सर्व आदिवासी समाज इस बार के 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %