DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

समरसता यात्रा ने घोल दी कड़वाहट

‘प्लान-55’ के लिए बीजेपी की 5 गेमचेंजर तैयारियां

0 0
Read Time:1 Minute, 15 Second

भोपाल मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एमपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सक्रिय हो गए हैं। सभी बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ पीएम मोदी ही कर रहे हैं। शनिवार को पीएम मोदी ने सागर जिले के बड़तूमा में रविदास मंदिर की आधारशिला रखी है। इस मंदिर के जरिए बीजेपी की नजर प्लान-55 पर है। इसके लिए बीजेपी ने 5 गेमचेंजर तैयारियां की है।

2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को आदिवासी और दलित बाहुल्य क्षेत्रों में बड़ा नुकसान हुआ था। इसकी वजह से पार्टी को सत्ता गंवानी पड़ी थी। यही वजह है कि पार्टी इस बार जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को साधने में जुट गई है। एमपी में अनूसूचित जाति की 35 सीटें रिजर्व हैं। इसके साथ ही कुछ सीटों पर जीत और हार इनकी वजह से ही तय होती हैं। कुल मिलाकर 55 ऐसी सीटें हैं, जहां इनका प्रभाव है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रोनाल्डो ने खत्म किया ट्रॉफी का सूखा

0 0
Read Time:1 Minute, 23 Second

तैफ (सऊदी अरब) पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फीफा वर्ल्ड कप के बाद सउदी अरब के क्लब अल नासर के साथ जुड़े थे। वर्ल्ड कप के दौरान ही मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रोनाल्डो से अलग होने के फैसला किया था। सउदी अरब में रोनाल्डो की शुरुआत कुछ खास नहीं रही लेकिन धीरे-धीरे वह लय में लौटे। अब रोनाल्डो ने अपने दम पर 9 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए अल नासर को अरब क्लब चैंपियनशिप का खिताब दिला दिया है। रोनाल्डो ने दो साल बाद कोई ट्रॉफी जीती है।

अल नासर को इस मुकाबले में 2-1 से जीत मिली और दोनों गोल क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ही दागे। खिताबी मुकाबले में टीम की भिड़ंत अल हिलाल से थी। 51वें मिनट में माइकल के गोल ने अल हिलाल को बढ़त दिला दी। 71वें मिनट में अल नासर की स्थिति तब बिगड़ गई जब अब्दुलेलाह एल अमरी को रेड कार्ड दिखाया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

‘ओह माय गॉड 2’ को हल्के में मत लेना, ‘गदर 2’ को अक्षय पाजी दे रहे हैं टक्कर

0 0
Read Time:1 Minute, 55 Second

मुंबई । अक्षय कुमार और पंकज त्र‍िपाठी की ‘ओह माय गॉड 2’ को हल्के में लेने की भूल मत करना। ‘गदर 2’ की सुनामी के बावजूद ‘ओह माय गॉड 2’ ने दूसरे दिन उम्मीद से बेहतर परफॉर्म किया है। इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 49 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस को अक्षय कुमार की फिल्म पसंद आ रही है। खैर, ‘गदर 2’ की तुलना में ‘ओह माय गॉड 2’ के रिव्यू ज्यादा शानदार आए थे। ऑडियंस से लेकर समीक्षकों ने इसके कंटेंट की जमकर तारीफ की थी। यही वजह है कि वर्ड ऑफ माउथ से इसके बिजनेस में उछाल आ रहा है।

अक्षय कुमार की आखिरी फिल्म ‘सेल्फी’ थी, जिसे 2.55 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी और करीब 17 करोड़ रुपये का लाइफ टाइम बिजनेस किया था। इससे पहले वह ‘रामसेतु’ में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 15.25 करोड़ रुपए से खाता खोला था और ओवरऑल 74 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। पिछली राखी पर रिलीज हुई ‘रक्षा बंधन’ को 8.20 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी और कुल कलेक्शन 45 करोड़ रुपये था। इस लिहाज से अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों का हाल काफी निराशाजनक रहा था। अब ओएमजी 2 से फैंस को उम्मीदें हैं। बाजार पंडितों का तो कहना है कि ओह माय गॉड 2 देर सवेर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सिंगापुर की जानी मानी भरतनाट्यम नृत्यांगना राठी कार्तिगेसु का निधन

0 0
Read Time:1 Minute, 40 Second

सिंगापुर सिंगापुर की जानी मानी भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना राठी कार्तिगेसु का निधन हो गया. वो 87 वर्ष की थीं. सिंगापुर में एक प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखने वाली भरतनाट्यम नृत्यांगना राठी ने सोमवार को अंतिम सांस ली. उनके परिवार में उनके पुत्र आनंद कार्तिगेसु हैं, जो पेशे से वकील हैं.

राठी का विवाह सिंगापुर के शीर्ष अपीली न्यायाधीशों में शामिल मुतातम्बी कार्तिगेसु से हुआ था. मुतातम्बी का 1999 में 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. मुतातम्बी के निधन के कुछ ही सप्ताह बाद उनकी बेटी शरमिणी (39) का भी देहांत हो गया. उनके 48 वर्षीय बेटे सुरेश ने 2006 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था ।

सिंगापुर इंडियन फाइन आर्ट्स सोसाइटी’ ने राठी को श्रद्धांजलि अर्पित की. राठी ने कुछ समय के लिए इसमें उपाध्यक्ष के तौर पर सेवाएं दी थीं. सिंगापुर के ‘श्रुतिलय स्कूल ऑफ डांस’ की निदेशक गायत्री श्रीराम ने बताया कि वह 1995-96 के आसपास राठी से मिली थीं और भरतनाट्यम में रुचि होने के कारण दोनों के बीच घनिष्ठता बढ़ गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पिछला रिकार्ड तोड़ पमरे ने अर्जित की 2823 करोड़ 28 लाख रूपए कीआय

0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में और प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एवं प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक के निर्देशन में तथा वाणिज्य/परिचालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से चालू वित्तीय वर्ष के चार माह में पमरे को कुल रुपये 2823 करोड़ 28 लाख का प्रारम्भिक आय (ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू) प्राप्त हुआ, जो विगत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 2520 करोड़ 50 लाख से 12 प्रतिशत से अधिक है। पमरे के चार महीनों के आकड़ों पर बात करे तो अप्रैल में 716 करोड़ 30 लाख, मई में 730 करोड़ 55 लाख, जून में 686 करोड़ 91 लाख और जुलाई में 689 करोड़ 51 लाख रूपये का ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू प्राप्त हुआ हैं।
इस तरह यदि मद वाइस आय पर नजर डालें तो चालू वित्तीय वर्ष के चार माह यानी अप्रैल से जुलाई 2023 तक पमरे की ओरिजनेटिंग रेवेन्यू के अंतर्गत यात्री यातायात से रुपये 803 करोड़ 73 लाख, माल यातायात से रुपये 1888 करोड़ 21 लाख अन्य कोचिंग मद में रुपये 52 करोड़ 38 लाख एवं विविध आय यानि संड्री से रुपये 78 करोड 96 लाख का रेलवे राजस्व प्राप्त किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पुलवामा में सीआरपीएफ के जवान ने खुद को मारी गोली

0 0
Read Time:36 Second

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान एक शिविर में मृत मिला है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि माना जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब दो बजे गोली चलने की आवाज आने के बाद अवंतीपुरा के चुरसू इलाके में सिपाही अजय कुमार मृत मिला।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

चुनावी साल में गहलोत सरकार के खिलाफ मैदान में उतरी पार्टियां

0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

जयपुर चुनावी साल में हर राजनीतिक दल अपनी पहुंच गांव-ढाणी तक बनाने के लिए रैलियों और यात्राओं का सहारा लेते हैं। हर क्षेत्रों में रैलियों और यात्राओं का आयोजन करके अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करते हैं। मकसद होता है, चुनाव के दौरान वे अच्छा प्रदर्शन कर सके। राजस्थान में इसी साल चुनाव है। लिहाजा पिछले कुछ महीनों से बीजेपी, कांग्रेस, आरएलपी और आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार चुनावी सभाओं का आयोजन किया जा रहा है।

बहुजन समाज पार्टी प्रदेश की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है। बसपा ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करना भी शुरू कर दिया है। पांच प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा चुके हैं और जल्द ही अन्य सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जाएगा। पार्टी की ओर से अब प्रदेशभर में बहुजन अधिकार रथयात्रा निकाली जाएगी।प्रदेश सरकार के खिलाफ हाल ही में बीजेपी ने जन आक्रोश यात्रा निकाली थी। प्रदेश की कानून व्यवस्था, पेपर लीक और भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा गया था। राजधानी जयपुर में दो तीन बाद बड़े विरोध प्रदर्शन भी किए गए। अब पार्टी की ओर से पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाले जाने का प्लान बना है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारतीय टीम को बर्बाद किया जा रहा है पूर्व पाक खिलाड़ी ने उगला जहर

0 0
Read Time:1 Minute, 12 Second

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज का मानना है कि भारत की तुलना में पाकिस्तान की टीम अधिक स्थिर नजर आती है क्योंकि भारतीय टीम एशिया कप और वनडे विश्वकप से पहले उचित कॉम्बिनेशन तैयार नहीं कर पाई है। भारत 31 अगस्त से एशिया कप में भाग लेगा लेकिन अभी तक उसका मध्यक्रम तय नहीं है।

भारतीय टीम को तैयार करने के बजाए बर्बाद किया जा रहा है।’ सरफराज ने इसके साथ यह भी कहा कि भारत पर अपनी धरती पर विश्वकप खेलने और पिछले 10 वर्षों से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने का दबाव भी रहेगा। उन्होंने कहा,‘जब आप स्वदेश में खेल रहे होते हैं तो निश्चित तौर पर आप से काफी उम्मीद की जाती है जिससे कि दबाव बनता है। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उनके पास कुछ अच्छे सीनियर खिलाड़ी हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ की धांसू ओपनिंग

0 0
Read Time:1 Minute, 17 Second

मुंबई । वो घड़ी आ गई है, जिसका दर्शकों से लेकर इंडस्ट्री को बेसब्री से इंतजार था। सब जानने को बेकरार थे कि आखिर सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितने करोड़ कमा पाती है। तो जैसा कि सभी सोच रहे थे कि ‘गदर 2’ को धमाकेदार ओपनिंग मिलने वाली है, ठीक वैसा ही हुआ। बल्कि उससे भी बड़ा धमाका हुआ है। फिलहाल तो बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ की सुनामी आई हुई है। सनी देओल की ‘गदर 2’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहतरीन था लेकिन वह शाहरुख खान की ‘पठान’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं। चलिए बताते हैं ‘गदर 2’ ने फर्स्ट डे कितना कलेक्शन किया।

देशभर से सनी देओल की फिल्‍म के 7,22,821 टिकटें धड़ाधड़ बिकी थीं। इस तरह रिलीज से पहले ही ओपनिंग डे पर अनिल शर्मा की डायरेक्टिड फिल्म ने 17.6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

शहर की सड़कों में कहीं दिखाई न दें गड़ढे – महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’

0 0
Read Time:3 Minute, 6 Second

जबलपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने तथा वर्षा जल निकासी व्यवस्था को सुव्यवस्थित कराने हेतु आज महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने लोककर्म विभाग के कार्यो की समीक्षा की और प्रचलित एवं प्रस्तावित विकास कार्यो की प्रगति संबंधी सूची तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में महापौर ने सभी संबंधित अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि नागरिकों को आवागमन करने में कोई कठिनाई न हो इस बात को बहुत अधिक प्राथमिकता देते हुए शहर के सभी सड़कों को गडढ़ा मुक्त रखें। बैठक के दौरान महापौर ने एक-एक बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए बताया कि शहर में पूर्व में स्वीकृत हुई बड़ी एवं छोटी सड़को नाले-नालियों के कार्य जो शुरू हो चुके है या शुरू होना है साथ ही चालू कार्य बीच में रोक दिये गये है। ऐसे समस्त कार्यों की जानकारी प्रदाय करें। उन्होंने पार्षद मद के साथ अन्य मदों के अंतर्गत शहर में संचालित अद्योसंरचना एवं विकास के कार्यो में तेजी लाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने रेल्वे अंडर ब्रिज के पास सकरे नाले को चौड़ा करने की दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु रेल्वे प्रशासन से समन्वय बनाने के लिए लोककर्म विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है, साथ ही यह भी निर्देश दिये है कि यह कार्य शीघ्र कराया जाये ताकि वर्षा जल निकासी की व्यवस्था सुगम हो और जल प्लावन की स्थिति न बन पाए। महापौर ने बैठक में स्पष्ट शब्दों में कहा कि शहर में नागरिकों की सुविधाओं में वृद्धि करने की दिशा में भी सभी कार्यवाही सुनिश्चित करें। नागरिकों को किसी प्रकार की कोई मूलभूत सुविधाएॅं संबंधी असुविधा न हो और उन्हें सभी सुविधाएॅं बेहतर ढंग से उपलब्ध हो इस बात का ध्यान सभी अधिकारी प्राथमिकता में रखें।
बैठक में मनीष पटैल (प्रभारी लोककर्म विभाग), अजय शर्मा, अदित्य शुक्ला, आर. के. गुप्ता, शैलेन्द्र मिश्रा, श्री बवेले एवं समस्त डी.ई. उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %