DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

नर्मदा नदी में उफान, जबलपुर में बरगी डैम के गेट खोले गए

0 0
Read Time:1 Minute, 21 Second

जबलपुर । मानसून आने के बाद पूरे मध्यप्रदेश में जमकर बारिश हुई है। और आस पास के क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण बरगी डैम में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। बढ़े हुए पानी की निकासी करने के लिए डैम प्रबंधन ने बरगी डैम के पांच गेटों को खोलने का निर्णय लिया है।

रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी डैम के गेटों को बुधवार की शाम 6 बजे खोला गया है। डैम के 5 गेटों को करीब 0.80 मीटर तक खोला गया है। इन गेटों से 530 क्यूबिक यानी 18717 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस डैम का वाटर लेवल 418.45 मीटर है। डैम से पानी छोड़ने के पहले डैम प्रबंधन ने नर्मदा नदी के निचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया था। डैम के पांच गेटों को खोलने के बाद नर्मदा नदी के सभी घाटों का जलस्तर चार से छह फीट बढ़ गया है। डैम प्रबंधन ने लोगों को नदी के घाटों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

धारा 144 के बाद भी जिले में लगा पशु मेला

0 0
Read Time:1 Minute, 6 Second

सीहोर । पशुओं में पाए जाने वाले लंपी वायरल के मामले मिलने के बाद मध्यप्रदेश के सीहोर में धारा 144 लागू की गई है। इसी बीच जिले की तहसील आष्टा में प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। दरअसल, जिले में प्रतिबंध के बाद भी पशु मेला आयोजित किया गया है। इस मेले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

सीहोर जिले में लंपी वायरस के कुछ केस मिले थे। जिसके बाद 13 जुलाई को जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इस वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए धारा 144 लगाते हुए पशु मेला और परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन बुधवार को प्रतिबंध के बाद भी आष्टा में पशु मेला आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों पशु मेले एकत्रित दिखाई दिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

यूपी में सपा के साथ नहीं अकेले मैदान में उतरना चाहते हैं कांग्रेस नेता

0 0
Read Time:2 Minute, 1 Second

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू हो गई है। कांग्रेस की ओर से चुनाव के समीकरणों की तलाश शुरू की गई है, जिससे पार्टी को विशेष तौर पर तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है। ऐसे में बेंगलुरु में हुई बैठक में विपक्षी गठबंधन को नया नाम, नई पहचान मिली है। इस विपक्षी एकता गठबंधन में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी भी शामिल हुए थे। ऐसे में कयासों का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और कांग्रेस का गठबंधन यूपी में हो सकता है। हालांकि, गठबंधन को लेकर स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के बीच उलझन साफ दिख रही है।

कांग्रेस के स्थानीय नेता पुरजोर तरीके से अकेले चुनाव लड़ने की वकालत करते दिख रहे हैं। पिछले एक पखवाड़े में स्थानीय कांग्रेस नेताओं की दो बैठकें हो चुकी हैं। इसमें अकेले चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई। समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर तमाम सीनियर नेताओं के बीच एकमत नहीं दिख रहा है। हालांकि, इस मामले में कोई भी नेता खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि हाइकमान आखिरी निर्णय लेगा ऐसे में अखिलेश यादव के साथ 2024 के चुनाव में गठबंधन होगा या नहीं। यह फैसला अब राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे करेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

वो तीन बड़े रिकॉर्ड, जो आज मैच शुरू होते ही विराट कोहली के कदमों पर होंगे

0 0
Read Time:1 Minute, 32 Second

नई दिल्ली । आज शाम साढ़े सात बजते ही विराट कोहली अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में उतर जाएंगे, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ पोस्ट ऑफ स्पेन में होना है। दो टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में एक-दो नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड्स भारत के इस महान बल्लेबाज का इंतजार कर रहे होंगे। दोनों देशों के बीच यह 100वां टेस्ट मैच भी होगा। चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच में किंग कोहली के निशाने पर कौन-कौन से रिकॉर्ड्स होंगे।

विराट 500 इंटरनेशनल मैच तक पहुंचने वाले चौथे भारतीय और कुल मिलाकर 10वें खिलाड़ी बनेंगे। वह सचिन तेंदुलकर के स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे। मास्टर-ब्लास्टर ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में रिकॉर्ड 664 मैच खेले हैं। दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी (538) और फिर मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (509) का नाम आता है। टॉप-10 की लिस्ट में महेला जयवर्धने (652), कुमार संगाकारा (594), सनथ जयसूर्या (586), रिकी पोटिंग (560) जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए घुटने भर पानी में उतरे रणदीप हुड्

0 0
Read Time:1 Minute, 36 Second

मुंबई । बीते कुछ दिनों से बाढ़ की वजह से देश के कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। कई शहरों और गांवों का बुरा हाल है। बाढ़ की चपेट से राजधानी भी न बच सकी। लेकिन ऐसे मुश्किल समय में कई लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए। सिर्फ आम लोग ही नहीं, बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा भी बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों की मदद की लिए खुद सड़कों पर उतर आए। हाल में ही एक्टर ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया। जहां वह घुटनों तक भरे पानी में उतर गए और लोगों की मदद करते दिखे। दरअसल रणदीप हुड्डा ने खालसा सहारा ग्रुप ज्वाइन किया। जो फिलहाल हरियाणा में बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहा है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया। वह घुटनों तक भरे पानी में भारी-भरकम सामान लेकर उतरे। वह दूध कै पैकेट से लेकर खाने पीने का सामान लोगों के बीच बांटते दिखे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल में ही रणदीप हुड्डा के निर्देशन में बनी सीरीज ‘कोहरा’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ट्विटर पर सेवरेंस पे, छंटनी के दौरान ‘ओल्डर वर्कर्स’ को टारगेट करने पर मुकदमा

0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second

फ्रांसिस्को ट्विटर इंक. पर मंगलवार को इस महीने में दूसरी बार मुकदमा किया गया. मुकदमे में दावा किया गया है कि कंपनी के पास एक्स-वर्कर का कम से कम 500 मिलियन डॉलर सेवरेंस पे बकाया है. ये केस एलन मस्क के कंपनी के अधिग्रहण के बाद हुए मुकदमों में नवीनतम मुकदमा है ट्विटर के पूर्व वरिष्ठ इंजीनियर क्रिस वुडफ़ील्ड द्वारा डेलावेयर फेडरल कोर्ट में दायर प्रस्तावित वर्ग कार्रवाई में यह भी आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने छंटनी के लिए पुराने श्रमिकों (ओल्डर वर्कर्स) को टारगेट किया है.  ये एक ऐसा दावा जो अन्य लंबित मामलों में नहीं किया गया है। 

सिएटल से बाहर ट्विटर के लिए काम करने वाले वुडफील्ड का कहना है कि कंपनी ने कर्मचारियों से बार-बार कहा कि अगर उन्हें नौकरी से निकाला गया तो उन्हें दो महीने का वेतन और अन्य भुगतान मिलेगा, लेकिन उन्हें और अन्य कर्मचारियों को पैसा नहीं मिला है पिछले अक्टूबर में मस्क द्वारा कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद ट्विटर ने लागत में कटौती के उपाय के रूप में अपने आधे से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया था ट्विटर के पास अब कोई मीडिया रिलेशन डिपार्टमेंट नहीं है और कंपनी ने टिप्पणी मांगने वाले एक ईमेल का जवाब एक स्वचालित प्रतिक्रिया के साथ दिया जिसमें एक पूप इमोजी शामिल था. कंपनी ने अन्य मुकदमों के जवाब में कहा है कि नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को पूरा भुगतान कर दिया गया है इसी तरह का एक मुकदमा पिछले हफ्ते कैलिफोर्निया फेडरल कोर्ट में दायर किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि ट्विटर पर पूर्व कर्मचारियों पर 500 मिलियन डॉलर से अधिक का बकाया है।

ट्विटर ने उस मुकदमे का जवाब नहीं दिया है, जिसमें दावा किया गया है कि उसने मस्क द्वारा कंपनी का अधिग्रहण करने से पहले स्थापित एक विच्छेद योजना की शर्तों का पालन करने में विफल होकर कर्मचारी लाभ योजनाओं को विनियमित करने वाले संघीय कानून का उल्लंघन किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ईओडब्ल्यू में दर्ज एफआइआर निरस्त करने से इनकार

0 0
Read Time:2 Minute, 1 Second

जबलपुर । हाई कोर्ट ने ईओडब्ल्यू में दर्ज एफआइआर निरस्त करने से इनकार कर दिया। इसी के साथ सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी को झटका लगा। मामले की सुनवाई प्रशासनिक न्यायाधीश शील नागू व न्यायमूर्ति अवनिंद्र कुमार सिंह की युगलपीठ के समक्ष हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी राजेन्द्र कुमार बाथम की ओर से पक्ष रखा गया।

राजेन्द्र कुमार ने दलील दी कि याचिकाकर्ता न्यायिक सेवा के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ था। देवास श्रम न्यायालय में एक अप्रैल, 2012 से 30 मार्च, 2013 तक सेवा दी। इसके बाद स्थानांतरण सीजेएम राजगढ़ ब्यावर हो गया था। 24 अप्रैल 2014 को सेवानिवृत्त हो गए। उन्हें 2017 में जानकारी मिली कि उनके देवास में पदस्थापना के दौरान बैंक में फर्जी खाता खोलकर सरकारी राशि निकाली गई है।उन्होंने देवास पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर नरसिंह बघेल तथा राजेन्द्र बहादुर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। इसके चार साल बाद उन्हें एक करोड़ 92 लाख, 62 हजार के गबन का नोटिस प्राप्त हुआ। जिसके बाद ईओडब्ल्यू भोपाल में भी उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया। याचिका में कहा गया कि एक ही अपराध में दो एफआइआर दर्ज नहीं हो सकती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

इंदौर में कॉलेज की बिल्डिंग से फिसला इंजीनियर का पैर मौत

0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

इंदौर । होलकर साइंस कॉलेज में एक बड़ा हादसा हो गया है। कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण करने गए सिविल इंजीनियर मौत हो गई। वह निर्माणाधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, मासूम बच्चे पिता की मौत से अनजान हैं।होलकर साइंस कॉलेज परिसर में नई बिल्डिंग का काम चल रहा है। यहां सिविल इंजीनियर मनीष झरने साइट की देखरेख कर रहे थे। वे तीसरी मंजिल पर निरीक्षण करने गए थे। उसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे बिल्डिंग से नीचे आ गिरे। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हालांकि, गिरने के बाद उनके साथी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इंजीनियर ने दोपहर ढाई बजे अपनी पत्नी नयन को फोन करके कहा था कि मनन और बेटी मानवी के लिए सरप्राइज लेकर आ रहे हैं। वे घर नहीं पहुंच सके। उनकी ढाई साल की एक बेटी है, जिसका नाम मानवी और छः साल का एक बेटा है, जिसका नाम मनन है। बच्चों को यह भी नहीं पता कि उनके पापा अब इस दुनिया में नहीं हैं। भंवरकुआं थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

47 साल पुरानी विकीलीक्स की वह रिपोर्ट जिसे पांच साल बाद फिर कमलनाथ को घेरने के लिए लाई बीजेपी

0 0
Read Time:1 Minute, 40 Second

भोपाल मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में चार महीने का वक्त बचा है। इस बीच विकीलीक्स का जिन्न एक बार फिर से एमपी में जिंदा हो गया है। विकीलीक्स समूह ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि न्यूक्लियर परीक्षण के बारे में कमलनाथ ने अमेरिकी दूतावास को जानकारी दी थी। बीजेपी ने उसी रिपोर्ट के आधार पर कमलनाथ पर आरोप लगाया है। वहीं, कांग्रेस ने इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया है।

बीजेपी नेताओं ने मंगलवार को आरोप लगाया कि 47 साल पुरानी यूएस डिप्लोमेसी रिपोर्ट में कहा गया है कि नाथ ने भारत के परमाणु कार्यक्रम के बारे में अमेरिका को गुप्त जानकारी दी थी। बीजेपी ने कहा कि कमलनाथ ने देश को धोखा दिया है। उन्हें विकीलीक्स खुलासे पर जवाब देना चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने देश के परमाणु कार्यक्रम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी अमेरिका को दी। इसके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री के रूप में देश ने चीन के साथ उनकी निकटता को भी देखा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सात्विक, जिन्होंने शोएब अख्तर से 3 गुना तेज रफ्तार से मारा शॉट

0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

नई दिल्ली उसेन बोल्ट, शोएब अख्तर, जॉन इस्नर… इनमें एक बात कॉमन है। ये सभी अपने-अपने खेल के माहिर हैं। उसेन बोल्ड सबसे तेज दौड़ने वाले इंसान हैं तो शोएब अख्तर के नाम सबसे तेज गेंदबाजी का रिकॉर्ड दर्ज है। जॉन इस्नर ने टेनिस में सबसे तेज शॉट लगाने का कारनामा किया। अब इस लिस्ट में सबसे ऊपर भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के नाम का भौकाल है।

आंध्र प्रदेश के अमलापुरम शहर के रहने वाले 22 वर्षीय ने 493 किमी/घंटा का एक दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। मलेशियाई शटलर टैन पर्ली ने 438 किमी/घंटा की गति से शॉट लगाया था, जो रिकॉर्ड था। रंकीरेड्डी ने यह रिकॉर्ड 14 अप्रैल, 2023 को बनाया, जिसे अब मान्यता मिली है। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने जून में जकार्ता में इंडोनेशिया ओपन जीता। वे सुपर 1000 प्रतियोगिता जीतने वाली पहली युगल जोड़ी हैं। स्टार भारतीय शटलर वर्तमान में चल रहे कोरिया ओपन में एक्शन में हैं। उन्होंने राउंड 32 में थाइलैंड के किटिनुपोंग केड्रेन और सुपाक जोमकोह को 21-16, 21-14 से हराकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %