DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

नरसिंहपुर-करेली के बीच पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा

0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

जबलपुर । जबलपुर मंडल के नरसिंहपुर-करेली के बीच एक माल गाड़ी का डिब्बा शनिवार रात पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया। हालांकि रेलवे ने सुबह डाउन लाइन से रेल यातायात चालू कर दिया है। अप लाइन यातायात प्रभावित रहने के कारण अभी 4 रेल गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। साथ ही जबलपुर से रानीकमलापति जाने वाली जनशताब्दी एवं जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को आज 2 घंटे रि-शिड्यूल किया गया। वहीं पटरी से उतरकर पलटे गार्ड के डिब्बे को अलग कर दिया गया है।

जबलपुर से इटारसी की ओर जा रही मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा नरसिंहपुर-करेली रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतर गया और मेन लाइन पर जाकर गिर गया। घटना रात लगभग 12:15 बजे के बीच हुई। दुर्घटना की वजह से जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली और इटारसी से जबलपुर की ओर आने वाली ट्रेनों को तत्काल रोक दिया गया। जबलपुर स्टेशन पर दुर्घटना की जानकारी लगते ही आला अधिकारी जबलपुर के रेल कंट्रोल रूम पहुंच गए। इधर जबलपुर से घटना स्थल की ओर 30 मिनट बाद राहत रिलीफ ट्रेन और पटरी सुधारने वाले कर्मचारियों को मौके पर रवाना किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

स्कूल से मिली यूनिफॉर्म के बारे में दोस्तों को बताना पड़ गया महंगा

0 0
Read Time:1 Minute, 25 Second

सिंगरौली । जिले के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। शिक्षक ने 12 वर्षीय छात्र को बेरहमी से इसलिए पीटा, क्योंकि स्कूल की ओर से उसे यूनिफॉर्म देकर, मना किया गया था कि वह किसी से न बताए की उसे स्कूल से यूनिफॉर्म मिला है, लेकिन अन्य स्कूल के छात्रों ने उससे यूनिफॉर्म के बारे में पूछा कि यह कहां से मिली है, तो उसने बता दिया, लिहाजा अन्य छात्र भी शिक्षक से स्कूल यूनिफॉर्म की मांग करने लगे।

इस घटना के बाद अब शिक्षा विभाग पर भी सवाल खड़े हो गये है। स्कूल में छात्रों को मिलने वाला सरकारी यूनिफॉर्म अभी तक अधिकांश छात्रों को नही मिला है। यानी स्कूल में मिलने वाला सरकारी यूनिफॉर्म भी अब घोटाले की भेंट चढ़ गया। शिक्षक की इस करतूत से घोटाले की पोल खुल गई। हालांकि इसमें कितना घोटाला हुआ है ये तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पूर्व सांसद समेत 16 दिग्गजों ने थामा बीजेपी का दामन

0 0
Read Time:1 Minute, 24 Second

जयपुर । चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी का कुनबा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को एक पूर्व सांसद, तीन पूर्व विधायकों और चार रिटायर्ड अफसरों सहित 16 लोगों ने बीजेपी का दामन थाम लिया। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह , बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और विधायक वासुदेव देवानानी मौजूद रहे। पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व सांसद, विधायकों और ब्यूरोक्रेट्स का कहना है कि बीजेपी ही देश की सबसे भरोसेमंद पार्टी है जो जनहित और देशहित में काम करती है।

बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व सांसद धनसिंह रावत, पहले भाजपा में ही थे। वे 2004 में बीजेपी से सांसद रह चुके हैं। बाद में उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। पूर्व विधायक रविन्द्र सिंह बोहरा भी भाजपा से विधायक रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पंचायत वाले ‘बिनोद’ की टीम इंडिया में एंट्री

0 0
Read Time:1 Minute, 36 Second

नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर बिनोद के कई मीम्स बने और दोस्त-यार आपस में एक-दूसरे को यही कहकर बुलाने लगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया में भी एक बिनोद है। जी हां! और इस बिनोद ने अब वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेल लिया है। बिलकुल ठीक पहचाना आपने! यहां बात मुकेश कुमार की हो रही है। बेहद कम लोग जानते हैं कि उन्हें टीममेट्स बिनोद कहते हैं।

विंडीज ने दूसरे दिन का अंत एक विकेट पर 86 रन बनाकर किया था। दूसरे दिन नाबाद लौटे क्रिक मैकेंजी ने तीसरे दिन के चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर एक रन लेकर टीम का स्कोर 100 रन किया। इसी बीच 51वें ओवर में पहली बार स्पिन अटैक के रूप में मोर्च पर अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को लगाया गया। अश्विन इस ओवर में कुछ खास प्रभाव तो नहीं छोड़ सके लेकिन करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अगले ओवर में मैकेंजी को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराकर विंडीज की रफ्तार पर ब्रेक जरूर लगा दिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सेक्रेटरी संग रेखा के ‘लिव-इन’ के दावों पर यासिर उस्मान का फूटा गुस्सा

0 0
Read Time:1 Minute, 14 Second

मुंबई । बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा रेखा आज भी लाखों दिलों की धड़कन हैं। वह मौजूदा समय में भी फिल्म जगत पर राज कर रही हैं। मगर इन दिनों वह एक खबर के कारण चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कुछ रिपोर्ट्स में उनकी बायोग्राफी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ के हवाले से दावा किया जा रहा है कि वह अपनी सेक्रेटरी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। लेकिन कुछ समय पहले किताब के लेखक यासिर उस्मान ने रेखा के बारे में कही गई बातों पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी और उन्हें ‘मनगढ़ंत कहानी’ बताया था।

उन्होंने लिखा, ‘मेरी किताब रेखा द अनटोल्ड स्टोरी’ के हवाले से लिव-इन रिलेशनशिप का आरोप लगाने वाले आर्टिकल्स पूरी तरह से मनगढ़ंत और गलत हैं। उनको तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। इसका इरादा सिर्फ सनसनीखेज पैदा करना है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नॉर्थ कोरिया ने ताबड़तोड़ दागीं कई क्रूज मिसाइलें

0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

सियोल । नॉर्थ कोरिया ने शनिवार तड़के अपने पश्चिमी समुद्र की ओर कई क्रूज मिसाइलें दागीं। साउथ कोरिया की सेना ने दावा किया कि सुबह 4 बजे के आसपास इन मिसाइलों को दागा गया है। यह उत्तर कोरिया द्वारा इस हफ्ते किया गया दूसरा मिसाइल प्रक्षेपण है। इसे साउथ कोरिया में परमाणु हथियारों से लैस अमेरिकी पनडुब्बी की तैनाती के खिलाफ उठाया गया कदम बताया जा रहा है। मिसाइल प्रक्षेपण के बीच नॉर्थ कोरिया ने इस महीने की शुरुआत में दक्षिण कोरिया से सीमा पार कर देश में घुसने वाले 23 साल के अमेरिकी सैनिक ट्रैविस किंग पर लगातार पांचवें दिन भी चुप्पी बनाए रखी।

किंग ने पिछले साल अक्टूबर में सियोल में एक अज्ञात व्यक्ति पर हमला करने और पुलिस की एक गाड़ी को नुकसान पहुंचाने के मामले में दक्षिण कोरियाई जेल में लगभग 2 महीने की सजा काट ली थी। किंग को 10 जुलाई को रिहा कर दिया गया था और उसे सोमवार को टेक्सास के फोर्ट ब्लिस में अपने घर जाना था, जहां उसे अतिरिक्त सैन्य कार्रवाई और सेवा से बर्खास्तगी का सामना करना पड़ सकता था। हालांकि, किंग टेक्सास जाने के बजाय टूरिस्टों के एक ग्रुप के साथ मंगलवार की सुबह साउथ और नॉर्थ कोरिया को बांटने वाले असैन्यीकृत क्षेत्र की यात्रा पर निकला तथा किम जोंग उन के देश की सीमा में घुस गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सैन्य इंजीनियरिंग सेवा के आठ अधिकारियों और नौ ठेकेदारों के खिलाफ सीबीआइ में एफआइआर

0 0
Read Time:1 Minute, 8 Second

जबलपुर सैन्य इंजीनियरिंग सेवा के आठ अधिकारियों व नौ ठेकेदारों के खिलाफ सीबीआइ ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की है। अधिकारियों व ठेकेदारों पर मिलीभगत कर सरकार को 16.24 करोड़ रुपये की राजस्व हानि पहुंचाने का आरोप है। ठेकेदारों को विभिन्न रक्षा कार्यालयों, आवासीय परिसरों में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और अन्य कार्याें के 59 ठेके दिए गए थे। अधिकारियों ने ठेकेदारों से मिलीभगत कर कार्य पूर्ण हुए बगैर भुगतान कर दिया। इस मामले में सीबीआइ की टीमें जबलपुर, जोधपुर, प्रयागराज और शिलांग में स्थित अधिकारियों और निजी फर्मों के 12 स्थानों पर तलाशी ले रही हैं, जहां से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अचानक महाकाल मंदिर में बहने लगा झरना

0 0
Read Time:1 Minute, 24 Second

उज्जैन एमपी के उज्जैन जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। शुक्रवार देर रात से शुरु हुई भारी बारिश का पानी महाकाल मंदिर तक पहुंच गया। महाकाल मंदिर में स्थिति गणेश और नंदी मंडपम तक बारिश का पानी आने से श्रद्धालुओं को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। शहर के कई इलाके में हुई तेज बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं। मौसम विभाग ने शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद उज्जैन कलेक्टर ने नर्सरी से 12वीं क्लास तक के सभी सरकारी और प्रावइवेट स्कूलों की एक दिन के लिए छुट्टी घोषित कर दी है।

पूरे शहर की प्यास बुझाने वाला गंभीर डैम भी लबालब हो गया। देर रात हुई तेज बारिश से शहर के कई निचले इलाके और चौराहे जलमग्न हो गए। एटलस चौराहा, केडी गेट नीलगंगा, गदा पुलिया, दुर्गा कॉलोनी, चामुंडा माता चौराहा में पानी भर गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पीएम मोदी के ‘भरोसेमंद’ की रिपोर्ट के बाद अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग

0 0
Read Time:1 Minute, 6 Second

रायपुर राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कमान संभाल ली है। यहीं कारण है कि एक महीने के अंदर वो तीसरी बार राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह इस मीटिंग पर पार्टी के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही आगे की रणनीति भी तय करेंगे।

अमित शाह छत्तीसगढ़ के मुद्दों के बारे में पार्टी नेताओं से फीडबैक लेंगे और कुछ मसलों पर स्पष्टीकरण भी मांग सकते हैं। शाह इसे बनाने को लेकर टिप्स भी देंगे और पार्टी आलाकमान को मिले फीडबैक को शेयर भी कर सकते हैं।इस बैठक में अमित शाह यह तय कर सकते हैं कि राज्य के किस नेता को विधानसभा चुनाव के लिए कौन सी जिम्मेदारी देनी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

‘बल्लेबाज’ अश्विन से थर्राता होगा विंडीज

0 0
Read Time:1 Minute, 37 Second

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में लगातार टीम इंडिया के लिए अच्छा करते आए हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से तो कमाल किया ही है। लेकिन अब उनका बल्ला भी बोल रहा है। वहीं अगर उनसे कोई पूछेगा कि उन्हें किस टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना अधिक पसंद है। तो वह शायद वेस्टइंडीज का नाम लें। कैरेबियाई टीम के खिलाफ अश्विन अन्ना का बल्ला आग उगलता है। वह वेस्टइंडीज टीम की ऐसी पिटाई करते हैं कि जैसे उनके लिए कुछ मजाक हो।

रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में अब तक खेले गई 13 पारियों में 4 शतक जड़े हैं और हाल ही में अभी खेले जा रहे त्रिनिदाद में दूसरे टेस्ट में फिफ्टी ठोकी है। उन्होंने 56 रन की पारी में 8 चौके लगाए हैं। अब यह कहना गलत होगा कि अश्विन सिर्फ एक गेंदबाज हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी बल्लेबाजी करते हुए खुद को साबित कर चुके हैं। वह टेस्ट में तो टीम इंडिया के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में ही खेलते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %