DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

ऑस्ट्रेलिया में 11 महीने टैक्सी ड्राइवर का काम कर चुके हैं हार्डी संधु

0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second

मुंबई । एक्टर और सिंगर से पहले हार्डी संधु एक क्रिकेटर हैं। उन्होंने इंडिया अंडर 19 के साथ-साथ रणजी भी खेला है। हालांकि उनको मेजर इंजरी के कारण इस फील्ड को छोड़ना पड़ा। वह आज भी इसे मिस करते हैं। फिलहाल उनका नया गाना आया है, जिसका नाम ‘साइको’ है। ये गाना रोमांटिक जोन में है। यह गाना मेरे पिछले गानों से काफी अलहदा है। यह संगीत, बोल और फिल्मांकन हर हिसाब से अलग है। इस गाने का जोन थोड़ा रोमांटिक है और हिपहॉप भी है। आज तक मैंने इस जोन को टच भी नहीं किया था। मेरी अल्बम में चार और गाने हैं, मगर मैं इसे विडियो के रूप में पेश करना चाहता था। आम तौर पर जब मैं अपना कोई नया गाना बनाता हूं, तो दूसरों के गाने ज्यादा नहीं सुनता, ताकि उनसे प्रभावित न होऊं। जब मैं विडियो करता हूं, तो उसमें अपने किरदार के लुक पर काफी काम करता हूं। साइको गाने में मैंने अपना साइको टाइप लुक रखा है।

मैं दूसरी बार एल्बो की इंजरी से गुजरा, तो मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं? पिछले दस साल से मैंने एक ही चीज की थी, मुझे उसके अलावा और कुछ आता भी नहीं था। तब डॉक्टर का भी इतना बड़ा इंफ्रास्ट्रकचर नहीं था। मैं अच्छे डॉक्टर को दिखाने स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया चला गया। ऑस्ट्रेलिया में रहने के दौरान गुजारे के लिए मैंने 11 महीने तक टैक्सी चलाई। अक्सर मैं टैक्सी में गुनगुनाया करता था। गाने के दौरान मुझे अहसास हुआ कि मैं गाने में कोशिश कर सकता हूं। बहरहाल ऑस्ट्रेलिया से जब मैं वापिस आया, तो पहली चीज मैंने क्रिकेट ही खेलने की कोशिश की। श्रीलंका के फिजियो टीम के डॉक्टर ने मुझे दो इंजेक्शन दिए और मैं दोबारा खेलने लगा। मैं एक बार फिर रणजी टीम में आ गया। मगर फिर सेम इंजरी का शिकार हो गया। मैं गहरे डिप्रेशन में था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नेपाल में 5 विदेशी नागरिकों के साथ हेलिकॉप्टर लापता

0 0
Read Time:1 Minute, 26 Second

नेपाल । नेपाल में मंगलवार को एक हेलिकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के करीब लापता हो गया। नेपाल विमान अधिकारियों के मुताबिक, मनांग एयर के हेलिकॉप्टर ने सुकरी से काठमांडू के लिए सुबह 10:04 बजे उड़ान भरी थी। नेपाल सिविल एविएशन अथॉरिटी के अधिकारी ग्यानेंद्र भुल ने कहा उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही 10:13 बजे हेलिकॉप्टर का संपर्क कंट्रोल टावर से टूट गया और यह राडार से गायब हो गया। हेलिकॉप्टर को सीनियर कैप्टन छेट गुरुंग उड़ा रहे थे। उनके अलावा इसमें 5 विदेशी नागरिक सवार थे, जो मैक्सिको के बताए जा रहे हैं।

जिस वक्त हेलिकॉप्टर से संपर्क टूटा उस दौरान वो 12 हजार फीट से ऊपर की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। रेस्क्यू मिशन और लापता हेलिकॉप्टर को ट्रैक करने के लिए एक हाई आल्टिट्यूड हेलिकॉप्टर को भेजा गया है। लापता हेलिकॉप्टर की आखिरी लोकेशन लामजुरा पास के नजदीक बताई जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नर्मदा नदी में अचानक आया सैलाब

0 0
Read Time:1 Minute, 18 Second

जबलपुर । भारी बारिश के बाद जबलपुर में नर्मदा नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है। रविवार की शाम चार युवक जबलपुर के भेड़ाघाट पहुंचे थे। यहां नर्मदा नदी के बीच में स्थित एक टापू पर टिफिन लेकर चारों युवक पहुंचे थे। अचानक से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया। इसके बाद चारों युवक नदी में फंस गए। उन्हें बचाने के लिए रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अंधेरे की वजह से रात में कामयाबी नहीं मिल पाई थी। चारों युवक पूरी रात टापू पर फंसे रहे।

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए थे। युवकों को ड्रोन की मदद से लाइफ जैकेट पहुंचाया गया था। रविवार को चार युवक भेड़ाघाट के धुंआधार के ऊपरी हिस्से में बने एक टापू पर गए थे। टापू पर जब वो मछली मार रहे थे, तभी शाम के वक्त नर्मदा नदी में पानी का सैलाब आ गया। इस बीच सभी लोग वहां फंस गए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

लाडली बहना के खाते में आई दूसरी किस्‍त

0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

इंदौर । सोमवार को इंदौर में लाडली बहना योजना के सम्‍मेलन में शाम‍िल होकर लाडली बहना की सवा करोड़ हितग्राहियों के बैंक खातों में दूसरी किस्त जमा कराई। चुनावी साल में शुरू हुई इस योजना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बहनों से एक और वादा किया। सीएम ने कहा कि यह किस्‍त आगे बढ़ते-बढ़ते 3 हजार रुपए तक होगी।चुनावी साल में शुरू की गई मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना की दूसरी किस्‍त ट्रांसफर के मौके पर इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया। हितग्राहियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा कर दी की लाडली बहना योजना के तहत दी जाने वाली 1 हजार रुपए की राशि भविष्य में बढ़कर 3000 रुपये तक पहुंच जाएंगी, शुरुआत में 250 रुपए की राशि बढ़ेगी, उसके बाद फिर 250 बढ़ाए जाएंगे यानी 15 सौ रुपए मिलने लगेंगे।

सीएम श‍िवराज सिंह ने कहा कि 250 रुपए इसी तरह निरंतर बढ़ाए जाते रहेंगे और अंत में कुल 3000 रुपए हर माह बहनों को प्राप्त होने लगेंगे. हालांकि मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट नहीं किया कि 3000 रुपए की राशि कब तक हो जाएगी मगर उन्होंने चतुराई से कांग्रेस की घोषणा का चुनावी जवाब दे दिया, कांग्रेस ने 1500 रुपए देने की घोषणा की है। लिहाजा उसका तोड़ मुख्यमंत्री ने इस तरह घोषणा कर निकाला है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले केंद्र ने माहरा और महारा को एससी में किया शामिल

0 0
Read Time:1 Minute, 23 Second

रायपुर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इससे पहले केंद्र ने राज्य के दो उप-समुदायों को एससी सूची में लाने को तैयार है। इस कदम से लंबे समय से चल रही विसंगति दूर होगी। इस वजह से आधे महार जाति को दलित के रूप में मान्यता नहीं दी गई थी। छत्तीसगढ़ के महरा और महारा को एक कानून के माध्यम से एससी सूची में शामिल किया जाएगा, जिसे केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय संसद के आगामी मानसून सत्र में लाने की तैयारी कर रही है।

यह जातियों का एक छोटा समूह प्रतीत होता है लेकिन माहरा, महरा का चुनाव महत्व है। कहा जाता है कि वे बस्तर क्षेत्र के लगभग हर विधानसभा क्षेत्र में कम संख्या में मौजूद हैं, जो कि पलड़ा झुकाने के लिए पर्याप्त हैं। विधेयक संसद से पारित होने के बाद अनुसूचित जाति के बीच महार समुदाय की आबादी लगभग दोगुनी हो जाएगी।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

गेंदबाजों की मिलेगी मदद या बल्लेबाज बोलेंगे हल्ला

0 0
Read Time:1 Minute, 24 Second

रोसेउ भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। बुधवार को कैरेबियन देश डोमिनिका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मैच रोसेउ के विंडसर पार्क पर खेला जाएगा। इस मैदान पर 6 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा। 2011 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच ही यहां पहला टेस्ट खेला गया था। वह मुकाबला ड्रॉ रहा था। उसके बाद हुए सभी मैचों के नतीजे निकले हैं।

डोमनिका चारों तरफ से समुद्र से घिरा है। इसकी वजह से यहां अच्छी बारिश होती है। मैच के सभी 5 दिन बारिश की संभावना जताई गई है। आखिरी दिन सबसे ज्यादा बारिश हो सकती है। मैच के दौरान सभी दिन तापमान 27 से 30 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। यह टेस्ट मैच के लिए सबसे बेहतरीन तापमान माना जाता है। हालांकि बीच बीच में बारिश आई तो इससे मैच का मजा खराब ही होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रिलीज हुआ ‘ओह माय गॉड 2’ का टीजर

0 0
Read Time:1 Minute, 21 Second

मुंबई । अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का टीजर आखिरकार आ ही गया, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। पिछले दिनों अक्षय कुमार की इस फिल्म से कुछ झलकियां भी सामने आई थीं, जिसपर लोगों ने उन्हें जमकर नसीहतें भी दे डाली थीं। लोगों ने धमकियां दी थी कि हमने पिछली फिल्म में तो झेल लिया लेकिन इस बार धर्म का मजाक बनाया तो सही नहीं होगा। खैर, अब फिल्म का टीजर सामने आ गया है।

सोमवार को अक्षय कुमार ने अपनी इस फिल्म ओह माय गॉड 2 का एक क्लिप शेयर किया था। इस वीडियो में अक्षय शिव के अवतार में दिख रहे हैं। उन्होंने इसी के साथ बताया था कि फिल्म का टीजर 11 जुलाई यानी मंगलवार को रिलीज हो रहा है। अक्षय के इसी वीडियो पर लोगों ने उन्हें चेतावनी दे डाली थी। लोगों ने साफ-साफ शब्दों में कहा था कि फिल्म में सनातन धर्म के साथ मजाक बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पढ़ाई के प्रेशर से घुट रहा है बच्‍चों का दम

0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

पढ़ाई का बोझ बच्‍चों के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को खराब कर सकता है। यह पैरेंट्स के लिए जरूरी है कि वो बच्‍चों में स्‍ट्रेस और एंग्‍जायटी को पहचानकर उससे लड़ने और उसे दूर करने के तरीकों के बारे में खोज करें। इस बदलाव में स्‍कूल भी बच्‍चे और माता-पिता की मदद कर सकते हैं।
हर बच्‍चे से यही उम्‍मीद की जाती है कि वो पढ़ाई में अच्‍छा परफॉर्म करे क्‍योंकि सोसायटी में बच्‍चों की पढ़ाई को लेकर काफी ज्‍यादा जोर दिया जाता है। पैरेंट्स भी अपने बच्‍चे पर पढ़ाई में अव्‍वल आने को लेकर काफी ज्‍यादा प्रेशर डालते हैं और यही चाहते हैं कि उनका बच्‍चा अपनी जिंदगी में तरक्‍की करे। इस पूरे चक्‍कर में बच्‍चे के ऊपर मानसिक दबाव पड़ने लगता है जिस पर शायद ही कभी किसी का ध्‍यान जाता है।

टाइम्‍स ऑफ इंडिया में प्रकाशित एक आर्टिकल में साकेत के मैक्‍स सुपर स्‍पेशियलिटी हॉस्‍पीटल में मेंटल हेल्‍थ और बिहेवरियल साइंसेस के डायरेक्‍ट और हेड डॉक्‍टर समीर मल्‍होत्रा ने कहा कि किशोरावस्‍था बहुत नाजुक होती है और इस समय बच्‍चों के शरीर में कई हार्मोनल बदलाव होते हैं और वो एक विकासात्‍मक फेज से गुजर रहे होते हैं। इससे उनमें बायोलॉजिकल स्‍ट्रेस रहता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सावन के पहले सोमवार पर काशी विश्वनाथ के मंदिर में भक्तों की लंबी कतार

0 0
Read Time:1 Minute, 34 Second

सावन के पहले सोमवार पर बनारस के काशी विश्‍वनाथ मंदिर में भक्‍तों की भारी भीड़ के बीच मंदिर में पूजापाठ का कार्यक्रम संपन्‍न हुआ। सोमवार का व्रत करने पर भगवान शिव बहुत जल्‍दी प्रसन्‍न होकर आपको मनाचाहा फल प्रदान करते हैं और जीवन से सभी कष्‍टों को दूर करते हैं। तस्‍वीरों में देखते हैं मंदिर का खूबसूरत नजारा।

सावन के पहले सोमवार पर भक्‍तों ने बड़ी मात्रा में शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करवाया। इस बीच मंदिर के पुजारियों ने भक्‍तों की पूजा करने में पूरी मदद की।जो लोग काशी विश्‍वनाथ मंदिर नहीं जा पा रहे हैं वे इस तस्‍वीर के माध्‍यम से भगवान शिव के जलाभिषेक का दर्शन कर सकते हैं। पुजारीजी ने गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक किया।सावन के पहले सोमवार पर शिवलिंग का अभिषेक दूध से किया गया और फिर साफ जल से शिवलिंग को नहलाया गया।शिवलिंग के जलाभिषेक और दुग्‍धाभिषेक के बाद सबसे आखिर में फूलों और बेलपत्रों से बाबा का श्रृंगार से किया गया। शिवलिंग का चंदन से लेपन किया गया और दूर्वा चढ़ाई गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

छगन भुजबल ने येओला दावे पर शरद पवार पर किया पलटवार

0 0
Read Time:1 Minute, 50 Second

मुंबई। महाराष्ट्र के नवनियुक्त मंत्री छगन भुजबल ने येओला दावे पर शरद पवार पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह माफी मांगते रहे तो उन्हें कई अन्य जगहों पर जाकर इसी तरह खेद व्यक्त करना पड़ेगा।इससे पहले शरद पवार ने नासिक के येओला में एक रैली में कहा कि भुजबल को निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नियुक्त करने का उनका निर्णय गलत था।

असंतुष्ट एनसीपी नेता और राज्य मंत्री छगन भुजबल रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार पर बरसे। उन्होंने पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर इसी तरह माफी मांगते रहे तो उन्हें कई अन्य जगहों पर जाकर इसी तरह खेद व्यक्त करना पड़ेगा।पूर्व में संरक्षक के प्रमुख सहयोगी रहे भुजबल एनसीपी के उन 8 बागियों में शामिल थे, जो शरद पवार के भतीजे और पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की एनडीए सरकार में शामिल हुए थे। अजित पवार, भुजबल, प्रफुल्ल पटेल और हसन मुश्रीफ सहित 8 साथी विधायकों और शीर्ष नेताओं के साथ राज्य में एनडीए सरकार में शामिल हो गए। अजित पवार ने जहां शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं उनके साथी असंतुष्टों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %