DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

चुनाव से पहले कांग्रेस में हुए बड़े बदलाव

0 0
Read Time:2 Minute, 25 Second

रायपुर छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी दल कांग्रेस के संगठन और मंत्रिमंडल में बदलाव किया है। बदलाव पर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी ने कहा- यह अंतर्विरोध की चरम सीमा है। बीजेपी ने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस शासन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, ”राज्य में सत्ताधारी दल कांग्रेस में जिस प्रकार का अंतर्विरोध और भारी गुटबाजी सड़कों पर देखने को मिल रही है, यह अंतर्विरोध की चरम सीमा है।

उन्होंने कहा, ”प्रेमसाय सिंह टेकाम का यह बयान कि ‘इस्तीफा दिया नहीं जाता ले लिया जाता है’ यह बता रहा है कि छत्तीसगढ़ में सरकार के मंत्रियों से इस्तीफा लिया जा रहा है। उन्हें इस्तीफा देने के लिए बाध्य किया जा रहा है। यह इस बात का संकेत है कि कांग्रेस इस प्रदेश में किन हालात से गुजर रही है। भाजपा नेता ने कहा, ”कांग्रेस में स्वेच्छाचारिता, हिटलरशाही और एकला चलो की नीति की यह परिणति देखकर हमें लग रहा है कि सत्ताधारी दल में किए गए बदलाव छत्तीसगढ़ विधानसभा के आने वाले चुनाव में सत्ता के परिवर्तन का संकेत है। अब कांग्रेस की विदाई तय है और भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी सुनिश्चित है।” चंदेल ने कहा है, ”प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम हिटलरशाही के शिकार हो गए। अब अचानक मंत्रियों से इस्तीफे मांगे गए। न संगठन अध्यक्ष पर भरोसा, न भूपेश बघेल सरकार के मंत्रियों पर भरोसा। यदि भूपेश बघेल के मंत्री निकम्मे हैं तो पौने पांच साल से उन्हें क्या सिर्फ भ्रष्टाचार करने के लिए रखा गया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

वेस्टइंडीज को हराकर टॉप पर टीम इंडिया

0 0
Read Time:1 Minute, 12 Second

नई दिल्ली । आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की शुरुआत हो गई है। यह टूर्नामेंट का तीसरा चक्र है। पहले को न्यूजीलैंड और दूसरे को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। अंत में टॉप-2 पर रहने वाले टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाता है। एशेज 2023 से टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र की शुरुआत हुई है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र के पहले मैच में हराया।

मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाएंगे। मैच टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा। वहीं पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 और हारने पर कोई पॉइंट्स नहीं मिलेगा। टीमों को पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर तय किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

गश्मीर महाजनी के पिता रवींद्र महाजनी का फ्लैट में मिला शव

0 0
Read Time:2 Minute, 7 Second

मुंबई । ‘इमली’ फेम गश्मीर महाजनी के पिता और मराठी एक्टर और डायरेक्टर रवींद्र महाजनी का निधन हो गया। उनका शव शुक्रवार 14 जुलाई को पुणे के एक अपार्टमेंट में पाया गया। पुलिस ने बताया कि वह पुणे के तालेगांव दाभाड़े के अपार्टमेंट में अकेले रहते थे। वह पिछले 8 महीने से यहां की जर्बिया सोसायटी में किराए से रह रहे थे। पड़ोसियों ने शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे अपार्टमेंट से बदबू आने के बाद पुलिस को कॉन्टैक्ट किया था।

पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची और अपार्टमेंट को अंदर से बंद पाया। स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में, पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और घर में एंट्री की। जहां रवींद्र महाजनी का शव पाया गया। पुलिस ने कहा कि अपार्टमेंट के मालिक ने डेड बॉडी की पहचान एक्टर गश्मीर महाजनी के पिता रवींद्र महाजनी के रूप में की है। पुलिस को शक है कि एक्टर का निधन दो से तीन दिन पहले हो गया था। जब बदबू आई, तब जानकारी हो सकी।पुलिस ने अभिनेता के परिवार को सूचित किया और मौत के कारण की पुष्टि के लिए उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। रवींद्र महाजनी को ‘मुंबईचा फौजदार’ (1984) और ‘कलात नकलत’ (1990) जैसी फिल्मों से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। 1970 के दशक में इन्होंने मराठी इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया था। इन्हें साल 2019 में आई पीरियड ड्रामा फिल्म ‘पानीपत’ में भी अहम भूमिका निभाते हुए देखा गया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

एफिल टावर की कहानी जिसे देखेंगे PM मोदी

0 0
Read Time:1 Minute, 52 Second

पेरिस । 14 जुलाई को फ्रांस के पेरिस शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एफिल टावर को देखने जाएंगे। यह पहला मौका नहीं है, जब कोई भारतीय PM एफिल टावर देखने जा रहा हो। जून 1985 में भारतीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी जब फ्रांस दौरे पर गए थे, तब वह भी एफिल टावर गए थे।उन्होंने एफिल टावर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया था। एफिल टावर पर राजीव ने फ्रांस के PM फ्रांकोइस मिटर्रैंड को हाथी का एक बच्चा गिफ्ट किया था, जो वह भारत से अपने साथ लेकर गए थे।पेरिस की जान कहे जाने वाले इस एफिल टावर को 134 साल पहले 1889 में बनाया गया था। 330 मीटर लंबे इस टावर को बनाने में 70 लाख किलो लोहे का इस्तेमाल हुआ। 300 मजदूरों ने 2 साल 2 महीने और 5 दिन कड़ी मेहनत कर इस भव्य ढांचे को तैयार किया था।

साल 1886 की बात है। दुनियाभर में मेले कराने वाली एक कंपनी ‘एक्सपोजिशन यूनिवर्सल’ ने 3 साल बाद पेरिस में एक शानदार मेले के आयोजन का ऐलान किया। कंपनी ने कहा कि फ्रांसिसी क्रांति के 100 साल पूरे होने पर 1889 में इस मेले का आयोजन होगा। इस मेले में एंट्री के लिए एक भव्य गेट बनाया जाना था। इस गेट की डिजाइन बनाने के लिए एक कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

डीएमई आज फिर देंगे हाईकोर्ट में जवाब

0 0
Read Time:2 Minute, 18 Second

जबलपुर दर्पण । मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता में फर्जीवाडे का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां एक ओर कोरोना काल मे फर्जी नर्सिंग कॉलेज और अस्पतालों की असलियत सामने आई थी वहीं दूसरी ओर फर्जीवाड़े पर कार्यवाही के लिए मामला हाईकोर्ट तक भी गया है। लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष विशाल बघेल ने जबलपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर मध्यप्रदेश में 2020-21 में सैकड़ों की संख्या में अपात्र संसाधन विहीन नर्सिंग कॉलेज खोले जाने का आरोप लगाया जिसके बाद ट्राइबल क्षेत्र में खुले 55 नर्सिंग कॉलेजों से होते हुए पूरे प्रदेश भर के 670 नर्सिंग कॉलेजों की जांच तक जा पहुंचा।

याचिकाकर्ता द्वारा समय-समय पर एक के बाद एक दस्तावेज पेश कर नर्सिंग काउंसिल और मध्य प्रदेश सरकार की कारगुजारी उजागर की गईं , इसी दौरान मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल द्वारा 2020 में मान्यता दिए गए 100 से ज्यादा कालेज जांच में दोषी पाए गए और उनकी मान्यताएं भी समाप्त की गई । दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर लंबे समय से कोर्ट में संघर्ष कर रहे लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रार के पद पर पदस्थ रही महिला अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे समय-समय पर हुई जांचों में कुछ आरोप प्रमाणित भी पाए गए थे इसके आधार पर नर्सिंग काउंसिल में पदस्थ रजिस्ट्रार चंद्रकला दिवगैयाँ, और श्रीमती सुनीता शिजू अभी तक कार्यवाही की शिकार हुई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

घनी बस्ती के बीचों-बीच बनी कपड़ा फैक्ट्री जलकर हुई खाक

0 0
Read Time:1 Minute, 28 Second

बुरहानपुर । शहर की लोहा मंडी घनी बस्ती के बीचों-बीच चल रही कपड़ा मिल हनुमान साइजिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। भीषण आग लगने के कारण कपड़ा फैक्ट्री में रखा पूरा माल जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयावह थी कि इसकी लपटें रहवासी इलाकों की ओर पहुंचने लगी। घबराए लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन मौके पर भारी भीड़ होने की वजह से दमकल विभाग को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दमकल वाहनों को आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत का सामना करना पड़ा।

आग के विकराल रूप का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि करीब एक दर्जन से ज्यादा दमकल वाहन दो घंटे तक आग बुझाने में लगे थे। लोगों का कहना है कि कपड़ा फैक्ट्री के मालिक की लापरवाही और नगर निगम की लेटलतीफी के कारण ही आग ने भीषण रूप लिया है। आग की लपटें दो किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थीं। इस दौरान लपटों से निकलने वाले धुएं के घरों में पहुंचने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आसपास रहने वाले लोग सड़कों पर निकल आए थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जीतू पटवारी के सामने कांग्रेस की मीटिंग में महिला नेत्रियों ने दिखाए तेवर तो माहौल हो गया गरम

0 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

सतना । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुटी है। सतना जिले के नागौद विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को पूर्व मंत्री जीतू पटवारी मीटिंग ले रहे थे। जीतू पटवारी के सामने ही टिकट को लेकर महिला नेत्रियों ने तेवर दिखाए तो वहां माहौल गरम हो गया। महिला नेत्रियों ने पार्टी छोड़ने की धमकी दी। इस दौरान मंच के नीचे बैठे कुछ कार्यकर्ता भी गरम हो गए। एक बुजुर्ग कार्यकर्ता गुस्से में मंच की तरफ बढ़ने लगा। इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें संभाला।

दरअसल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रश्मि सिंह और जिला पंचायत सदस्य संध्या कुशवाहा ने टिकट न मिलने पर मंच से पार्टी छोड़ने की धमकी दी है। दोनों नेत्रियों का आरोप है कि नागौद सीट पर 25 सालों से एक ही व्यक्ति को टिकट देकर कांग्रेस संगठन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अपराध किया जा रहा है। फिर से उसी व्यक्ति को टिकट दी गई तो पराजय सुनिश्चित है। रश्मि सिंह, संध्या कुशवाहा और यादवेंद्र सिंह के समर्थकों के बीच हुई तीखी बहस भी हुई है। वहीं, जिला पंचायत सदस्य संध्या कुशवाहा रोते हुए कार्यक्रम छोड़कर चली गईं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

6 मौके जब दोनों भारतीय ओपनरों ने ठोके शतक

0 0
Read Time:1 Minute, 36 Second

नई दिल्ली । वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल, दोनों ने शतक ठोके। इनकी शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 312 रन बना लिए हैं। यशस्वी 143 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि विराट कोहली 36 रन पर नाबाद हैं। खैर, एक ही पारी में शतक ठोकने के बाद रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने एक खास लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया। यह भारत की छठी ओपनिंग जोड़ी है, जिसने विदेश में एक ही पारी में शतक ठोके हैं।

इस लिस्ट में पहली जोड़ी के तौर पर नाम आता है विजय मर्चेंट और मुश्ताक अली। इस जोड़ी ने 1935 में ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोके थे। विजय मर्चेंट ने 114 रन ठोके थे, जबकि मुश्ताक ने 112 रनों की पारी खेली थी।महान सुनील गावस्कर और कृष्णामचारी श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में शतक जड़े थे। 1985-86 में गावस्कर ने 172 रनों की पारी खेली थी, जबकि श्रीकांत ने 116 रन ठोके थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

हॉलीवुड में पहली बार एक्‍टर्स और राइटर्स की हड़ताल

0 0
Read Time:1 Minute, 36 Second

मुंबई । हॉलीवुड के एक्टर्स ने गुरुवार को अनाउंस किया कि वो हड़ताल पर जा रहे हैं। उन्होंने इस स्ट्राइक में राइटर्स को ज्वॉइन किया है। आखिरी बातचीत विफल होने के बाद 63 सालों में ये पहला इंडस्ट्री वाइड शटडाउन है। इसमें लगभग सभी फिल्म और टीवी प्रोडक्शन ठप्प हो जाएगा। ये हड़ताल आखिर क्यों हो रही है, जानिए इस बारे में सारी डिटेल्स।

द स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड (एसएजी-एएफटीआरए) ए-लिस्ट सितारों सहित 160,000 कलाकारों का प्रतिनिधित्व करता है। उसका कहना है कि उनकी मांग पर बिना किसी डील के नेगोशिएशन खत्म हो गया है। उनकी डिमांड कम सैलरी और आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस से जुड़े खतरे को लेकर है। दरअसल, सैलरी अक्सर काम रुकने की वजह होता है और यहां भी कुछ ऐसी ही स्थिति है। स्ट्रीमिंग के बढ़ने और कोरोना से पैदा हुई चुनौतियों ने स्टूडियो पर दबाव डाला है, जिनमें से कई को फाइनेंशियल क्राइसेस का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही एक्टर्स और राइटर्स भी तेजी से बदल रहे माहौल में बेहतर सैलरी और सिक्योरिटी की तलाश कर रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर से रायपुर के बीच चलाई जा सकती है नई ट्रेन

0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

जबलपुर । नैरोगेज से ब्रॉडगेज में बदले गए जबलपुर-गोंदिया रेल ट्रैक पर जबलपुर से रायपुर के बीच नई ट्रेन चलाई जा सकती है। मध्यप्रदेश का पश्चिम मध्य रेलवे और छत्तीसगढ़ का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहा है। ऐसा हुआ तो जबलपुर से रायपुर के बीच ट्रेन का सफर सिर्फ 7 घण्टे में तय किया जा सकेगा। फिलहाल जबलपुर से रायपुर के बीच सिर्फ एक ट्रेन, अमरकंटक एक्सप्रेस चलती है।

इस नए रुट की बात करें तो इससे जबलपुर से नैनपुर-गोंदिया-दुर्ग होते हुए रायपुर कम समय में पहुंचा जा सकता है। इस नई ट्रेन का फायदा 9 स्टेशनों को मिल सकता है क्योंकि ये ट्रेन जबलपुर से मदन महल, घंसौर, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई होते हुए 7 घण्टे में रायपुर पहुंच सकती है। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि डब्लूसीआर और एसईसीआर, दोनों ज़ोन मुख्यालय इस ट्रैक पर जबलपुर से रायपुर के बीच ट्रेन चलाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं जिस पर जनता की मांग को देखते हुए जल्द फैसला लिया जा सकता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %