DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

रेल मंत्री नहीं केवल एक आत्ममुग्ध प्रचारमंत्री दिखता है ओडिशा ट्रेन हादसे पर का पीएम मोदी पर हमला

0 0
Read Time:3 Minute, 33 Second

पटना । ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। इसी दौरान बिहार में सीएम नीतीश कुमार से लेकर सभी पार्टियों के नेताओं ने शोक जताया है। बीजेपी ने बिहार में अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। लेकिन दूसरी तरफ ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद बिहार में राजनीति भी गरम हो गई है। एक तरफ इस हादसे के बाद सारे देश में गम का माहौल है तो दूसरी तरफ आरजेडी ने बगैर नाम लिए सीधे पीएम मोदी पर हमला बोला है। राष्ट्रीय जनता दल ने हादसे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। ये ट्वीट शनिवार की सुबह 11 बजे किया गया। इसमें राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। ये ट्वीट शनिवार की सुबह 11 बजे किया गया। इसमें ने लिखा कि ‘दुःखद रेल हादसा। एक दौर था जब देश रेल मंत्री का नाम जानता था। रेल बजट अलग पेश होता था। रेलवे का निजीकरण नहीं हुआ था। युवाओं को रेलवे में लाखों नौकरियां मिलती थीं। अब कोई रेल मंत्री को नहीं जानता! सारी हरी झंडी केवल और केवल एक आत्ममुग्ध प्रचारमंत्री दिखाता है। ने लिखा कि ‘दुःखद रेल हादसा। एक दौर था जब देश रेल मंत्री का नाम जानता था। रेल बजट अलग पेश होता था। रेलवे का निजीकरण नहीं हुआ था। युवाओं को रेलवे में लाखों नौकरियां मिलती थीं। अब कोई रेल मंत्री को नहीं जानता! सारी हरी झंडी केवल और केवल एक आत्ममुग्ध प्रचारमंत्री दिखाता है।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओडिशा के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुई भीषण रेल दुर्घटना में 200 से अधिक लोगों की मृत्यु को अत्यंत दुखद बताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी संदेश में कहा गया है कि ‘सीएम नीतीश कुमार इस दुखद घटना से मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सीएम नीतीश ने दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी ईश्वर से कामना की है।’ वहीं बिहार में विपक्षी बीजेपी ने तत्काल अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

राजस्थान में अशोक गहलोत ने इन 5 योजनाओं से चला बड़ा दांव

0 0
Read Time:4 Minute, 17 Second

जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पूर्व कार्यकाल में शुरू की गई मुफ्त दवा योजना का लाभ राजस्थान के घर घर तक पहुंचा था। इस योजना के लिए देशभर में अशोक गहलोत की तारीफ हुई थी। इसके बावजूद भी कांग्रेस सरकार रिपीट नहीं हो पाई। इस बार भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई ऐसी योजनाएं लॉन्च की हैं, जो अपने आप में अनूठी हैं और देश के कई राज्य राजस्थान सरकार की योजनाओं को लागू कर रहे हैं। इन दिनों राज्य सरकार की ओर से 10 योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को देने की गारंटी दी जा रही है। इसके लिए सरकार ने प्रदेश में करीब 2700 महंगाई राहत कैंप लगाए हैं, जिनमें राजस्थान के 1 करोड़ 41 लाख से ज्यादा परिवार लाभान्वित हो चुके हैं। सरकार की ओर से 6 करोड़ 37 लाख से ज्यादा गारंटी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। इन 10 योजनाओं में कई योजनाएं ऐसी है, जिनका लाभ प्रदेश के हर परिवार को मिल रहा है। आइए जानते हैं इन योजनाओं के बारे में जो सरकार के रिपीट होने का आधार बन सकती हैं।

बिजली के बिल हर महीने लोगों को डराते हैं। महंगाई के दौर में राज्य सरकार ने हर परिवार को बिजली के बिल में बड़ी राहत दे दी है। प्रदेश के हर परिवार को 100 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने का ऐलान किया जा चुका है। 200 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वालों को भी 100 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज सहित अन्य सभी तरह के शुल्क माफ होंगे। इस योजना का लाभ हर उपभोक्ता को मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए महंगाई राहत कैंप में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के हर परिवार को मुफ्त इलाज की गारंटी दी गई है। सरकारी अस्पतालों में तो इलाज फ्री है ही, साथ ही निजी अस्पतालों में भी 25 लाख रुपए तक के इलाज का भुगतान सरकार वहन करेगी। इसके लिए परिवार की मुखिया महिला के जनाधार कार्ड को आधार बनाया गया है। इस जनाधार में जुड़े सदस्यों के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी। सरकार की इस योजना का लाभ प्रदेश के हर परिवार को मिल रहा है। चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ भी हर परिवार को दिया जा रहा है। इसमें अगर हादसे में किसी की अकाल मृत्यु हो जाती है तो राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान हैं।

राज्य सरकार की ओर से बुजुर्गों, विधवाओं, निशक्तजनों, एकल नारी सहित कई अलग अलग श्रेणियों में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। पहले 500 रुपए प्रति माह पेंशन दी जाती थी, जिसे बाद में 500 से बढ़ाकर 750 कर दिया था। अब राज्य सरकार ने हर श्रेणी के पात्र व्यक्ति की न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए प्रतिमाह कर दी है। इस योजना का लाभ भी अधिकतर परिवारों को मिल रहा है। यह योजना भी गहलोत सरकार के रिपीट में बड़ी भूमिका निभा सकती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दिल्ली से शाहाबाद से बिहार के लखीसराय-सीतामढ़ी तक साइको किलर्स का आतंक

0 0
Read Time:6 Minute, 33 Second

नई दिल्ली । दिल्ली की शाहबाद डेयरी में हाल ही में हुई जघन्य हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। बिहार में भी ऐसी घटनाएं अक्सर हो रही हैं। सीतामढ़ी जिले में 30 मई को सिरफिरे आशिक ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर 12 बार चाकू से वार किया। सीतामढ़ी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं और वह अस्पताल में जीवन-मौत के बीच झूल रही है। सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा, आरोपी के कबूलनामे के अनुसार, वह पिछले पांच साल से लड़की के साथ रिलेशनशिप में था, लेकिन हाल ही में उसने उसकी अनदेखी शुरू कर दी थी और उससे शादी करने से इनकार कर दिया था। आरोपी चंदन कुमार ने गुस्से में आकर उसे कई बार चाकू मारा। मंगलवार को हमने उसे हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है।

बिहार के लखीसराय जिले में 24 मई को अपनी प्रेमिका की शादी से नाराज एक प्रेमी ने मंडप में बैठे दूल्हे पर तेजाब फेंक दिया। दूल्हे नवीन कुमार के चेहरे और छाती पर घाव हैं और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के परिजनों ने आरोपी मिथुन कुमार को पकड़कर बुरी तरह पीटा और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हलसी पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा, घटना लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के ककरौली गांव की है। शेखपुरा जिले के भांडौस गांव निवासी दूल्हा और उसके रिश्तेदार 24 मई को शादी के लिए ककरौली आए थे। तेजाब की बोतल लिए मिथुन विवाह स्थल पर पहुंचा और मंडप में दूल्हे पर तेजाब फेंका। कुमार ने कहा, दोनों मामलों में अपराधियों की बुरी मानसिकता थी। ऐसी घटनाओं में एक तरह का जुनून भी शामिल होता है और इसलिए वे क्रूर हमले करने से नहीं हिचकिचाते। उन्हें घटना के परिणामों की परवाह नहीं रहती।पटना पुलिस ने 30 मई को एक जाहिरा तौर पर मानसिक हत्यारे को गिरफ्तार किया, जिसने 28 मई की रात को तीन लोगों को गोली मार दी थी। उनमें से यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र सहित दो की मौत हो गई थी। हत्यारे की पहचान पटना सिटी चौक क्षेत्र निवासी शुभम् उर्फ नेपाली के रूप में हुई है। शुभम ने बहादुरपुर रेलवे ओवरब्रिज पर साहिल नामक पान विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शाहिल के गले में गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कुछ घंटे बाद उसने राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास एक रेल कर्मचारी के सिर पर बंदूक का बट मार दिया और उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। शुभम ने 28 मई को यूपीएससी की परीक्षा देने पटना आए अगमकुआं इलाके में राहुल कुमार ओझा को भी गोली मारी थी। आरोपी ने उससे 20 रुपये मांगे और जब राहुल ने मना किया तो उसने उसके पेट में गोली मार दी। पांच दिन बाद राहुल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। नौबतपुर इलाके में भी शुभम उर्फ नेपाली ने भी एक व्यक्ति को गोली मार दी थी। मामले के जांच अधिकारी ने कहा कि वह अपराधों और केवल कुछ रुपयों के लिए लोगों को मारने के लिए जुनूनी था। पटना (सेंट्रल जोन) के सिटी एसपी संदीप सिंह ने कहा, आरोपी ड्रग एडिक्ट है। उसने नशे की हालत में अपराध किया था। यह एक सीरियल किलर की हरकत थी जो अपराध के परिणामों की परवाह नहीं कर रहा था।

पटना के मनोचिकित्सक डॉ. राकेश कुमार सिंह कहते हैं, आम तौर पर समाज में लोगों की 25 से 30 मानसिकता होती है। जो व्यक्ति अचानक और निर्मम अपराध करता है, वह आमतौर पर बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित होता है। बाइपोलर डिसऑर्डर का सही कारण ज्ञात नहीं है लेकिन आनुवंशिक, पर्यावरणीय, परिवर्तित मस्तिष्क संरचनाओं का संयोजन अपराध करने में भूमिका निभा सकता है। सिंह ने कहा, बाइपोलर विकार वाले व्यक्ति का मूड आमतौर पर कभी अवसादग्रस्त तो कभी उन्मत्त हो जाता है। उस व्यक्ति के मूड की भविष्यवाणी करना बेहद कठिन होता है। ऐसे व्यक्ति में आमतौर पर दोहरा चरित्र होता है। वे सार्वजनिक रूप से सामान्य व्यवहार करते हैं और किसी विशेष मुद्दे या व्यक्ति के खिलाफ पर हिंसक हो जाते हैं। उन्होंने बताया, जहां तक बिहार में होने वाली घटनाओं की बात है तो हमारे सामने बड़ी संख्या में नशाखोरी के मामले आते हैं। शराबबंदी के बाद कई युवा और किशोर भांग के आदी हो चुके हैं। नशा ऐसे लोगों में पोलर डिसऑर्डर विकसित कर देता है। किसी जघन्य अपराध को करने से पहले उसके परिणामों के बारे में सोचते भी नहीं हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि दूसरे सभी लोगों से श्रेष्ठ हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मार्नस लाबुशेन की हालत हुई खराब

0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

लंदन ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख टेस्ट बल्लेबाज मार्नस ने माना कि सात जून से ओवल में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भारतीय गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं होगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि काउंटी क्रिकेट में खेलने के कारण उन्हें इस महत्वपूर्ण मैच और उसके बाद एशेज की तैयारियों में काफी मदद मिली है। लाबुशेन ने कहा कि भारत ने भले ही हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी घरेलू धरती पर स्पिनरों के दम पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी लेकिन उनके तेज गेंदबाज डब्ल्यूटीसी फाइनल में ड्यूक गेंदों के साथ खतरनाक साबित हो सकते हैं।

भारत ने अपने तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट को शामिल किया है जबकि ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी अंतिम एकादश में जगह बनाने के दावेदार होंगे।लाबुशेन ने कहा, ‘दो महीने पहले हम भारत के खिलाफ खेले थे और वे क्या कर सकते हैं इसको लेकर हमारी राय स्पष्ट है। लेकिन ड्यूक गेंद हाथ में होने से वे (भारतीय तेज गेंदबाज) अपने कौशल का और बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।’लाबुशेन हालांकि काउंटी क्रिकेट में खेलने के बाद अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त हैं। उन्होंने काउंटी मैचों में आठ पारियों में दो शतक की मदद से 504 रन बनाए। उन्होंने आईसीसी वेबसाइट से कहा, ‘मैं पिछले पांच साल से यहां आ रहा हूं और मुझे काउंटी क्रिकेट में खेलना पसंद है। इससे काफी मदद मिलती है और फिर इस साल टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज होनी है। इसलिए इन मैचों से पहले काउंटी क्रिकेट में खेलने से काफी मदद मिलती है।’

लाबुशेन ने इसके साथ ही कहा कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के कारण उनकी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। उन्होंने कहा, ‘यह स्वाभाविक है कि जो भी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेगा उसकी काफी जिम्मेदारी होगी।’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जरा हटके जरा बचके ने पहले दिन की उम्मीद से बेहतर कमाई

0 0
Read Time:2 Minute, 59 Second

मुंबई । जरा हटके जरा बचके’ में विक्की कौशल और सारा अली खान लीड रोल में हैं। लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने रिलीज के पहले दिन सुबह तो धीमी गति से शुरुआत की, लेकिन दूसरे हाफ में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार रफ्तार पकड़ी, जिससे इसकी अच्छी शुरुआत हुई। फिल्म ने पहले दिन दर्शकों का दिल जीत लिया है। सारा और विक्की की जोड़ी कमाल तो कर रही है।’सैकनिक’ की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी रिलीज़ के पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.50 से 6 करोड़ रुपये की अच्छी ओपनिंग की है। इसके साथ, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ लीड रोल में विक्की की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है। ‘सिम्बा’, ‘लव आज कल’ और ‘केदारनाथ’ के बाद यह सारा की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग है।

शुक्रवार को फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 19.64% रही। हफ्ते में यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि फिल्म को फिल्म समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि, जब से फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ के साथ रिलीज़ हुई है, इसके कुछ दर्शक वहां स्विच कर सकते हैं। ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ ने अपने पहले दिन, गुरुवार को भारत में 4.20 करोड़ रुपये कमाए।हिंदी में 3.35 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। ट्रेड के हिसाब से विक्की-सारा स्टारर इस फिल्म का बजट इसी जॉनर में रिलीज हुई बाकी फिल्मों की तुलना में काफी कम है। अगर यही सिलसिला जारी रहा तो फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर 22-25 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी।

ज़रा हटके ज़रा बचके’ में सारा अली खान और विक्की कौशल एक विवाहित जोड़े का रोल प्ले करते हुए नज़र आ रहे हैं, जो तलाक की ओर बढ़ रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी शादी खतरे में है। इसे Jio Studios और दिनेश विजान ने सपोर्ट किया है। मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन को स्वयं लक्ष्मण, मैत्रेय बाजपेयी और रमिज़ खान ने लिखा है। फैमिली एंटरटेनर 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रेड कारपेट का सीजन 3 हुआ सफलतापूर्वक संपन्न वीरेंद्र सिंह ने मिस्टर रेड कारपेट और खुशी ने मिस रेड कारपेट का जीता खिताब

0 0
Read Time:5 Minute, 59 Second

डिजिटल भारत l रेड कारपेट का 3 सीजन भी रहा ज़बरज़स्त सफल, जैसा रेड कारपेट की शुरुआत में ही बताया गया था की इस कार्यक्रम का उद्देश युवा युवतियों को प्रतियोगिता के माध्यम से फ़ैशन designing, makeup आर्टिस्ट की कला को सबके सामने लाना एवं उन के टैलेंट को एक अच्छा प्लेट फॉर्म मंच देना है, जिस से आज के युवा को आत्मविश्वास बड़े एवं भविष्य में वो आगे बड़े और नई उचाईयों को प्राप्त करे।
डिजिटल भारत हर वर्ग के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजन करता है जिस से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है। स्वाग वाला गरबा, स्वाग होली, रेड कारपेट, क्रिकेट टूर्नामेंट, आर डी एक्स म्यूजिकल नाईट, पेड़ लगाओ प्रकृति बचाओ जैसे अनेकों कार्यों का करता आयोजन समय समय पर किए जाते है
रेड कार्पेट में सहयोगी इस प्रकार थे ……
इस शनिवार की रात 27 मई को डिजिटल भारत द्वारा आयोजित आयोजित मिस्टर एंड मिस रेड कारपेट एंड रनवे का आयोजन प्रिंस विराज होटल में किया गया जिसमें शहर के व मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से युवा युवतियों ने कार्यक्रम में भाग लिया यह यह कार्यक्रम डिजिटल भारत द्वारा लगातार 3 वर्षों से हर वर्ष जबलपुर में आयोजित किया जाता है इस वर्ष भी प्रति वर्ष की तरह मिस्टर एंड मिस रेड कारपेट फैशन शो एंड रनवे के थर्ड सीजन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया जिसमें 40 प्रतिभागियों ने मिस्टर एंड मिस रेड कारपेट की ट्रॉफी के लिए मॉडलिंग की प्रतिस्पर्धा मैं हिस्सा लिया प्रतिस्पर्धा में विजय होने के लिए शो के 4 दिन पहले से उन्हें मॉडलिंग जगत के बारे में जानकारी देने के लिए डिजिटल भारत व क्रस्ट्टल इवेंट्स ने मिलकर 4 दिन की वर्कशॉप का आयोजन किया, इस कार्यक्रम में शहर के कुछ माननीय गणमान्य उपस्थित रहे जिनमें विजय कुमार चौकसे, मिस रेड कारपेट 2021 व मिस यूनिवर्स रश्मि खत्री, मिस एम. पी. 2021 व डीवा शिखा जैन, शिलेष ओझा,विपुल पांडे , सांदील पिल्लई, सुमित रजक व मुख्य जज के रूप में सेलिब्रिटी मैनेजर एंड कोरियोग्राफर सचिन लालवानी और प्रेजेंट कोच व प्रोफेशनल मॉडल काव्या तिवारी रहे कार्यक्रम के प्रचारक सोशल मीडिया के कुछ विशेष पेज जिनमें मेरा जबलपुर,माय जबलपुर, विचित्र जबलपुर शामिल है व रेडियो पार्टनर 93.5 रेड एफएम रहे कार्यक्रम के आयोजक प्रमोद पटेल ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनकी टीम व उनके स्पॉन्सर्स का सबसे बड़ा हाथ है कार्यक्रम को फैब्रिको, आयाम डिजाइनिंग स्टूडियो, हॉस्टप्लस 360, रिया मेकओवर, नाइफ वर्ल्ड द्वारा स्पॉन्सर किया गया कार्यक्रम में मंगलदीप, रिच गर्ल, आयशा फैशन व नाइफ वर्ल्ड के खूबसूरत क्लॉथ कलेक्शन को पेश किया गया जिनकी प्रेजेंटेशन एक से बढ़ कर एक थी नाइफ वर्ल्ड व मंगलदीप के कलेक्शन को प्रोफेशन मेल और फीमेल मॉडल्स ने बखूबी सभी दर्शकों के आगे पेश किया इस कार्यक्रम को सफलता से पूर्ण करने में क्रिस्टल इवेंस, नर्मदा इवेंट्स, टेम्पटेशन इवेंट्स, नटखट इवेंस्ट, डिजिटल पार्टनर डिजिटल डैडी, सोशल मीडिया पार्टनर मेरा जबलपुर, माय जबलपुर, विचित्र जबलपुर, स्टाइलिंग पार्टनर मंगलदीप, नाइफ वर्ल्ड, आयशा फैशन, मेकअप आर्टिस्ट वर्षिका ब्यूटी पार्लर सिंगरौली बाय वर्षिका केसरी, शिल्पी अहूजा, ग्लोरी ब्यूटी पार्लर बाय श्रद्धा, ग्लैम अप बाय सोमिया दुबे, मेकओवर्स बाय मोनिका व अन्य मेकअप आर्टिस्ट शामिल रहे डिजीटल भारत की टीम में साहिल सोनी, आदित्य नाओरिया, अनमोल मेहता कंटेंट क्रिएटर शशि शर्मा ईशा अग्रवाल पूजा जयसवाल सुरभि तथा शो की एंकर लवली चौक से वाह पलक तिवारी ने अहम भूमिका निभाई व सभी ने मिलकर संस्कारधानी में मॉडलिंग के जगत में मिस्टर एंड मिस रेड कारपेट जैसे कार्यक्रमों से एक अलग छाप छोड़ने का प्रयास किया उन्होंने बताया कि संस्कारधानी मैं ऐसे कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को नए-नए अवसर प्रदान करने का प्रयास किया ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

स्वर्गीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया मेमोरियल टी-10 नेशनल चैंपियनशिप 2023 में आठ राज्यों का व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता

0 0
Read Time:43 Second

जबलपुर दर्पण । बुधवार को दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें दिल्ली विजेता और मध्य प्रदेश उपविजेता रही जिसमें जबलपुर संभाग से अखिलेश शर्मा टीम का हिस्सा बने जो आज सुबह आठ बजे जबलपुर वापिस आये जिसमें जबलपुर के समस्त दिव्यांगो ने गर्मजोशी से स्वागत किया जिसमें उत्तम राव, संजय रजक,निकष वैद्य, सुभाष विश्वकर्मा,सुनील,देवेन्द्र सोनी ,मनोज सतनामी, रामकुमार रघु आदि उपस्थित रहे ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

तेलंगाना में सरकार और राज्यपाल ने स्थापना दिवस समारोह में तमिलिसाई सुंदरराजन को नहीं किया निमंत्रण

0 0
Read Time:2 Minute, 49 Second

मिली है। हालांकि, दोनों में पहले भी टकराव की खबरें सामने आई है, लेकिन इस बार मुद्दा तेलंगाना स्थापना दिवस समारोह है, जिसमें राज्यपाल को ही नहीं बुलाया गया है।
समारोह में सरकार ने नहीं भेजा निमंत्रण

राजभवन के अनुसार, Telangana Formation Day की पूर्व संध्या पर राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को समारोह के लिए राज्य सरकार से कोई निमंत्रण नहीं दिया गया। अब राज्यपाल राजभवन में तेलंगाना स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगी।
पहले भी कई बार हुआ टकराव

इससे पहले भी राज्यपाल और सरकार में टकराव देखा गया था, जब राज्य सरकार ने राज्यपाल को तेलंगाना सचिवालय के उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं किया था। इसको लेकर हाल ही में राज्यपाल ने नाराजगी भी जताई थी।
राज्यपाल ने विपक्ष पर जताई थी नाराजगी

नई संसद के उद्घाटन का विपक्षी दलों द्वारा विरोध जताने और राष्ट्रपति को इसमें बुलाने की मांग को लेकर तेलंगाना की राज्यपाल ने फटकार लगाई थी। सुंदरराजन ने एक समारोह में कहा था कि विपक्ष के नेता राष्ट्रपति को तो गैर-राजनीतिक व्यक्ति मानते हैं, लेकिन राज्यपाल को ऐसा नहीं मानते।

उन्होंने इसी के साथ केसीआर सरकार द्वारा सचिवालय के उद्घाटन समारोह में उन्हें न बुलाने की भी बात कही।
तेलंगाना की आज हुई थी स्थापना

तेलंगाना की आज ही के दिन 2014 को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में स्थापना हुई थी। इससे पहले तेलंगाना आंध्र प्रदेश का हिस्सा था। वैसे तो तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा देने की मांग 1969 में ही उठ गई थी, लेकिन 1972 और 2009 में इसके लिए दो बड़े आंदोलन हुए। इन आंदोलनों के चलते ही तेलंगाना अस्तित्व में आया।

बता दें कि 2009 का आंदोलन काफी बड़े स्तर पर हुआ था और चंद्रशेखर राव (केसीआर) भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। इसके बाद कई सालों तक शांतिपूर्ण विरोध के बाद तेलंगाना के लोगों की मांग मान ली गई ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मलाइका आरोड़ा खान को बोल्ड ड्रेस में देखकर बेटे को दी ऐसी सलाह – समझाओ

0 0
Read Time:2 Minute, 26 Second

अरहान खान मलाइका आरोड़ा और अरबाज खान के बेटे हैं। अरहान को अक्सर अपने माता-पिता के साथ डिनर पर स्पाॅट किया जाता है। बता दें कि अरबाज से तलाक के बाद वह अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। दोनों बीते करीब 5 साल से रिलेशनशिप में हैं।

बाॅलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इंडस्ट्री में अपनी बोल्डनेस की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। मलाइका का स्टाइल और उनका ड्रेसिंग सेंस फैंस के बीच काफी चर्चा में रहता है। मलाइका की फिटनेस को देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता कि वह 49 साल की हैं। अक्सर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। इसी बीच मलाइका का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर रही है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनके कपड़ों को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
बोल्ड लुक में स्पॉट हुईं मलाइका

बाॅलीवुड ग्लैमरस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा गुरुवार को अपने बेटे अरहान खान के साथ स्पॉट हुईं। इस दौरान दोनों को कार से उतरते हुए पपाराजी ने स्पॉट किया। मलाइका एक बार फिर से अपने लुक को लेकर खबरों में आई हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मलाइका ने ब्लैक कलर की पतली स्ट्रिप वाली गाउन पहनी है। इस ड्रेस का गला बेहद डीप है, जिसमें वह अपने क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

इसके साथ उन्होंने एक छोटा सा हैंड बैग और ब्लैक चश्मा कैरी किया है। वहीं, अरहान के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट के साथ ग्रे ट्रैक पैंड और कैप लगाया हुआ था। इस ड्रेस में अरहान काफी हैंडसम नजर आ रहे थे। मां-बेटे का लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, हॉकी में रचा इतिहास

0 0
Read Time:52 Second

जूनियर एशिया कप हॉकी के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाया है. भारतीय हॉकी टीम ने खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को 2-1 से करारी शिकस्त दी इस मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है । ओमान के सालालाह में खेले जा रहे जूनियर एशिया कप हॉकी में भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाया है. इस एशिया कप के फाइनल में भारतीय हॉकी टीम की टक्कर पाकिस्तान से थी. गुरुवार को हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 2-1 से शानदार जीत दर्ज की है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %