DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

शुभमन के शतक पर कोच आशीष नेहरा ने नहीं मनाया जश्न

0 0
Read Time:4 Minute, 52 Second

आईपीएल 2023 के 62वें मैच में सोमवार को डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम भी बन गई। हालांकि, मैच के दौरान गुजरात की टीम में ही विवाद देखने को मिला, जब कोच आशीष नेहरा और कप्तान हार्दिक पांड्या आपस में भिड़ गए। इसको लेकर कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। नेहरा को बतौड़ खिलाड़ी कई बार गुस्सा होते हुए देखा गया है, लेकिन 2022 में जब से उन्होंने आईपीएल में कोचिंग का पद संभाला, तब से लेकर अब तक वह पहली बार गुस्से में नजर आए।

मुंबई । आईपीएल 2023 के 62वें मैच में सोमवार को डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम भी बन गई। हालांकि, मैच के दौरान गुजरात की टीम में ही विवाद देखने को मिला, जब कोच आशीष नेहरा और कप्तान हार्दिक पांड्या आपस में भिड़ गए। इसको लेकर कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। नेहरा को बतौड़ खिलाड़ी कई बार गुस्सा होते हुए देखा गया है, लेकिन 2022 में जब से उन्होंने आईपीएल में कोचिंग का पद संभाला, तब से लेकर अब तक वह पहली बार गुस्से में नजर आए।दरअसल, यह घटना गुजरात की पारी के दौरान की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा था जब ऋद्धिमान साहा खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद दूसरे विकेट के रूप में साई सुदर्शन पना विकेट खो बैठे। वह 36 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए।सुदर्शन के आउट होते ही विकेट की झड़ी लग गई। फिर हार्दिक पांड्या (8), डेविड मिलर (7), राहुल तेवतिया (3) भी सस्ते में निपट गए। 147 पर एक विकेट से स्कोर 175 पर पांच हो गया। इसके बाद शुभमन ने बेहतरीन शतक लगाया। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक रहा। इसकी सराहना करते हुए गुजरात के बाकी खिलाड़ियों ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं, लेकिन आशीष नेहरा वहीं बैठे रहे और किसी तरह की खुशी जाहिर नहीं की।

यहां तक कि उनके रिएक्शन ने कमेंटेटर आकाश चोपड़ा और सबा करीम को नाराज कर दिया। इस दौरान कमेंटेटर यह कहते हुए सुनाई दिए कि लगता है नेहरा अपनी टीम से ज्यादा चाहते हैं और इसलिए शतक पर जश्न नहीं मना रहे। शतक लगाने के बाद शुभमन ने भी अपना विकेट गंवा दिया। वह 58 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात ने 41 रन बनाने में आठ विकेट गंवा दिए। इनमें आखिरी ओवर (20वें) में भुवनेश्वर ने चार विकेट झटके थे।

नेहरा और हार्दिक में विवाद की घटना उसी दौरान की है जब गुजरात के बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे थे। तब नेहरा को डग आउट में नाराज और गुस्से में देखा गया। पारी की समाप्ति के बाद तो नेहरा कप्तान हार्दिक से भिड़ गए और बाउंड्री लाइन पर दोनों के बीच तीखी बातचीत भी हुई। इस इंटेंस चैट के दौरान हार्दिक और नेहरा दोनों ही काफी तेवर में दिखे। नेहरा के जाने के बाद गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी को हार्दिक को शांत करने की कोशिश करते देखा गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

थिएटर्स में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही ‘रियल’ केरल स्टोरी

0 0
Read Time:49 Second

मुंबई । केरल की लड़कियों की कहानी कहने का दावा करती ‘द केरल स्टोरी’ जमकर बिजनेस कर रही है. लेकिन दूसरी तरफ साउथ इंडिया में एक दूसरी फिल्म रिकॉर्डतोड़ बिजनेस करसाउथ के सबसे पॉपुलर यंग स्टार्स में से एक टोविनो थॉमस को नेटफ्लिक्स की सुपरहीरो फिल्म ‘मिन्नल मुरली’ ने इंडिया भर में जबरदस्त पहचान दिलाई थी. फिल्म मे टोवीनो थॉमस, कनचाको बाम, आसिफ अली स्टारर ‘2018’, केरल में 5 साल पहले आई उस भयानक बाढ़ की कहानी है, जिसे पिछले 100 साल में राज्य की सबसे बड़ी आपदा कहा जा

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

विशाल आंदोलन प्रदर्शन मझौली ब्लाक में मुंडन कराकर किया

1 1
Read Time:31 Second

जबलपुर। मध्य प्रदेश कर्मचारी संघ जबलपुर द्वारा विशाल आंदोलन प्रदर्शन मझौली ब्लाक में मुंडन कराकर किया गया जिसमें सैकड़ों जबलपुर जिला के सरकारी कर्मचारी उपस्थित हुए लगातार 6 मई से अब तक प्रतिदिन आंदोलन पर बैठे हुए हैं अनेक कर्मचारी जिनमें नियमित वेतनमान को लेकर यह आंदोलन जारी है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रेड एफएम स्कूल के रॉकस्टार ग्रैंड फिनाले

0 0
Read Time:2 Minute, 27 Second

जबलपुर । रेड एफएम जबलपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्कूल के रॉकस्टार का ग्रैंड फिनाले श्री राम कॉलेज में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में जबलपुर शहर के 21 स्कूल के विनर रहे बच्चो का कम्पटीशन हुआ इस कार्यक्रम के अंतर्गत सिंगिंग ,डांसिंग, फैशन आदि की प्रतियोगिताएं रेड फम जबलपुर द्वारा कराई गई समें डांसिंग में पहला स्थान रानी ठाकुर, फैशन में प्रथम स्थान मुस्कान पटेल , सिंगिंग में प्रथम स्थान साम्या जैन ने अर्जित किया इस कार्यक्रम में श्री राम कॉलेज के मुख़्य अतिथि ग्रुप चेयरमैन श्री आरके करसोलिया जी , विशिष्ट अतिथि श्री रामेंद्र करसोलिया जी , श्री राजुल करसोलिया जी एवं श्रीमती सोनम करसोलिया जी उपस्थित रहे !

रेड एफएम जबलपुर के स्टेशन हेड डॉ अमित कुमार उपाध्याय जी , द्वारा अतिथि एवं निर्णायक गणो का स्वागत किया गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री प्रमोद पटेल ( डायरेक्टर डिजिटल भारत न्यूज ) एवं श्री अभिषेक पटेल ( डायरेक्टर नर्मदा इवेंट्स ) ने इस कार्यक्रम में सम्लित हो कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ! ये कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर  प्रतीक तिवारी , आरजे रिकी , आरजे सत्यम , लोकेश गुप्ता , मयंक हंस , मनीष पांडेय , शिव शर्मा , चंद्र प्रकाश शुक्ला , संजय यादव अदि का विशिष्ट योगदान रहा इस कार्यक्रम में गायन की निर्णायक श्रीमती तेजल विश्वकर्मा , नृत्य के निर्णायक रॉकी सर , फैशन शो के निर्णायक श्रीमती रश्मि क्षत्री , श्रीमती शिखा जैन , मिस मुस्कान मौर्या , श्री रितेश दुबे, उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कर्नाटक में बंपर जीत के बावजूद बड़ी दुविधा में फंसी कांग्रेस

0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

नई दिल्ली । कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस पार्टी अब एक बड़े असमंजस में दिख रही है. ये दुविधा है राज्य के मुख्यमंत्री पद के नाम को चुनने की जिसपर रविवार को हुई विधायक दल की बैठक में भी कोई फ़ैसला नहीं हो पाया.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं.कर्नाटक में कांग्रेस की हर गतिविधि फ़िलहाल अख़बारों में छाई हुई है. पार्टी की इसी दुविधा की अंग्रेज़ी अख़बार द टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने अपने पहले पन्ने पर जगह दी है. अख़बार ने लिखा है कि शनिवार को कर्नाटक में मिली बड़ी जीत के 24 घंटे गुज़र जाने के बाद पार्टी ने रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई. लेकिन किसी नाम पर सहमति नहीं बन पाने की वजह से अब सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में से किसी एक को सीएम पोस्ट के लिए चुनने का काम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दिया गया है.ख़बर के अनुसार, रविवार शाम को साढ़े छह बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी थी, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार इस बैठक में सवा सात बजे पहुँचे, वो भी राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के फ़ोन करने के बाद.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

चेन्नई पर जीत के जश्न में पड़ा खलल, नीतीश राणा सहित पूरी टीम पर लगा भारी जुर्माना

0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

चेन्नई: कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत जरूरत मिली, लेकिन उसके बाद कप्तान नीतीश राणा और टीम पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा जुर्माना लगाया है। केकेआर ने रिंकू सिंह और नीतीश राणा की हाफ सेंचुरी के दम पर चेन्नई को आसानी से हरा दिया। इस जीत का खुमार उतरा भी नहीं था कि बीसीसीआई ने सजा सुना दी। सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में धीमी ओवरगति के लिए 24 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। केकेआर ने छह विकेट से जीत दर्ज की और प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। दूसरी ओर, चेन्नई की प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। अब उसे दिल्ली के खिलाफ मैच का इंतजार करना होगा। अगर वहां जीतती है तो प्लेऑफ में एंट्री मिल जाएगी। IPL ने अपने बयान में कहा- कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नीतीश राणा पर 14 मई को चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान स्लो ओवर रेट रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि मैच में 19वां ओवर खत्म होने के बाद इसे लेकर नीतीश राणा ने अंपायरों से बहस भी की थी। इससे पहले भी एक बार उनपर जुर्माना लग चुका है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भोपाल में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार से आज परिणाम घोषित, 5वीं और 8वीं के छात्रों का इंतजार खत्म

0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second


डिजिटल भारत l कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है, एमपी स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री इन्दर सिंह परमार ने भोपाल में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार से आज परिणाम घोषित किए है।साल 2023 में कक्षा 5वीं में 82.27% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। विद्यार्थी राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट https://rskmp.in/ पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। खास बात ये है कि करीब 17 साल बाद यह पहला मौका था , जब 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई थी।

बोर्ड पैटर्न पर हुई थी परीक्षा, लाखों छात्र हुए थे शामिल
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम में हुए संशोधन के बाद विगत वर्ष मध्यप्रदेश की शासकीय शालाओं में कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों की बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई थी। उसके बाद इस शैक्षणिक-सत्र 2022-23 में प्रदेश की समस्त शासकीय, अशासकीय शालाओं और मदरसों के कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार की परीक्षा का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 87 हजार शासकीय शाला, 24 हजार अशासकीय शाला और 1 हजार से अधिक मदरसों के करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र ने इस वृहद कार्य के लिए समस्त व्यवस्थाएँ विभागीय स्तर पर ही करते हुए पारदर्शिता के साथ कार्य संपादन किया है। परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा के साथ ही परीक्षा का विश्लेषण सार भी प्रस्तुत किया जायेगा।
मपी बोर्ड 5वीं रिजल्ट ऐसे करें चेक
1- एमपी बोर्ड 5वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in, mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर जाएं।
2- होमपेज पर ‘रिजल्ट’ के सेक्शन पर क्लिक करें।
3- फिर MPBSE Class 5 Result पर क्लिक करें।
4- अपना नाम और रोल नंबर जैसी जरूरी डिटेल्स एंटर करें।
5- अब सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

राघव चड्‌ढा-परिणीति चोपड़ा की सगाई आज:दिल्ली के कपूरथला हाउस में पहनाएंगे एक दूसरे को रिंग

0 0
Read Time:3 Minute, 20 Second

दिल्ली / मुम्बई – आम आदमी पार्टी के नेता-सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज यानी शनिवार को दिल्ली में सगाई करने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम दिल्ली के कपूरथला हाउस में आयोजित होने जा रहा है। रिंग सेरेमनी के लिए परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी दिल्ली पहुंच चुकी हैं। हालांकि प्रियंका के पति निक जोनस नहीं आ रहे हैं।

दिल्ली में बॉलीवुड थीम पर रखी गई इस पार्टी में राघव चड्‌ढा डिजाइनर पवन सचदेवा की डिजाइन की गई अचकन पहनेंगे, वहीं परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड स्टार्स के डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर ड्रेस में दिखेंगीं। इस पार्टी में पंजाब और दिल्ली के आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता दिखेंगे, वहीं बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज के भी पार्टी में पहुंचने की संभावना है।

बीते दिनों कई मौकों पर साथ दिखे हैं दोनों
हाल ही में इस कपल को डिनर डेट पर देखा गया था। दोनों एक रेस्टोरेंट से निकलते हुए स्पॉट किए गए थे। परिणीति जहां ब्लैक आउटफिट में दिखी थीं, वहीं राघव ब्लैक पैंट और कैजुअल शर्ट में नजर आए थे। इसके बाद ही दोनों के बीच चुपके से शादी किए जाने की अफवाहें शुरू हो गई थीं, लेकिन परिणीति ने इसे नकार दिया था।

इसके बाद दोनों कभी लंदन तो कभी मुंबई में एक-दूसरे के साथ दिखे। दोनों मोहाली में पंजाब और मुंबई के बीच IPL मैच भी देखने पहुंचे थे।

कुछ ऐसा रहने वाला है पार्टी शेड्यूल
जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम की शुरुआत शाम तकरीबन 5 बजे से होगी। सबसे पहले सुखमनी साहिब का पाठ किया जाएगा। इसके बाद अरदास और फिर सगाई होगी। डिनर का कार्यक्रम भी रखा गया है। परिवार और क्लोज फ्रेंड्स मिलाकर करीब 150 लोगों को न्योता दिया गया है। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हैं।

चमकीला फिल्म में नजर आएंगीं परिणीति – राघव चड्‌ढा एक जाना-माना नाम हैं। वहीं परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। फिलहाल वे इम्तियाज अली की निर्देशित ‘चमकीला’ में दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगीं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला से प्रेरित है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

फैसले के बाद बदले एक्शन में केजरीवाल सरकार, मंत्री ने शुरु किया तबादला!

0 0
Read Time:29 Second

दिल्ली –सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को ऐतिहासिक फैसला देते हुए ये तय कर दिया कि दिल्ली में सर्वेसर्वा चुनी हुई सरकार ही है. इस फैसले के आने के बाद आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की सरकार में जश्न का माहौल है, लेकिन इसी बीच नौकरशाही अमले में खलबली सी मची हुई है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

लास्ट बॉल पर सिक्स मारकर सूर्या ने शतक जड़ा:हार्दिक-कोहली ने बधाई दी; मुंबई-गुजरात मैच के मोमेंट्स

0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second

मुम्बई -इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार रात को मुंबई इंडियंस (MI) ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइंटस (GT) को 27 रन से हरा दिया। सूर्यकुमार यादव ने पहली पारी की आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर टूर्नामेंट में अपना पहला शतक पूरा किया।

सूर्या के शतक पर गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने उन्हें गले लगाया, वहीं विराट कोहली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सूर्या की तारीफ की। विष्णु विनोद के एक शॉट पर सचिन तेंदुलकर ने तालियां बजाईं और मुंबई के 2 गेंदबाजों ने पहली-पहली गेंद पर विकेट लिए। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स और उनका मैच पर इम्पैक्ट इस खबर में हम जानेंगे।

सूर्या ने लास्ट बॉल पर छक्का लगाकर पूरा किया शतक – मुंबई के सूर्यकुमार यादव ने पहली पारी में 49 गेंदों पर 103 रन की नॉटआउट पारी खेली। उन्होंने पहली पारी के 20वें ओवर में अल्जारी जोसेफ की फुलर लेंथ बॉल को स्वीप कर स्क्वेयर लेग की दिशा में छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। यह पारी की आखिरी गेंद थी। शतकीय पारी में सूर्या ने 11 चौके और 6 छक्के लगाए। सूर्या का यह IPL इतिहास का हाईएस्ट स्कोर है। उन्होंने तीन दिन के अंदर ही अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले 9 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 35 गेंदों पर 83 रन की पारी खेल का IPL में अपना बेस्ट स्कोर बनाया था। सूर्या इस IPL सीजन में शतक लगाने वाले चौथे बैटर बने। उनका यह IPL करियर में पहला शतक है। वे टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 3 शतक लगा चुके हैं।

इम्पैक्ट: सूर्यकुमार के शतक से मुंबई ने 20 ओवर में 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह मुंबई का इस सीजन बेस्ट स्कोर है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %