DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

डब्लु टी सी : टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी ही जिता देंगे खिताब, अब ऑस्‍ट्रेलिया की नहीं है खैर

0 0
Read Time:5 Minute, 0 Second
भाारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम में डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में आमने सामने होने जा रही हैं। इसमें कुछ ही वक्‍त बाकी है। विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला सात जून से खेला जाएगा। इसके लिए तैयारी अब आखिरी चरण में है। इंग्‍लैंड का द ओवल मैदान इसके लिए तैयार हो रहा है। वहीं टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी भी इंग्‍लैंड पहुंच चुके हैं। जल्‍द ही बाकी खिलाड़ी भी पहुंच जाएंगे। इस  बीच आईपीएल 2023 में टीम इंडिया के खिलाड़ी जिस तरह का जलवा दिखा रहे हैं, उससे लगता है कि अब भारतीय टीम का करीब दस साल का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो सकता है। हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया टीम को भी कमतर करके नहीं आंका जा सकता, खास तौर पर तब जब मैच इंग्‍लैंड के द ओवल में होना हो, जहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती रही हो। इस बीच टीम इंडिया के चार ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और अगर उनका यही खेल आगे भी जारी रहा तो विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का खिताब ज्‍यादा दूर नहीं है।

विराट कोहली और शुभमन गिल ने आईपीएल में किया है कमाल का प्रदर्शन 

विराट कोहली की आईपीएल टीम आरसीबी भले इस साल के सीजन से बाहर हो गई हो, लेकिन विराट कोहली ने आखिरी के दो मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसके बाद टीम इंडिया का मनोबल अलग ही लेवल पर है। कहने को कहा जा सकता है कि कोहली ने शतक टी20 में लगाए हैं और अब टेस्‍ट की बारी है, लेकिन जब बल्‍ले से रन आते हैं तो किसी भी फॉर्मेट में रन बनते हैं। रन आने से सबसे बड़ी बात ये होती है कि खिलाड़ी का मनोबल और कॉफिडेंस भी सातवें आसमान पर होता है। और वैसे भी सभी जानते हैं कि विराट कोहली को तीनों फार्मेट में सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट क्रिकेट ही सुहाता है। अब दूसरे खिलाड़ी की बात की जाए तो वे हैं शुभमन गिल। जिस तरह से विराट कोहली ने बैक टू बैक दो शतक लगाए हैं, उसी तरह से शुभमन गिल ने भी लगाए हैं। विराट कोहली का आईपीएल खत्‍म हो गया हो, लेकिन शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटंस प्‍लेऑफ में पहुंच चुकी है और आने वाले दिनों में खिताब की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है। शुभमन गिल इस साल के आईपीएल में फॉफ डुप्‍लेसी के बाद सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उनके बल्‍ले से अभी तक 14 मैचों में 680 रन आए हैं और वे ऑरेंज कैप जीतने की रेस में बने हुए हैं। वे डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। अगर शुरुआत में शुभमन गिल और मिडल आर्डर में विराट कोहली का बल्‍ला चला तो फिर समझ लीजिए कि टीम इंडिया को बड़े स्‍कोर से रोकना नामुमकिन सा हो जाएगा। 

मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज का भी दिखा आईपीएल में जलवा 

इसके बाद अगर बाकी प्‍लेयर्स की बात की जाए तो मोहम्‍मद शमी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। वे अब तक खेले गए 14 मैचों में 24 विकेट लेकर पर्पल कैप के हकदार हैं। उनकी टीम गुजरात टाइटंस अभी खेल रही है और अगर राशिद खान ने अड़ंगा नहीं लगाया तो वे इस साल सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वहीं उनके जोड़ीदार आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने क्‍या गेंदबाजी की है। उनकी टीम आरसीबी भले प्‍लेऑफ में न जा पाई हो, लेकिन वे अपने खेले गए 14 मैचों में 19 विकेट लेने में सफल रहे हैं। अगर इन दो तेज गेंदबाजों को पिच से जरा सी भी मदद मिली तो ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को बड़ा स्‍कोर बनाना आसान काम नहीं होगा। 
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रेलवे स्टेशनों पर पानी की बाटल बेचने के लिए वाटर कूलर बंद कर देते हैं वेंडर

0 0
Read Time:2 Minute, 26 Second

जबलपुर । ट्रेन के जनरल और स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले यात्री, इन दिनों भीड़, गर्मी और प्यास से हलाकान हो रहे हैं। रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्री को भीड़ से थोड़ राहत तो दी है, लेकिन रेलवे स्टेशन पर गर्मी और प्यास बुझाने के लिए की गई व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हो रही हैं। यात्री, ट्रेन की भीषण गर्मी से परेशान हैं, लेकिन उन्हें स्टेशन पर प्यास बुझाने के लिए ठंडा और शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा। जबलपुर रेल मंडल के बड़े और छोटे स्टेशनों में यात्रियों के लिए पीनेे के पानी के लिए की गई व्यवस्थाएं पटरी से उतर गई हैं।

जबलपुर रेलवे स्टेशन में लगभग 300 से ज्यादा नल हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश से गर्म और अशुद्ध पानी आ रहा है। इधर 28 वाटर कूलर हैं, लेकिन अधिकांश बंद पड़े हैं। दरअसल स्टेशन पर स्टाल चलाने वाले कुछ संचालक और वेंडर, वाटर कूलर बंद कर देते हैं, ताकि उनका बंद बाटल पानी बिक सके। नलों की टंकी गंदी कर देते हैं, ताकि इस पानी को पीने की बजाए यात्री, स्टाल से पानी की बाटल खरीदकर पी सकें।इन दिनों जबलपुर समेत कटनी, नरसिंहपुर, सतना, रीवा, मैहर, सागर, दमोह, पिपरिया समेत कई रेलवे स्टेशन हैं, जहां पर गर्मी के दिनों में यात्रियों को पीने के लिए पानी की बेहतर व्यवस्था करने नल, वाटर कूलर और प्याउ की संख्या बढ़ाई जाती है। इस बार भी ऐसा ही किया गया है, लेकिन जबलपुर हकीकत यह है कि इन स्टेशनों से 24 घंटों में गुजरने वाली लगभग 100 से ज्यादा ट्रेनें हैं, जिनमें एक लाख से ज्यादा यात्री, सफर करते हैं। इनकी प्यास बुझाने के लिए रेलवे द्वारा किए गए इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भजन गायक अनूप जलोटा बोले पाकिस्तान भी मोदी जी से करता है प्यार

0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

ऑस्ट्रेलिया । प्रसिद्ध भजन और गजल गायक अनूप जलोटा का कहना है कि दुनिया भर में लोग पीएम मोदी से प्यार करते हैं. उन्होने कहा, यहां तक कि पाकिस्तान भी उन्हें प्यार करता है. पाकिस्तान में लोग कहते हैं कि उन्हें मोदी जी जैसे नेता की जरूरत है.जलोटा सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में मीडिया से बात कर रहे थे जहां पीएम का सामुदायिक कार्यक्रम जल्द ही आयोजित जाने वाला है  जलोटा ने कहा, ‘सिडनी में जितने भी लोग हैं वे सब मोदी जी को बहुत प्यार करते हैं, उनके मन में एक ही इच्छा है कि मोदी देश के परमानेंट बन जाएं.’बता दें पीएम मोदी तीन दिवसीय ऑस्ट्रेलिया के दौर पर हैं. पीएम मोदी राजकीय अतिथि के रूप में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर रहे हैं।

पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ सिडनी के क्यूडोस बैंक एरीना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करेंगे.कार्यक्रम के आयोजक इंडियन ऑस्ट्रेलियन डायस्पोरा फाउंडेशन (आईएडीएफ) को बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है.आईएडीएफ के निदेशकों में से एक जय शाह ने ऑस्ट्रेलिया के एक सार्वजनिक सेवा प्रसारक को बताया, ‘भारतीय ऑस्ट्रेलियाई समुदाय नौ साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करने को लेकर उत्साहित है. वह 2014 में ऑस्ट्रेलिया आए थे और सिडनी के सामुदायिक स्वागत समारोह में एक बड़ी भीड़ ने उनका स्वागत किया था.’पीएम मोदी के समर्थकों ने ब्रिसबेन और कैनबरा से लोगों के सिडनी पहुंचने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की है।ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो की 2016 की जनगणना के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में 6,19,164 लोगों ने घोषित किया कि वे भारतीय मूल के हैं. ये ऑस्ट्रेलियाई आबादी का 2.8 प्रतिशत हैं. उनमें से 5,92,000 भारत में पैदा हुए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार 2014 में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

देश में कोरोना के 405 नए केस आए सामने

0 0
Read Time:2 Minute, 52 Second

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 405 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,87,339 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,623 से घटकर 7,104 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,843 हो गई है. इन चार लोगों में वह एक व्यक्ति भी शामिल है, जिसका नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़ा है.।

द्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अभी 7,104 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है. वहीं, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,44,48,392 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है.स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अपनी आर्थिक स्थिति पर बात करते नजर आए मनोज बाजपेयी नेटवर्थ का किया खुलासा

0 0
Read Time:2 Minute, 48 Second

मुंबई । अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म आज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई है। एक्टर अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान फिल्म के साथ-साथ वह अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी भी कई दिलचस्प बातें साझा करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी नेटवर्थ पर टिप्पणी की।बातचीत के दौरान मनोज बाजपेयी ने कहा कि वह अब भी मुख्यधारा के सिनेमा की परिधि में ही खड़े हैं, वह इसका हिस्सा नहीं हैं। साथ ही उन्होंने अपने फाइनेंशियल स्टेटस पर खुलकर बात कही। दरअसल, एक्टर से पूछा गया कि गूगल सर्च के दौरान पता चला कि उनकी नेटवर्थ 170 करोड़ रुपये है। क्या यह सच है? इस पर मनोज बाजपेयी ने काफी हैरानी भरी प्रतिक्रिया दी।

टरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी से बिहार के एक छोटे से गांव से दिल्ली और साउथ मुंबई के पॉश एरिया तक रहने की यात्रा पर भी बात की गई। हालांकि, मुंबई के पॉश एरिया में रहने के सवाल पर एक्टर ने तुरंत कहा कि वह पॉश एरिया में नहीं रहते, बल्कि उपनगर में रहते हैं। मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘मैं साउथ मुंबई का नहीं हूं, ना बांद्रा का हूं। मैं अभी भी लोखंडवाला, अंधेरी में रहता हूं और मैं हमेशा कहता हूं कि मैं सिनेमा, इस फिल्म इंडस्ट्री के बीच में नहीं हूं। मैंने इसका चयन किया था कि मैं फिल्म इंडस्ट्री की बाउंड्री पर बैठा हूं। ये मेरा चुनाव रहा है।इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने अपने लाइफ स्टाइल पर भी बात की। एक्टर ने बताया कि उन्होंने करीब 14 वर्षों से रात का खाना नहीं खाया। मनोज के मुताबिक वह शाम को छह बजे के बाद खाना नहीं खाते हैं। उनके दादाजी यह रूटीन फॉलो करते थे। फिटनेस के लिए आज मनोज बाजपेयी भी यही तरीका अपनाते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो मनोज जल्द ही वेब सीरीज फैमिली मैन के सीजन 3 की शूटिंग शुरू करेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नीरज चोपड़ा बने विश्व के नम्बर.1 जैवलिन थ्रोअर विश्व एथलेटिक्स ताज़ा रैंकिंग में रचा इतिहास

0 0
Read Time:40 Second

नई दिल्ली । ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स द्वारा जारी ताज़ा पुरुष भाला फेंक रैंकिंग में अपने करियर में पहली बार विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं. चोपड़ा 1455 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे. वह ग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (1433) से 22 अंक आगे रहे. टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च 1416 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

राजीव गांधी जी की 31वी पुण्यतिथि

0 0
Read Time:52 Second

जबलपुर । पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न प्राप्त स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की 31वी पुण्यतिथि के अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी एवं राजीव गांधी पंचायती राज द्वारा नॉर्दरा ब्रिज स्थित राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू राजीव गांधी पंचायती राज के वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक अवस्थी मनोज नामदेव पार्षद अमरीश मिश्रा एवं समस्त नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा यूथ फेस्ट

0 0
Read Time:1 Minute, 19 Second

जबलपुर । यूथ फेस्ट 2023 का आयोजन प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया जिसमें ग्लोबल इंजीनयरिंग कॉलेज के सभी विद्यार्थियों द्वारा डांसिंग सिंगिंग रेड कारपेट पर प्रतिभागियों ने जलवा बिखेर कर एवं शानदार प्रस्तुतियों द्वारा उपस्थित जनों को झूमने पर मजबूर कर दिया इस तीन दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले व ग्लोबल यूथ फेस्ट 2023 के समापन कार्यक्रम में ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज एवं बड़ेरिया मेट्रो प्राइम के डायरेक्टर सौरभ बड़ेरिया राजीव बड़ेरिया एवं मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राकेश सिंह पाटन क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अजय विश्नोई एवं उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा ग्लोबल यूथ फेस्ट 2023 के फाइनलिस्ट को पुरस्कार वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

श्रीराम मंदिर मदन महल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सुमधुर स्वर में गाया हनुमान चालीसा

0 0
Read Time:2 Minute, 1 Second

जबलपुर – हर परिवार को सुबह-शाम हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। क्योंकि राम जी की शरण में जाने से सारे संकट कट जाते। भारतीय संस्कृति सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए छोटे छोटे बच्चों को धर्म से जोड़ कर जीवन जीने की कला सीखनी चाहिए उक्त उद्गार वरिष्ठ धर्म सेवक रमेश कुमार गर्ग ने श्री राम मंदिर मदन महल में नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए आयोजित सस्वर हनुमान चालीसा प्रतियोगिता के अवसर पर कहे । श्री राम मंदिर के अध्यक्ष गुलशन मखीजा, प्रवीण गुलाटी, गीता पांडे के नेतृत्व में 3 वर्षीय बिटिया प्रीत खुराना सहित अंश जायसवाल,शरद मेहरा,प्रभाशं दुबे, स्वक्षा नारंग, सिद्धार्थ अग्रवाल, देवांश शर्मा, तनिष्का जुनेजा, देवांश राव, वेदिका सिंह, आद्या कुररिया, शौर्य खुराना सहित 50 से अधिक 13 वर्ष से कम उम्र केबच्चों ने भागीदारी की ।बच्चों को पारितोषिक के रूप में टिफिन बॉक्स, पीने के पानी बाटल, टाफी, ठंडा के साथ प्रशास्ति पत्र प्रदान किए गए । हनुमान चालीसा प्रतियोगिता में पार्षद निशा राठौर, प्रेम गुलाटी , मनोज शर्मा, रमेश शर्मा, मनीष पोपली, अनिल जग्गी, नवीन हांडा,प्रवेश खेड़ा,जितिन नारंग, विध्येश भापकर,सोनिया नारंग सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त जनों की उपस्थिति रही ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पिछड़ी जातियों का अपमान करती है कांग्रेस, भाजपा ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर पिछड़ों का किया सम्मान: अमित शाह

0 0
Read Time:1 Minute, 27 Second

अहमदाबाद । कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने अपने सत्ताकाल में हमेशा समाज के पिछड़े वर्ग का उत्पीड़न और उन्हें अपमानित किया। जबकि भाजपा ने नरेन्द्र मोदी के रूप में पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को पहली बार देश का प्रधानमंत्री बनाया और नौ वर्षों से उन्हें देश की सेवा का मौका दे रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यह बात मोदी समुदाय के राष्ट्रीय सम्मेलन में कही है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने पिछड़ी जातियों का हमेशा अपमान किया। वहीं भाजपा ने मोदी को प्रधानमंत्री बना पिछड़ों को सम्मानित किया। शाह ने कहा कि मोदी अब देश का सम्मान बढ़ाने के अभियान पर निकले हैं। एक अन्य कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाने के अभियान पर निकले हैं, नतीजा सबके सामने है। कहीं पर विश्व की हस्ती उनसे आटोग्राफ मांग रही है तो कहीं पर समकक्ष पैर छू रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %