DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

जिला जबलपुर में पदस्थ विवेचकों को और दक्ष बनाने तथा विवेचना में सुधार हेतु आयोजित एक दिवसीय वृहद कार्यशाला का शुभारंभ

0 0
Read Time:6 Minute, 7 Second

डिजिटल भारत l पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के समन्वय प्रयास से जिला जबलपुर में पदस्थ विवेचकों को और दक्ष बनाने तथा विवेचना में सुधार हेतु एक दिवसीय एक वृहद कार्यशाला का आयोजन होटल विजय महल में आज दिनॉक 19-3-2023 को किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विशाल धगट एवं न्यायमूर्ति सुजय पाल तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवीन कुमार सक्सेना, पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर आर.आर.एस. परिहार (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा श्रीमति मंजू सिंह प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याया बोर्ड जिला जबलपुर, उमाशंकर अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर, विजय कुमार पाण्डे स्पेशल रेल्वे मजिस्ट्रेट, मुख्यन्यायिक दण्डाधिकारी आलोक प्रताप सिंह, जिला अभियोजन अधिकारी अजय जैन, एडीपीओ देवर्षि पिंचा, वरिष्ठ अधिवक्ता संकल्प कोचर, की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये कार्यशाला की रूपरेखा एवं उपयोगिता से सभी को अवगत कराया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर आर.आर.एस. परिहार (भा.पु.से.) द्वारा भी सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुये अपराध विवेचना में सुधार के सम्बंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
न्यायमूर्ति विशाल धगट एवं न्यायमूर्ति सुजय पाल द्वारा नई क्राईम पद्धति, तथा अपराध विवेचना में फॉरेंसिक की अहमियत, घटना स्थल से साक्ष्य का संकलन, आदि के सम्बंध में अत्यंत महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये।
कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को श्रीमति मंजू सिंह प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड जिला जबलपुर द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015 से सम्बंधित प्रावधान तथा साक्ष्य संकलन के सम्बद्ध में तथा जे.जे. एक्ट की विवेचना में हो रही त्रुटि के सम्बंध में बताते हुये विवेचना में सुधार के सम्बंध में बताया गया, तथा 2022 में क्या क्या अमेंटमेंट हुये है के बारे में बताया गया, उमाशंकर अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रावधानों एवं साक्ष्य संकलन एवं बच्चो के उम्र के टेस्ट किस प्रकार कराया जाये तथा चालान पेश करते समय क्या क्या त्रुटियॉ की जाती है, त्रुटियों को किस प्रकार सुधार किया जाये के सम्बंध में , विजय कुमार पाण्डे स्पेशल रेल्वे मजिस्ट्रेट द्वारा गिरफ्तारी करते समय किन बातों पर ध्यान रखा जाना चाहिये, रिमाण्ड लेते समय किस प्रकार फार्म भरे जायें, एन्टीसिप्ट्रेी बेल रिजेक्ट हेतु विरोध पत्र किस प्रकार तैयार करना चाहिये, तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता 41(1) के नोटिस के सम्बंध में एवं न्याय दृष्टांत अरूणेश कुमार एवं जरीना बेगम के सम्बंध में मान्नीय मान्नीय सुप्रीम कोर्ट की जो गाईड लाईन है के सम्बंध में उद्बोधित किया तथा वरिष्ठ अधिवक्ता संकल्प कोचर द्वारा वर्तमान समय में घटित हो रहे सायबर क्राईम एवं सम्पत्ति सम्बंधी अपराध तथा धोखाधड़ी के मामले में अनुसंधान की बारीकियों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गयी।
कार्यशाला में अति. पुलिस अधीक्षक शहर मति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल, जिला जबलपुर में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात सहित जिले में पदस्थ 80 उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यशाला के समापन पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ऊर्जा मंत्री की कर्मचारी नेताओं संग बातचीत रही वेअसर,, बिजली कर्मचारियों की 3 दिवसीय हड़ताल जारी

0 0
Read Time:5 Minute, 17 Second

डिजिटल भारत l यूपी सरकार की एस्मा और एनएसए की चेतावनी के बावजूद भी यूपी में बिजली कर्मचारियों (Electricity Workers) की 3 दिवसीय हड़ताल जारी है. वहीं बिजली कर्मियों की हड़ताल का जल निगम ने समर्थन किया है. जल निगम का कहना है कि, ‘कर्मचारियों और ऊर्जा मंत्री के साथ हुए समझौते का पालन शीर्ष प्रबंधन के नकारात्मक और हठवादी रवैये के चलते बिजली कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. ऊर्जा मंत्री से अपील है कि कर्मचारियों के जायज मांगो को पूरा करते हुए हड़ताल को खत्म कराया जाए.
जलसंस्थान ने उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए लिखा है कि, ‘उत्तर प्रदेश जलसंस्थान कर्मचारी महासंघ के संज्ञान में आया है कि उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों की 72 घंटे की हड़ताल चल रही है. कर्मचारियों और ऊर्जा मंत्री के साथ हुए समझौते का पालन शीर्ष प्रबंधन के नकारात्मक और हठवादी रवैये के चलते बिजली कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ा है. प्रदेश में इस हड़ताल का व्यापक असर पड़ रहा है.

उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मियों की हड़ताल जारी है. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) के साथ संघर्ष समिति की शनिवार रात को भी बातचीत हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला है. इसके बाद रविवार को हड़ताल जारी रहेगी. हालांकि रविवार को एक बार फिर बातचीत होगी. वहीं हड़ताल को लेकर संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे समेत 22 पदाधिकारियों पर एफआईआर (FIR) हो गई है.
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के साथ शनिवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक एक बार फिर बेनतीजा रही. हालांकि रविवार को फिर से बैठक होगी. वहीं दूसरी ओर रविवार को तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रहेगी. ऊर्जा मंत्री के साथ बातचीत की जानकारी देते हुए संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि बातचीत अभी खत्म नहीं हुई है. इस बीच सांकेतिक हड़ताल जारी रहेगी.
जौनपुर में 117 संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त
वहीं बिजली कर्मियों के हड़ताल से प्रदेश भर में बिजली संकट बढ़ गया है. ऐसे में बिजली हड़ताल पर जौनपुर में कार्रवाई की गई है. यहां बिजली हड़ताल में सहयोग कर रहे कार्यदायी संस्था मेसर्स वर्ल्ड क्लासिक सर्विसेस लिमिटेड के 117 संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई है.

22 पदाधिकारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज होने के मामले में शैलेंद्र दुबे ने कहा कि मुझे पता है मेरे ऊपर एफआईआर हो गई है. हो सकता है गिरफ्तारी भी हो जाए लेकिन यह आंदोलन नहीं रुकेगा. हड़ताल जारी रहेगी. जबकि बातचीत पर जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि कल फिर बातचीत हो सकती है. जल निगम का समर्थन
वहीं बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को शनिवार को जल निगम का भी समर्थन मिल गया है. जलसंस्थान कर्मचारी महासंघ के ओर से पत्र जारी कर कहा गया है कि हम ऊर्जा मंत्री से अपील करते हैं कि कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा करते हुए हड़ताल को समाप्त करने का कष्ट करें. अन्यथा यूपी जलसंस्थान कर्मचारी महासंघ इस हड़ताल का समर्थन करेगा.

दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों ने बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर बीजेपी पर जुबानी हमला बोला है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “निजी हाथों में बिजली सौंपने के लिए दिल्ली-लखनऊ मिलकर यूपीवालों व बिजलीकर्मियों दोनों को उत्पीड़ित कर रहे हैं. भाजपाई संविदाकर्मियों का रोज़गार छीनना चाहते हैं? जो पुलिस क़ानून-व्यवस्था नहीं संभाल पाती, वो बिजली क्या सँभालेंगी? सपा के समय घाटे से उबरा कारपोरेशन अब घाटे में क्यों है?”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

संकट से घिरा हुआ है पाकिस्तान, पाकिस्तान में यूं तो कभी ‘स्वर्णिम काल’ नहीं रहा

0 0
Read Time:7 Minute, 33 Second

डिजिटल भारत l पाकिस्तान इन दिनों हर तरफ से संकट से घिरा हुआ है. जहां एक ओर आर्थिक हालात तेजी से बिगड़ते ही जा रहे हैं तो वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) को लेकर भी दुनिया भर में उसे फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. हालात इस हद तक खराब हैं कि आम जनता के भूखे मरने की नौबत आ रही है. ऐसे में अब पाकिस्तान की सरकार ने एक और फरमान जारी किया है. इसके मुताबिक अब पाकिस्तानी सेना खेती करेगी. पाकिस्तान में करीब 100 अरब डॉलर से ज्यादा का कारोबार करने वाली पाकिस्तानी सेना अब खेती करने जा रही है.

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की केयर टेकर सरकार ने राज्य के तीन जिलों भक्कर, खुशाब और साहिवाल में 45,267 एकड़ जमीन को सेना को सौंप दिया है. पाकिस्तान की सेना इस जमीन पर कॉरपोरेट एग्रीकल्चर फार्मिंग करने जा रही है. पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो इसके लिए सेना के जमीन निदेशालय ने पंजाब प्रांत के मुख्य सचिव समेत कई पदाधिकारियों को इस संबंध में पत्र भी लिखा है. इसके लिए सेना ने कुल 45,267 एकड़ जमीन राज्य से मांगी थी
साल 1947 में विभाजन के बाद अस्तित्व में आए पाकिस्तान में यूं तो कभी ‘स्वर्णिम काल’ नहीं रहा, लेकिन वर्तमान में उसके सबसे बुरे दिन चल रहे हैं। लोगों के पास न रोजगार है और न ही खाने को रोटी। ऐसी परिस्थितियों में भी पाकिस्तान सरकार की प्राथमिकताएं आईने की तरह साफ हैं। देश के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के हालिया बयानों से तो ऐसा ही लगता है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से बेलआउट पैकेज हासिल करने और एक आम आदमी की मुश्किलें कम करने पर ध्यान लगाने के बजाय पाकिस्तान सरकार का ध्यान देश के परमाणु कार्यक्रम पर है। वित्त मंत्री इशाक डार ने गुरुवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी सरकार देश के परमाणु या मिसाइल कार्यक्रम पर कोई समझौता नहीं करेगी। ऐसे में सवाल यह उठता है कि कंगाली में भी पाकिस्तानी हुकूमत का ध्यान परमाणु बमों पर क्यों है?

सबसे पहले जानते हैं कि वित्त मंत्री इशाक डार ने क्या कहा। गुरुवार को सीनेट में एक सवाल के जवाब में डार बोले, ‘मैं पारदर्शिता और वित्तीय अनुशासन में विश्वास करता हूं। मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि कोई भी पाकिस्तान के परमाणु या मिसाइल कार्यक्रम पर समझौता करने नहीं जा रहा है, बिल्कुल नहीं।’ उन्होंने कहा कि किसी को भी पाकिस्तान को यह हुक्म देने का हक नहीं है कि ‘पाकिस्तान कितनी रेंज की मिसाइलें और कौन से परमाणु हथियार रख सकता है।’ डार बोले कि हम पाकिस्तान के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं और हमें अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करनी है।

क्या बोले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री?
इसके कुछ देर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भी इस मामले पर बयान आ गया। अपने बयान में शहबाज ने कहा, ‘पाकिस्तान का परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम एक राष्ट्रीय संपत्ति है जिसकी रक्षा सरकार करती है। पूरा कार्यक्रम सुरक्षित है और किसी भी तरह के दबाव में नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘जिस उद्देश्य के लिए यह ताकत विकसित की गई थी, यह पूरी तरह से उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए जारी है।’ शहबाज ने एक ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम के बारे में भ्रामक अटकलें दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

पाकिस्तान में क्या हालात है?
पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम की कीमत गरीब अवाम भूखे रहकर चुका रही है। देश की मुद्रा अपने सबसे निचले स्तर पर है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें 300 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को छूने वाली हैं। अस्पतालों से मरीजों को बिना इलाज की लौटना पड़ रहा है क्योंकि जरूरी दवाइयों और मेडिकल सप्लाई खत्म हो चुकी है। बाजार में अनाज, सब्जी और फल आम आदमी के लिए सपना बनते जा रहे हैं। हालात कितने खराब हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है

वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान चीन और सऊदी अरब से 2 बिलियन डॉलर और संयुक्त अरब अमीरात से 1 बिलियन डॉलर लेने की कोशिशों में जुटा है. इसको लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है.

सूत्रों के मुताब‍िक बताया जा रहा है क‍ि चीन आने वाले कुछ दिनों में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान में 80 अरब डॉलर जमा करेगा. यह सब कदम पाक‍िस्‍तान को आईएमएफ के साथ हुए समझौते में देरी होने के चलते करना पड़ रहा है. कड़े फैसले लेने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय ऋणदाता इस्लामाबाद ,वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान चीन और सऊदी अरब से 2 बिलियन डॉलर और संयुक्त अरब अमीरात से 1 बिलियन डॉलर लेने की कोशिशों में जुटा है. इसको लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है.

सूत्रों के मुताब‍िक बताया जा रहा है क‍ि चीन आने वाले कुछ दिनों में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान में 80 अरब डॉलर जमा करेगा. यह सब कदम पाक‍िस्‍तान को आईएमएफ के साथ हुए समझौते में देरी होने के चलते करना पड़ रहा है. कड़े फैसले लेने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय ऋणदाता इस्लामाबाद (Pakistan International lender) के साथ कर्मचारी स्तर के समझौते में देरी हो रही है. के साथ कर्मचारी स्तर के समझौते में देरी हो रही है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से पीड़ित का पहला बयान जाने किन चीजों का रखे ख्याल

0 0
Read Time:6 Minute, 44 Second

डिजिटल भारत l मैं पूरी तरह से ठीक हूं, लेकिन आपका सतर्क रहना जरुरी है। मुझे कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। घर पर दवा ली थी, लेकिन इसका कोई असर मुझ पर नहीं हो रहा था। मैं मंगलवार को जांच के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचा था। जहां मेरे सैंपल लिए गए। इसके बाद मेरी रिपोर्ट एच3एन2 पाजिटिव बताई गई।

यह बात बैरागढ़ के 26 वर्षीय युवक ने कही है। उसने बताया कि अभी तक वह पूरी तरह से स्वस्थ है, उसे किसी तरह की परेशानी नहीं है।
प्रदेश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से बचाव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से सभी जिलों को विस्तृत गाइडलाइन भेज दी गईं। सभी जिलों में जिला अस्पतालों में 10-10 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे। सामान्य, गंभीर व अति गंभीर रोगियों के उपचार व जांच की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। 13 लैब में लक्षण वाले रोगियों के सैंपल भेजकर जांच कराई जा सकेगी। जिलों में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया जाएगा और मरीजों को ओसेल्टामिविर दवा खिलाई जाएगी।
ए श्रेणी के रोगी
ए श्रेणी में हल्के बुखार, खांसी व गले में खराश वाले रोगियों को घर में ही अलग कक्ष में आइसोलेट होने की सलाह दी जाएगी। इन्हें ओसेल्टामिविर औषधि की आवश्यकता भी नहीं है। रैपिड रिस्पांस टीम जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक होंगे वह ऐसे मरीजों की 48 घंटे तक निगरानी करेंगे और फिर पुनर्मूल्यांकन कर निर्णय लेंगे। अगर स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है तो एच3एन2 इन्फ्लूएंजा की जांच की जरूरत नहीं है। वहीं बी श्रेणी में दो वर्ग में रोगियों को बांटा गया है।
बी-वन श्रेणी के रोगी
बी-वन श्रेणी में अगर इन्फ्लूएंजा के लक्षणों के साथ अगर तेज बुखार है तो भी इन्हें घर में ही अलग कक्ष में आइसोलेट होने की सलाह दी जाएगी। ऐसे रोगियों को ओसेल्टामिविर दवा जरूरत के अनुसार दी जाएगी। इनकी भी जांच के लिए सैंपल भेजने की जरूरत नहीं होगी।

बी-टू श्रेणी के रोगी
वहीं बी-टू श्रेणी में ऐसे लक्षण युक्त बच्चे जो अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं, गर्भवती, 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, कैंसर, एड्स, डायबिटीज, फेफड़े, हृदय, यकृत, गुर्दा रोगियों व दीर्घावधि से कार्टीसोना उपचार प्राप्त करने वाले व्यक्ति को भी घर में ही अलग कमरे में आइसोलेट होने की सलाह दी जाएगी। इनके भी सैंपल जांच के लिए लैब नहीं भेजे जाएंगे।

सी श्रेणी के रोगी
वहीं सी श्रेणी में अति गंभीर रोगी होंगे। सांस फूलना, सीने में दर्द, ब्लड प्रेशर कम होना और रक्त युक्त बलगम के साथ-साथ नाखून अगर नीले हो रहे हैं। वहीं पुरानी पुरानी के कारण स्थिति खराब हो रही है तो ऐसे रोगियों को ओसेल्टामिविर दवा दी जाएगी और इनके सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे

रोगी मास्क लगाएं और मुंह पर हाथ या कपड़ा रखकर छींकें
एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से पीड़ित रोगियों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा। ट्रिपल लेयर व एन-95 मास्क लगाएंगे। इनके उपचार में लगे डाक्टर व कर्मी भी यही मास्क लगाएंगे। वह छींकते व खांसते समय मुंह पर कपड़ा या हाथ अवश्य लगाएंगे। टिश्यू पेपर का प्रयोग करें और रूमाल को विसंक्रमित कर साफ करें। एक हाथ यह उससे अधिक की दूरी से ही लोगों से बात करें।

स्वास्थ्य कर्मियों व उच्च जोखिम वाले रोगियों का टीकाकरण
एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से पीड़ित रोगियों की देखभाल में लगे डॉक्टरों, पैरामेडिकल कर्मियों, लैब के कर्मियों व विशेषज्ञों को सीजनल इन्फ्लूएंजा का टीका लगाया जाएगा। रैपिड रिस्पांस टीम के विशेषज्ञ डॉक्टरों व कर्मियों के साथ-साथ एंबुलेंस चालकों के साथ-साथ गर्भवती व गंभीर रोगियों को यह टीका लगाया जाएगा।

ऐसे रखें खुद का ख्याल – देश में एच3एन2 के मामले तेजी से बढ़ते हुए देख एक्सपर्ट लोगों को न घबराने की सलाह दे रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक इंफ्लूएंजा का बढ़ना मामूली बात है। इससे आसानी से बचा जा सकता है, यदि अगर आप कहीं बाहर निकलते हैं तो मास्क लगाना न भूलें। लोगों से गले मिलने और हाथ मिलाने के स्थान पर अभिवादन के लिए नमस्कार करें।

मध्‍य प्रदेश में चार लैबों में जांच संभव
प्रदेश में अभी तक सिर्फ चार शासकीय लैबों में वायरस एन3एच2 के पुष्टि के लिए जांच संभव है। इसमें भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और गांधी मेडिकल कालेज हैं। इसके अतिरिक्त जबलपुर में नेशनल इंस्टिट्यूट आफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ और ग्वालियर के डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट इस्टेबलिशमेंट में जांच होना संभव है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

थाना बेलबाग पुलिस द्वारा शातिर बदमाश बबलू उर्फ मुकेश सोनकर जिसके विरूद्ध 17 अपराध पंजीबद्ध

0 0
Read Time:2 Minute, 47 Second

डिजिटल भारत l थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट ने बताया कि बबलू उर्फ मुकेश सोनकर पिता माया राम सोनकर उम्र 34 वर्ष निवासी ,खटीक मोहल्ला दंगल मैदान के पास थाना बेलबाग का एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध एनडपीएस एक्ट, नशीले इंजैक्शन बेचना, मारपीट, आबकारी, आर्म्स एक्ट आदि के 17 अपराध पंजीबद्ध है, जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक एवं जिला बदर की कार्यवाही की गयी, किंतु बबलू उर्फ मुकेश सोनकर आदतों मंे सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा था, जिसकेे स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है, को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
आदेश के परिपालन में दिये गये निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्गदर्शन में शातिर बदमाश बबलू उर्फ मुकेश सोनकर के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिला दण्डाधिकारी जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.) के द्वारा आरोपी की आपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर शातिर बदमाश बबलू उर्फ मुकेश सोनकर उम्र 34 वर्ष को पकडा गया है जिसे जारी एन.एस.ए. के वारंट में विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 16-3-2023 को केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया जायेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मोटर सायकिल सवार तीनों लुटेरे गिरफ्तार, छीने/चुराये हुये 8 मोबाईल एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त

0 0
Read Time:4 Minute, 47 Second

डिजिटल भारत l थाना ओमती – अपराध 148/2023 धारा 392 भादवि तथा 41(1-4)जाफौ/379 भादवि

नाम पता गिरफ्तार आरोपी :–
1-सुहेल उर्फ गुलाम गौस उम्र 19 वर्ष निवासी गली न. 1 मोहरिया हनुमानताल
2-अमन अली उम्र 24 वर्ष निवासी टेढी नीम हनुमानताल,
3-फैजान अंसारी उर्फ तोता उम्र 19 वर्ष निवासी गली न. 1 मक्का नगर हनुमानताल

जप्ती – छीने/चुराये हुये 8 मोबाईल एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त

 थाना ओमती में  दिनांक 13-3-23 की रात लगभग 00-15 बजे मोहित खत्री उम्र 23 वर्ष निवासी स्नैह विहार नेपियर टाउन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह  12-3-23 की रात लगभग 10 बजे अपने घर से पैदल शास्त्री ब्रिज तरफ अपनी मंगेतर से मोबाइल पर बात करते जा रहा था 5 मिनिट बाद जैसे ही वह स्नेह विहार के आगे निकला उसी समय अचानक एक मोटर सायकल में सवार तीन लड़के पीेछे से आये और बीच में बैठे लड़के   ने उसका रियलमी 7 प्रो कम्पनी का मोबाइल उसके हाथ से तथा पीेछे बैठे लड़के ने उसके गले से सोने की चैन वजनी लगभग 1 तोला की झपट्टा मारकर छीन लिये और शास्त्री ब्रिज की तरफ भाग गये। तीनों लड़के मटमेले रंग के कपड़े पहने थे एवं सावले थे तीनों की उम्र लगभग 22 से 30 वर्ष के बीच होगी। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
         पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.)  एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा  नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्गनिर्देशन में थाना  ओमती एवं क्राईम ब्रांच की  टीम गठित कर लगायी गयी।
          टीमों के द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले सीसीटीव्ही फुटेज एंव विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर   सुहेल उर्फ गुलाम गौस उम्र 19 वर्ष निवासी गली न. 1 मोहरिया हनुमानताल  एवं अमन अली उम्र 24 वर्ष निवासी टेढी नीम हनुमानताल, तथा फैजान अंसारी उर्फ तोता उम्र 19 वर्ष निवासी गली न. 1 मक्का नगर हनुमानताल को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो तीनों ने लूट करना स्वीकार करते हुये और भी मोबाईल चुराना एवं छीनना स्वीकार किये, आरोपियों की निशादेही पर छीना हुआ मोबाईल एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एमपी 7353 तथा 7 अन्य मोबाईल 41(1-4)जाफौ/379 भादवि में जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार करते हुये  दिनॉक 16-3-23 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये छीनी हुई सोने की चेन की बरामदगी हेतु पुलिस रिमाण्ड पर लिया जा रहा है।

उल्लेखनीय भूमिका- मोटर सायकिल सवार लुटेरों के सम्बंध में पतासाजी कर पकडने में थाना प्रभारी ओमती श्री व्ह.डी. द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक रूस्तम, आरक्षक विक्रम, राजेन्द्र, ओमनाथ , एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, अमित श्रीवास्तव, प्रभात परिहार एवं आरक्षक जय प्रकाश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

इनकी जनरल नॉलेज पर बने कई मीम्स पर फ़िल्मी जगत में सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक : आलिया भट्ट 30वां बर्थडे आज

0 0
Read Time:4 Minute, 34 Second

डिजिटल भारत l बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज अपना 30वां बर्थडे मना रही हैं. शादी और बेटी राहा के जन्म के बाद आलिया का ये पहला जन्मदिन है
अपने पिछले बर्थडे पर आलिया सिंगल थीं और इस जन्मदिन पर वो एक नन्हीं सी परी की मां हैं. शादी और बेटी राहा के जन्म के बाद आलिया का ये पहला जन्मदिन है ऐसे में रणबीर कपूर इसे पूरी तरह खास बनाना चाहते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर कपूर पत्नी आलिया भट्ट के जन्मदिन को खास बनाने के लिए लंदन रवाना हो गए हैं.
शो- कॉफी विद करण, साल 2013 और गेस्ट थे आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा। करण ने आलिया से सवाल पूछा- भारत के राष्ट्रपति कौन हैं? आलिया ने तपाक से जवाब दिया – पृथ्वीराज चौहान। बस ये जवाब आया और सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू हो गया। आलिया को लेकर जोक बनने लगे। वो एकमात्र एक्ट्रेस हैं जिन पर हजारों जोक बने और उन पर डम्ब (बेवकूफ) का टैग लगा दिया गया।

इतनी ट्रोलिंग के बाद कोई भी नर्वस हो सकता था, लेकिन आलिया ने इसे ही अपना हथियार बना लिया। लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे, वो एक से बढ़कर एक फिल्में चुन रही थीं। 10 साल के करियर में आलिया ने कई सफल फिल्में दीं, वुमन सेंट्रिक फिल्मों की वो अब तक की सबसे सफल एक्ट्रेस हैं, जिनके नाम राजी, गंगूबाई काठियावाड़ी, डार्लिंग्स और हाईवे जैसी फिल्में दर्ज हैं।

आलिया ने अपने फैसलों से सबको चौंकाया। जब स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए ऑडिशन चल रहा था तो वो स्कूल यूनिफॉर्म में ही ऑडिशन देने पहुंच गईं। करियर के पीक पर रणबीर कपूर से शादी की, 29 की उम्र में मां बन गईं। पहली फिल्म के लिए आलिया को 15 लाख रुपए फीस मिली थी, आज वो 15 से 20 करोड़ एक फिल्म के लिए चार्ज करती हैं।
मां ने की अकेले परवरिश, पिता महेश से अच्छे नहीं थे रिश्ते

महेश भट्ट और सोनी राजदान का रिश्ता एक समय ठीक नहीं चल रहा था, ऐसे में सोनी ने अकेले ही बेटियों की परवरिश की। महेश सोनी या उनकी बेटियों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे। एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा था कि वो बचपन में अपने पिता को याद करती थीं, क्योंकि वो उनके साथ नहीं थे। सालों तक अलग रहने के बाद जब आलिया फिल्मों में आईं तो उनके पिता से रिश्ते सुधरने लगे।

5 साल की उम्र में मिली पहली फिल्म

आलिया भट्ट ने महेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस में बनी 1999 की फिल्म संघर्ष में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया। फिल्म में आलिया ने प्रीति जिंटा के बचपन का चंद सेकेंड का रोल किया। आलिया सेट पर सिर्फ इसलिए जाती थीं, जिससे उन्हें अच्छा खाना मिल सके

आलिया भट्ट वर्क फ्रंट

आलिया भट्ट जल्द ही नेटफ्लिक्स ‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’ में गैल गैडोट भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी हैं. इसके अलावा वो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. इसमें उनके अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

रणबीर कपूर वर्क फ्रंट

रणबीर कपूर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बाद संदीप रेड्डी वग्ना द्वारा निर्देशित एनिमल में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी दिखाई देंगे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेजों का संबद्धता शुल्क बढ़ाये जाने का NSUI ने किया विरोध

0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

डिजिटल भारत l जबलपुर/ रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र 2023-24 से महाविद्यालयों का संबद्धता शुक्ल बढ़ाने के निर्णय के विरोध में NSUI के पूर्व जिला महासचिव शाहनवाज़ अंसारी के नेतृत्व में कुलसचिव श्री दीपेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया।

विज्ञप्ति के अनुसार शाहनवाज़ अंसारी ने कहा है कि बढ़ाया गया सम्बद्धता शुल्क अ-संवैधानिक एवं विश्वविद्यालय के स्वयं के पूर्व निर्णयों के विरुद्ध है। वर्ष 2017 में विश्वविद्यालय ने प्रत्येक 3 वर्षों में 10% शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया था, परंतु इसके विपरीत सत्र 2023-24 के लिए कई गुना शुल्क में वृद्धि कर दी गई है, महाविद्यालयों का संबद्धता शुल्क बढ़ने से इसका सीधा असर वहां अध्यनरत विद्यार्थियों पर पड़ेगा, क्योंकि छात्रों को भी बढ़ी हुई फीस भरनी पड़ेगी। इसलिए बढ़े हुए संबद्धता शुल्क को वापस लेकर पूर्व निर्णयानुसार केवल 10% की वृद्धि की जाए।

ज्ञापन के दौरान अभिषेक सेठी, शफी खान, अभिषेक रजक, मौसम शिवहरे, अजय साहू, जमाल नियाजी, अभिनव सिंह, प्रशांत,रत्नेश सिंह आदि उपस्थित थे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जन साहस की मंडला टीम ने 16 वर्षीय बालिका को केरल से किया रेस्क्यु

0 0
Read Time:7 Minute, 16 Second

डिजिटल भारत l 10 नवंबर 2022 को सूचना मिली थी कि ,ग्राम बेला (मवई ब्लॉक) के एक लड़की जिसका नाम सरस्वती मरावी है, अपनी सहेलियों के साथ आज से 13 माह पहले अंडा फैक्ट्री में आंध्र प्रदेश काम करने चली गई थी। जब यह सभी वहां से काम करके वापस आने लगे तब, इनके पिताजी ने इन्हें कॉल करके इनके कुछ साथी केरल जा रहे थे, तब डरा धमका के केरल बुलवा लिया और लगभग 5 माह हो चुके थे, उसे घर आने नहीं दिया जा रहा था, वही काम करवाया जा रहा था और उसका मजदूरी का भुगतान भी उसे नहीं दिया जा रहा है।
मंडला टीम के फलोंअफ के दौरान लड़की सरस्वती की मां अनीता मरावी से जानकारी ली गई उसके पश्चात सरस्वती से फोन के माध्यम से बात की गई उनका कहना है कि, उनके पिताजी उन्हें पिछले 5 माह से अपने साथ केरल में रखे हुए हैं और वह स्थाई रूप से 7- 8 साल वहीं रहते हैं, उन्होंने डरा धमकाकर मुझे (सरस्वती को) अपने पास बुला लिया और अब मुझसे काम करवा रहा है, और घर आने नहीं दे रहा है सरस्वती और उसके मां के बार बार कहने पर भी उसको घर भेजने के लिए राजी नहीं हो रहा है।

सरस्वती और उसकी मां अनीता बाई ने बताया है कि उसकी शादी वही किसी लड़के से करने वाले हैं जिसका विरोध हम दोनों कर रहे हैं लड़की की मां ने बताया है कि किसी लड़के को वहां पर ₹100000 मांग कर लड़की को उसके साथ शादी करने की बात सुनने में आया है, और अभी लड़की सरस्वती की उम्र 16 साल है जो कि नाबालिक है और वह शादी करना नहीं चाहती और अपने घर आना चाह रही है। जन साहस की टीम के द्वारा केस की छानबीन के बाद उस गांव के एक दो लोगों से भी जानकारी ली गई उन्होंने बताया है कि, लड़की के पिता को लड़की की मां के लिए ग्राम बेला में घर जमाई बना कर रखा गया था लेकिन इसके नशाखोरी और 1-2 धोखाधड़ी और चोरी के कारण इसको गांव से 8 साल पहले गांव वालों के द्वारा भगा दिया गया था।

शिकायतकर्ता अनीता मरावी ने बताया है कि उनके घर में उनके समेत 4 सदस्य रहते हैं जिनमें मुखिया अनीता बाई और सरस्वती समेत एक लड़का और दो लड़की हैं जिनमें से दूसरे नंबर की लड़की सरस्वती है सरस्वती की मां ने बताया की लगभग 8- 10 साल से मैं इन बच्चों को अकेले ही अपने मायके घर में बनी मजदूरी करके भरण पोषण कर रही हूं पढ़ा लिखा रही हूं लेकिन मेरी बड़ी लड़की सरस्वती संगति में आकर कुछ लड़कियों के साथ चुपके से बाहर काम करने चली गई और उसके पिताजी के हाथ लग गए अब उसे आने नहीं दिया जा रहा हैं। जन साहस की टीम मंडला की अगुवाई में अनीता बाई का समर्थन लेते हुए मंडला टीम ने मंडला कार्यालय में एडीएम को उसे वापस लाने हेतु दिनांक 22 नवंबर 2022 को आवेदन दिया जिस पर मंडला एडीएम के द्वारा पल्ला झाड़ते हुए इसे पारिवारिक विवाद बताकर श्रम विभाग को केस ट्रांसफर कर दिया।

26 नवंबर 2022 को जन साहस की टीम के द्वारा पुनः केस की जानकारी ली गईं जिस पर श्रम विभाग मंडला के ए एल ओ श्री डीके जैन के द्वारा इस केस संबंधित थाना मोती नाला में ट्रांसफर कर दिया गया मोतीनाला थाना द्वारा इस केस को गंभीरता से लेते हुए केरल जाने का निर्णय लिया गया परंतु मोतीनाला थाना में पदस्थ ए.एस.आई. बोयर जी के द्वारा यह बताया गया कि एसडीओपी साहब ने इस केस में पुलिस बल भेजने से इंकार कर दिया है, इस कारण हम नहीं जा पाएंगे। जन साहस की टीम के द्वारा 2 दिसंबर 2022 को लड़की की मां अनीता बाई को लेकर मंडला चाइल्ड वेलफेयर कमिटी में पुनः आवेदन किया गया जिस पर मंडला सीडब्ल्यूसी ने केरल सीडब्ल्यूसी से बात करके लड़की सरस्वती मरावी को रेस्क्यू करवाकर केरल के चितिरापुरम लिटिल फ्लावर मेरिकी होम शेल्टरहोम सेंगूलम में भेज दिया । केरल सीडब्ल्यूसी द्वारा सरस्वती को रेस्क्यू किए 2 महीना बीत चुके थे लड़की सरस्वती की मां अनीता बाई परेशान थी , मंडला सीडब्ल्यूसी आग्रह करने पर मंडला से सीडब्ल्यूसी चाइल्ड हेल्पलाइन और एसजेयूपी और जन साहस की एक टीम बनाई गई और केरल जाने का निर्णय लिया गया लेकिन मंडला सीडब्ल्यूसी के द्वारा जन साहस ऑर्गनाइजेशन को किसी भी प्रकार का अधिकृत पत्र न दिए जाने के कारण संस्था ने अपना हाथ खींच लिया और जाने से मना कर दिया इस तरह महीने बीत गए लेकिन मंडला प्रशासन के द्वारा इस केस में आगे कोई प्रोग्रेस नहीं हुआ आनन-फानन में जन साहस ऑर्गेनाइजेशन ने मंडला सीडब्ल्यूसी को अधिकृत पत्र देने हेतु प्रार्थना पत्र लिखा उस आधार पर मंडला सीडब्ल्यूसी ने जन साहस संस्था को केवल कोऑर्डिनेट हेतु पत्र लिखा और पूरा का खर्चा संस्था के मध्य कर दिया गया। उसी आधार पर दिनांक 1 मार्च 2023 को मंडला से जन साहस की टीम से प्रदीप सिंह मार्को एसजेयूपी से पार्वती सैयाम और लड़की की मां अनीता बाई तीनों की टीम मंडला से केरल के लिए रवाना हुई और दिनांक 3 मार्च 2023 को केरल के इडुक्की जिला अंतर्गत थुडोपुजहा में सीडब्ल्यूसी जाकर के कागजी कार्रवाई कर शेल्टर होम से सरस्वती मरावी को 7 मार्च 2023 को सुरक्षित घर पहुंचाया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बेखौफ वारदातो को अंजाम दे रहे अपराधि डीआईजी को निर्देश तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करें : सतना

0 0
Read Time:2 Minute, 47 Second

डिजिटल भारत l मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सकसेना ने सतना शहर के प्रतिष्ठित पत्रकार व श्रमजीवी पत्रकार परिषद रीवां के संभागीय अध्यक्ष के.जी.शर्मा बबला के दामाद पर हुए हमले को लेकर डीआईजी को निर्देश दिए हैं कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करें, परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद तिवारी डीजीपी को जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों सतना में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वो आए दिन बेखौफ वारदातो को अंजाम दे रहे है, और पुलिस छुट भईया को पकड़ अपनी पीठ थपथपा रही है । बीती रात अपराधियों ने बीच शहर में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे लुहुलुहान कर दिया व फरार हो गए,लुहुलुहान युवक श्रमजीवी पत्रकार परिषद के संभागीय अध्यक्ष के जी शर्मा बबला के दामाद दीपक अग्रवाल थे,उनके ऊपर बीती रात नशे में धुत्त दस बारह आरोपियों ने जानलेवा हमला किया जब दीपक ने उन्हें अपने घर के सामने नशाखोरी करने से मना किया जिस पर प्रीतम बजाज निवासी कबाड़ी टोला ने दीपक की पीठ में चाकू से तीन बार हमला किया इतना ही नहीं चाकू उसकी पीठ में घुस कर टूट गई। आरोपी मोंटी शाहू रवि बघेल अभिषेक लक्की वाधवानी व प्रीतम बजाज वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। इधर घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। जहा से उसे बिरला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहा उसकी हालत गंभीर बनी हुई है । वही सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, बताया जाता है की मुख्य आरोपी प्रीतम बजाज शातिर बदमाश है और उसके ऊपर कई अपराधिक मामले भी दर्ज है। सवाल यह उठता है की जब पत्रकार का परिवार ही सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में आम जनता कितनी महफूज होगी इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

गुंडों को बकशा नहीं जाएगा, डीजीपी सुधीर सकसेना

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %