DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

भाजपा से डॉक्टर जितेंद्र जामदार और कांग्रेस से जगत बहादुर सिंह अन्नू ने भरा नामांकन

0 0
Read Time:1 Minute, 39 Second

डिजिटल भारत : नगर निगम चुनाव 2022 में भाजपा प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार के नामांकन में मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा, सांसद राकेश सिंह एवं अन्य भाजपा के समर्थक एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.कार्यक्रम में मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को सम्बोधित किया एवं डॉ. जितेंद्र जामदार ने नामांकन भरा.

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू के नामांकन कार्यक्रम में उनके सामर्थको में भारी उत्साह देखने मिला. अपना निर्देशन पत्र जगत बहादुर सिंह अन्नू ने 18 जून को भरा. इस कार्यक्रम में कोंग्रेसी कार्यकर्त्ता सहित कांग्रेस के विधायक , राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा और कांग्रेस के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं ने राजीव गाँधी पर एकत्रित होकर राजीव गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना निर्देशन पत्र भरा. जबलपुर में कुल 16 प्रत्याशियों ने महापौर पद के लिए अपना नामांकन भरा है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बच्चों को किया जागरूक, दी यौन शोषण तथा पॉस्को एक्ट के बारे में जानकारी

0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

डिजिटल भारत : महिला बाल विकास द्वारा संचालित कार्यक्रम बाल भवन कार्यालय में आयोजित हुआ। जिसमे महिला बाल विकास एवं पुलिस विभाग द्वारा बच्चो और अभिभावकों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे यौन शोषण तथा पॉस्को एक्ट से सम्बंधित जानकारी दी गई।

क्या है पॉस्को एक्ट ?

यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने के लिए पोक्सो (POCSO) जिसका पूरा नाम है The Protection Of Children From Sexual Offences Act (प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फ्राम सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट) अधिनियम बनाया गया है। इस अधिनियम (कानून) को महिला और बाल विकास मंत्रालय ने साल 2012 पोक्सो एक्ट-2012 के नाम से बनाया था। इस कानून के जरिए नाबालिग बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न, यौन शोषण और पोर्नोग्राफी जैसे यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है। इस कानून के अंतर्गत अलग-अलग अपराध के लिए अलग-अलग सजा निर्धारित की गई है।

आयोजित कार्यक्रम के दौरान सहायक संचलक महिला बाल विकास आशीष द्विवेदी ने शासन द्वारा बच्चो के कल्याण के लिए संचालित योजनाओ से संबन्धित जानकारी प्रदान की। वहीं महिला अपराध प्रकोष्ट प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी ने बच्चो को गुड और बैड टच के बारे में बताया। उन्होंने कहा की बच्चो के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें और उनसे हर विषय पर बात करने की कोशिश करे जिससे वह आपके साथ हर बात के लिए सहज हों इस दौरान बच्चो को विरोध करने का तरीका भी सिखाया गया जिससे अगर उनके साथ कुछ गलत हो तो वो विरोध करने का साहस दिखा सके। बच्चो को यह विश्वास दिलाएं की आप हर कदम पर उनके साथ हैं ये जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है की अभिभावक अपने बच्चो को यौन शोषण से बचाव के बारे में जरूर जानकारी दें इसके लिए पहले अभीभावकों को भी जागरूक होना पड़ेगा । इस कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नगर निगम चुनाव 2022 में महापौर पद के लिये 16 प्रत्याशियों ने पेश की दावेदारी

0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

नगर निगम चुनाव 2022 में महापौर पद के लिये 16 प्रत्याशियों ने पेश की दावेदारी

डिजिटल भारत : नगर निगम जबलपुर के महापौर पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों की सूची:-

1 – नकुल गुप्ता – निर्दलीय
2 – जगत बहादुर सिंह – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
3 – लखन अहिरवार – बहुजन समाज पार्टी
4 – राकेश समुन्द्रे – बहुजन समाज पार्टी
5 – इंद्रकुमार – निर्दलीय
6 – कु. रश्मि पोर्ते – गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
7 – शशि स्टैला – निर्दलीय
8 – सचिन गुप्ता – स्मार्ट इंडियन पार्टी
9 – डॉ जीतेन्द्र जामदार – भारतीय जनता पार्टी
10- राजेश सेन – निर्दलीय
11 – भूपेंद्र मेहरा – निर्दलीय
12 – मोहम्मद रईस वली – आम आदमी पार्टी
13 – ठाड़ेश्वर महावर – शिवसेना
14 – राजकुमार त्रिपाठी – निर्दलीय
15 – विनोद कुमार – जनता दल (यू)
16 – शशि सिंह बघेल – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
• महापौर पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वाले इन उम्मीदवारों में से आठ उम्मीदवारों ( क्रमांक 9 से 16 तक ) द्वारा आज शनिवार 18 जून को अंतिम दिन नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये । 18 जून को जगत बहादुर सिंह द्वारा नाम निर्देशन पत्र का एक और सेट दाखिल किया गया । पूर्व में 16 जून को भी उनके द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया था ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बारिश को देखते हुए जारी है जर्जर भवनों को तोड़ने की कार्यवाही

0 0
Read Time:1 Minute, 10 Second

डिजिटल भारत : बारिश को देखते हुए जर्जर भवनों को तोड़ने की निरन्तर कार्यवाही जारी है इसी कड़ी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कृषि उपज मंडी गेट नंबर दो के पास भवन स्वामी शांति देवी एवं बाई का बगीचा शीतला माई वार्ड अंतर्गत भवन स्वामी श्रीमती निशा यादव का जर्जर मकान को तोड़ने की कार्यवाही की गई।

बारिश के मौसम ऐसे जर्जर मकान जिनसे जान-माल की हानि का खतरा है ऐसे जर्जर मकानों को चिन्हित कर तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। व इसके लिए अतिक्रमण शाखा, भवन शाखा व सभी संभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं। इस कार्रवाई के दौरान भवन व अतिक्रमण शाखा के साथ-साथ संभागों के अतिक्रमण निरोधी दस्ता के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से हराया,चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा निर्णायक मैच

0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

भारत ने पाँच टी-20 मैचों की सीरीज के चौथे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रर्दशन करते हुए सबसे ज्यादा 55 रन बनाये , जबकि हार्दिक पांड्या ने 46 रन बनाये। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी की टीम 16.5 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 87 रन ही बना सकी। कप्तान तेम्बा बावुमा चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हुए। बाद में वह बल्लेबाजी करने भी नहीं आए। इस तरह दक्षिण अफ्रीका की पारी 87 रन पर खत्म हुई। इस तरह भारतीय क्रिकेट टीम को इस मुकाबले में 82 रनो से जीत हासिल हुई।भारत की तरफ से आवेश खान ने 4 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिए वही युजवेंद्र चहल ने दो विकेट हासिल किये । हर्षल पटेल और अक्षर पटेल के खाते में एक-एक सफलता आई।

यह टी-20 में दक्षिण अफ्रीका का सबसे काम स्कोर है। इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की इस सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है अब भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज के निर्णायक मुकाबले में जीत हासिल कर इस सीरीज पर कब्ज़ा करने के लक्ष्य को लेकर 19 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतरेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी, इन पार्षद प्रत्याशियों के नाम पर लगी मोहर

0 0
Read Time:34 Second

डिजिटल भारत : नगर निगम चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने सभी 79 वार्डो में पार्षद प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी कर दी. इसके साथ उन पार्षद प्रत्याशियों का इंतजार ख़त्म हो गया जो बहुत समय से इस लिस्ट का इंतजार कर रहे थे. इससे पहले कांग्रेस जगत बाहदुर सिंह ” अन्नू ” को महापौर पद के लिए प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अगले पॉंच साल के लिए डिजिटल मिडिया राइट्स वाइकॉम 18 के पास

0 0
Read Time:1 Minute, 23 Second

डिजिटल भारत : अलग – अलग कंपनियों ने टीवी और डिजिटल प्रसारण के अधिकार हासिल किये। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले 5 साल के लिए टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स हासिल करने वाली कंपनियों के नाम की घोषणा कर दी गई है. आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई. ये राइट्स 2023 से 2027 तक के लिए हैं.

स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ रुपये में टीवी राइट्स को अपने नाम किया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया कि, मैं यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं कि स्टार इंडिया 23,575 करोड़ रुपये की बोली आईपीएल के टीवी राइट्स खरीद लिए हैं.
यह बोली दो महामारी के वर्षों के बावजूद बीसीसीआई की संगठनात्मक क्षमताओं का प्रत्यक्ष प्रमाण है.

वहीं, वायकॉम 18 ने 23, 758 करोड़ रुपये में डिजिटल राइट्स पर कब्जा किया। और वायकॉम 18 एंव टाइम्स इंटरनेट ने विदेशी मीडिया राइट्स खरीदे हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ख़त्म हुआ इंतजार ,भारतीय जनता पार्टी ने जारी की सभी 79 वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों की सूची

0 0
Read Time:36 Second

डिजिटल भारत : नगर निगम चुनाव 2 0 2 2 के पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के साथ हीप्रत्याशियों का इंतजार ख़त्म हो गया है भारतीय जनता पार्टी (BJP)संभागीय चयन समिति के अनुमोदन के पश्चात भाजपा महानगर के जिलाध्यक्ष जीएस ठाकुर ने नगर निगम चुनाव 2022 के लिए सभी 79 वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

राजकोट में बराबरी का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगी भारतीय क्रिकेट टीम , सीरीज में 2 -1 से आगे है दक्षिण अफ्रीका

0 0
Read Time:2 Minute, 11 Second

राजकोट : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पाँच मैचो की टी – 20 सीरीज का चौथा मैच आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जायेगा फिलहाल सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 की बढ़त बनाई हुई है.ऐसे में यह मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों के लिए ही जीतना जरूरी है.एक तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत हासिल करके सीरीज पर अपना करना कब्ज़ा करना चाहेगी तो वहीं भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा.सीरीज के शुरुआती दोनों मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते थे.

ओवरऑल टी20 फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक भारतीय टीम का ही पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 18 टी20 मुकाबले हुए, जिसमें भारतीय टीम ने 10 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मुकाबलो में टीम दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीत हासिल की. राजकोट में कप्तान रिषभ पंत और भारतीय क्रिकेट टीम को सीरीज में बने रहने के लिए किसी भी हाल में इस मुकाबले को जीतना होगा.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 मैच का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे, जहां हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम का ये सीमित ओवरों का मैच है तो आप इसे डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव देख सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

आप प्रत्याशियों में नजर आ रहा उत्साह नगर निगम चुनाव के मद्देनजर 12 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

0 0
Read Time:1 Minute, 28 Second

डिजिटल भारत : एक बार फिर लम्बे समय के बाद राजनैतिक दल आमने-सामने मैदान में उतर रहे हैं। इस बार बीजेपी और कांग्रेस का गणित बिगाड़ने के लिए आम आदमी पार्टी भी कमर कसकर तैयार है। दिल्ली के बाद पंजाब में मिली सफलता से उत्साहित आम आदमी पार्टी पहली बार नगरीय निकाय की जंग में अपने प्रत्याशी उतार रही है। नगर निगम चुनाव के मद्देनजर उसने 12 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।

आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी आम जनता के बीच से ही चुने है किराने की दुकान चला रहा है तो कोई पंचर की दुकान। कांग्रेस और भाजपा में वर्षों तक अपनी सेवाएं दे चुके कार्यकर्ताओं को भी आप ने टिकट देकर मैदान में उतारा है। इन प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र भी खरीद लिए हैं। जिससे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों में उत्साह नजर आ रहा है आम आदमी पार्टी नगरीय निकाय की जंग में अपने प्रत्याशी उतार रही है जिससे वह भाजपा और कांग्रेस का गणित बिगाड़ सकती है ।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %