डिजिटल भारत : भारतीय जनता पार्टी के समस्त वार्ड पार्षद एवं महापौर प्रत्याशी को विजय बनाने एवं उनका समर्थन करने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जबलपुर आगमन हुआ इस दौरान मुख्यमंत्री ने जबलपुर के समस्त भाजपा पार्षद एवं महापौर प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए भव्य रोड शो किया इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया। इस रोड शो में लोगों का भारी उत्साह देखने मिला। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्त्ता एवं भारी संख्या में जनता उपस्थित रही।
डिजिटल भारत : बुधवार को हुई तेज बारिश से शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया जिस वजह से शहर की जनता को कई समस्याओ का सामना करना पड़ा. जलभराव की समस्या के निदान के लिए गुरुवार सुबह कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने सुबह नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ के साथ मदन महल चौराहा तथा प्रेम नगर पोस्ट ऑफिस क्षेत्र में वर्षा जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया |
डिजिटल भारत : स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर में आम नागरिकों, कलाकारों, साहित्यकारों, एवं कलाप्रेमियों, छात्र-छात्राओं आदि की उपयोगिता एवं आवश्यकता को देखते हुए अद्योसंरचना एवं विकास के कार्य कराये जा रहे हैं, जिसकी निगरानी स्वयं स्मार्ट सिटी के कार्यपालिक निदेशक एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ट एवं मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्रीमती निधि सिंह राजपूत कर रहीं हैं। आज इसी कड़ी में रानीताल स्पोर्टस् काम्पलेक्स के निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी ली तथा तय समय सीमा में निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप कार्याे को पूरा करने के निर्देश दिये। निगमायुक्त आशीष वशिष्ट ने बताया कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत उद्यान, एन.एम.टी., थियेटर, मल्टी स्पोर्टस काम्पलेक्स, स्कूल, लाइब्रेरी, स्मार्ट रोड़ों आदि का निर्माण कराया जा रहा है, निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त आशीष वशिष्ट ने रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का जायजा लिया। अधिकारी द्वय ने रानीताल स्पोर्टस काम्पलेक्स में निर्माणाधीन वाकिंग ट्रेक का भी निरीक्षण किया तथा तीव्रगति से कार्य पूर्ण करने निर्देश दिये। निरीक्षण के समय स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत, कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह, सहायक यंत्री अनिकेत गोरिया, उपयंत्री अभिलाष पांडे, साइट इंजीनियर अखिलेश धारे, निर्माण एजेंसी के कुलदीप कुमार उपस्थित रहे।
डिजिटल भारत : कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ एवं स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत के द्वारा आज गुलौआ स्थित निर्माणाधीन हॉकर्स जोन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यपालन यंत्री शिवेन्द्र सिंह को निर्देशित किया कि गुलौआ में कराये जा रहे हॉकर्स जोन के शेष बचे कार्याे को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये। कलेक्टर डॉं. इलैया राजा टी और निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने हॉकर्स जोन के निर्माण कार्याे की जानकारी ली, जिसपर कार्यपालन यंत्री शिवेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलौआ हॉकर्स जोन का कार्य अंतिम चरण में है, सिविल वर्क पूर्ण कर लिया गया है, इसके साथ-साथ इलेक्ट्रिकल कार्य लगभग पूर्णता की ओर है और टेन्साइल फैब्रिक का कार्य भी 70 प्रतिशत तक हो गया है। उन्होंने बताया कि हॉकर्स जोन में 6 लाइन में से 4 लाइन का रूफ फैब्रिक लगा दिया गया है, दो लेन का फैब्रिक जल्द ही लगाकर कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि गुलौआ चौक कछपुरा ब्रिज के नीचे एवं सड़क मार्ग के किनारे व्यवसाय करने वाले लद्यु व्यापारियों को स्वाभिमान और सुरक्षा के साथ व्यापार कर परिवार का जीवकोपार्जन करने के उद्देश्य से वहॉं पर व्यवस्थित एवं सर्वसुविधायुकत हॉकर्स जोन का निर्माण स्मार्ट सिटी के द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत हॉकर्स जोन में वहॉं के क्षेत्रीय लद्यु व्यापारियों को शिफ्ट कर उन्हें सौगात प्रदान की जायेगी। निरीक्षण के समय कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह, सहायक यंत्री अनिकेत गोरिया, उपयंत्री अभिलाष पांडे, साइट इंजीनियर अखिलेश धारे, निर्माण एजेंसी के कुलदीप कुमार उपस्थित रहे।
डिजिटल भारत : कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर तहसील शाहपुरा स्थित ग्राम नवीन चरगवा क्षेत्र का भ्रमण किया गया l जिसमे ग्राम चरगवा स्तिथ नर्मदा नदी पर रेत खनन करने के लिए रैंप बना पाया गया था l मौक़े पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया की उक्त स्थान पर कल रात से है खनन कार्य प्रारम्भ किया गया है l उक्त स्थान पर रैंप पिछले दो सालों से बनी हुई है l मौक़े पर बनाई गई रैंप को खनिज विभाग के अमले द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से जे.सी.बी मशीन के माध्यम से तोड़ा गया l
तहसील मझोली क्षेत्र के ग्राम नैगई से प्राप्त सी एम हेल्पलाइन मे दर्ज रेत खनन की शिकायत की जांच की गई l जाँच दौरान हिरण नदी पर रेत खनन मे संलिप्त मोटर बोट मशीन पायी गयी जिसे मौक़े पर अमले द्वारा विनष्ट किया गया l जाँच के दौरान ग्राम सिंगलदीप के पास गिट्टी खनिज का परिवहन करते हुये हाइवा को जप्त किया गया l उक्त वाहन के चालक के पास खनिज परिवहन की कोई रॉयल्टी नहीं होना पाया गया था l वाहन को जप्त कर पुलिस चौकी इंद्राना की अभिरक्षा मे खड़ा किया गया l
उक्त कार्यवाही खनि निरीक्षक देवेंद्र पटले दीपा बारेवार एवं अभिषेक पटले द्वारा खनिज सैनिक के साथ किया गया।
डिजिटल भारत : पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये आज दिनॉक 21-6-2022 को रात्रि 10 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/ यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल, की उपस्थिति में बैठक ली गयी। बैठक में जबलपुर जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी देहात उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने कहा कि लगातार क्षेत्र मे भ्रमण करते हुये ऐसे सभी व्यक्ति जो निश्पक्ष चुनाव पर विपरीत प्रभाव डाल सकते है को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें, छोटे से छोटे विवाद की जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुंचे एवं निश्पक्ष वैधानिक कार्यवाही करें।
पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने तक लायसेंसदारानों के शस्त्र लायसेंस अस्थाई रूप से निलम्बित कर दिये गये है आप सभी के द्वारा शस्त्र जमा कराये गये है, यदि एक शस्त्र भी जमा कराने हेतु शेष है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर जमा कराया जाये। विगत लोकसभा, विधानसभा एवं पंचायत चुनावों के दौरान जहॉ-जहॉ विवाद हुये है, उसकी समीक्षा करते हुये प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का सभी का फायनल बाउंड ओवर करवायें, बाउंड ओवर का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध 122 जा.फौ. की कार्यवाही करते हुये जेल में निरूद्ध करायें। थाना क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों का राजस्व अधिकारियों के साथ भ्रमण करते हुये वहॉ के लोगो से चर्चा कर एैसे व्यक्तियो को भी चिन्हित कर लें जो मतदान को प्रभावित कर सकते है ताकि उन पर निगाह रखी जा सके। पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये अत्यधिक सर्तक एंव सक्रीय रहने की आवश्यकता है,। पंचायत चुनाव सम्पन्न होने तक घोषित ईनामी अपराधियों, फरार बदमाशेंा, वारंटियों की तलाश सघनता से प्रारम्भ की जाकर अधिक से अधिक वारंटो की तामीली की जावे। असामाजिक एंव अपराधिक तत्वों, सक्रीय निगरानी बदमाशों तथा गुण्डा तत्वो के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड, के अधार पर उनके विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, एनएसए, जिला बदर, धारा 110 जाफौ, एवं 107/116 (3) जाफौ के अंर्न्तगत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही अवैध शराब के धंधे मे लिप्त , अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के विरूद्ध पतासाजी करते हुये सख्त वैधानिक कार्यवाही करते हुये सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल अधिनियम एंव लोक प्रतिनिधित्व के अर्न्तगत नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें। चुनाव आयोग एवं पुलिस मुख्यालय से जो चुनाव सम्बंधी निर्देश प्राप्त हुये है एंव आने वाले समय में होंगे उनका अच्छी तरह से अध्ययन कर लें, जो भी निर्देश प्राप्त हो रहे है उसके क्रियान्वयन मे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही होना चाहिये ,दिये गये निर्देशों का कडाई से पालन करें। दिये गये निर्देशों एव कानूनी प्रक्रिया की, जानकारी होगी तभी आप विधिवत कार्यवाही कर सकेंगें। पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई गडबडी न हो इस हेतु आसमाजिक तत्वेंा के विरूद्ध अधिक से अधिक प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें । पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराना हमारा प्रमुख उद्देश्य है, इसमे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये। वाहनों मे बलवा ड्रिल सामाग्री, टीयर गैस, लाउडहेलर, वीडियो कैमरा, आदि सामाग्री आवश्यक रूप से रखें, साथ ही शासकीय वाहन एवं अधिगृहित वाहन का पीए सिस्टम/सायरन चालू हालत मे हो, सुनिश्चित करें, ।
डिजिटल भारत : क्रिस्टल इवेंट्स व टेम्पटेशन इवेंट द्वारा मिस्टर एन्ड मिस रेड कारपेट 2022 का आयोजन किया जा रहा है | इस आयोजन के पहले राउंड का ऑडिशन 27 जून को फिटनेस फ्यूजन जिम में किया गया | इवेंट को लेकर प्रतियोगियों में भारी उत्साह देखने को मिला | इस शो में निर्णायक की भूमिका में रिंचा बतरा, रिद्धिमा विशकर्मा, सैफ रायन और मारूफ खान नजर आये |प्रतिभागियों ने शो में केट वॉक की, जजेस के सवालों का जवाब दिया और अपने हुनर डांसिंग, सिंगिंग, मिमिक्री, को मंच के माध्यम से प्रस्तुत किया | शो के जजेस ने प्रतिभागियों से बातचीत कर उन्हें कई महत्वपूर्ण बाते बताई और इस कार्यक्रम की सराहना की | इसका अगला ऑडिशन जल्द ही आयोजित किया जाएगा |
डिजिटल भारत : मध्य प्रदेश की टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। टीम ने 41 बार की चैंपियन मुंबई की टीम को छह विकेट से हरा कर इतिहास रच दिया है |
टीम ने इस सीजन बेहतरीन खेल दिखाया और कई पूर्व चैंपियंस को हरा कर चैंपियन बनी। टीम ने कुल छह मैच खेले, जिसमें से पांच में जीत हासिल की। केरल के खिलाफ ग्रुप मैच ड्रॉ रहा था। इसके अलावा टीम ने बंगाल, पंजाब और गुजरात जैसी पूर्व चैंपियन टीमों को हराया।
जीत के साथ ही सभी खिलाडियों में जीत की ख़ुशी और उत्साह देखने को मिला ये जीत मध्यप्रदेश के खिलाडियों के बेहतर भविष्य का अधार बनेगी |
डिजिटल भारत : त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के पहले चरण में जिले के जबलपुर, कुंडम, पनागर और सिहोरा जनपद पंचायत में आज सुबह 7 बजे से प्रारम्भ हुये मतदान के प्रति भारी उत्साह देखा जा रहा है। पंच, सरपंच तथा जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य चुनने के लिये मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार लगी दिखाई दी । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी मतदान की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुये हैं । उन्होंने कुंडम क्षेत्र के बघराजी, बैरागी सहित कई मतदान केन्दों का निरीक्षण किया । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव प्रेक्षक श्री उपेन्द्रनाथ शर्मा ने भी बरगी बांध के डूब क्षेत्र में स्थित ग्राम कठौतिया पहुँचकर मतदान की स्थिति का जायजा लिया । पंचायत चुनाव के पहले चरण में शामिल जिले की चारों जनपद पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण जारी है ।
डिजिटल भारत : नगर निगम चुनाव 2022 की तारीख करीब आते ही शहर में चुनावी हलचल तेज हो गई है इसी कड़ी में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने रांझी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया और वहाँ के लोगों से मुलाकात कर वार्ड की समस्याओ को समझा.
डिजिटल भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की उन्हें वार्ड में अनेकों समस्याएं देखने को मिली सड़के उधड़ी हुई हैं जल संकट है, इसके आलावा सफाई की समस्या अत्यंत ज्यादा है लोग परेशान हैं इस दौरान उन्होंने शहर के विकास को नई दिशा देने की बात भी कही. जनसंपर्क में इनके लिए भारी जनसमर्थ देखा गया.