DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

मेसी ने रचा फीफा वर्ल्ड कप में इतिहास

0 0
Read Time:3 Minute, 10 Second

डिजिटल भारत l मेसी ने फाइनल के स्टार्टिंग इलेवन में शामिल होने के साथ ही इतिहास रच दिया. वर्ल्ड कप में अब मेसी सबसे ज्यादा 26 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने जर्मनी के पूर्व दिग्गज लोथर मथाउस के रिकॉर्ड को तोड़ा l

कतर में विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। वह 36 साल बाद विश्व कप जीतने में सफल रहा है। उसने 1978 और 1986 के बाद अब तीसरी बार खिताब को अपने नाम कर लिया है। निर्धारित 90 मिनट तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद एक्स्ट्रा टाइम में मैच पहुंच गया।

वहां लियोनल मेसी ने एक गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया, लेकिन किलियन एम्बाप्पे के मन में कुछ और ही था। उन्होंने 117वें मिनट में गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने मैच को अपने नाम कर लिया।

लियोनल मेसी ने मैच में पहला गोल 23वें मिनट में पेनल्टी पर किया।

वह एक विश्व कप के सभी नॉकआउट मैचों में गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बन गए। उनके बाद एंजेल डी मारिया 36वें मिनट में गोल कर अर्जेंटीना को 2-0 से आगे कर दिया।

हाफटाइम तक अर्जेंटीना की टीम 2-0 से आगे थी। हाफटाइम के बाद दोनों टीमों ने लगातार हमले किए, लेकिन गोल नहीं निकल पा रहे थे। 80 मिनट तक तो ऐसा लगा कि अर्जेंटीना अब मैच को आसानी से जीत लेगा, लेकिन किलियन एम्बाप्पे ने दो मिनट में दो गोल कर मैच को पलट दिया। उन्होंने 80वें और 81वें मिनट में गोल कर दिया।

निर्धारित 90 मिनट तक स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया। वहां दोनों टीमों को 15-15 मिनट के दो हाफ मिले। लियोनल मेसी ने 108वें मिनट में गोल कर मैच में अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया।

एक बार फिर लगा कि अर्जेंटीना जीत के करीब पहुंच गया है, लेकिन उसकी राह में किलियन एम्बाप्पे फिर से खड़े हो गए। उन्होंने 117वें मिनट में गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया। वहां अर्जेंटीना ने मुकाबले को 4-2 से अपने नाम कर लिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कटंगी बायपास पर पिकअप की टक्कर से दो मोपेड सवार की मौत

0 0
Read Time:2 Minute, 29 Second

डिजिटल भारत l कटंगी बायपास के पास पिकअप वाहन ने शनिवार रात मोपेड सवार को जोरदार टक्कर मार दी।

घटना में बाइक सवार युवक और किशोर को गंभीर चोटें आई और दोनों की मौत हो गई।

रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने स्वजन को सौंपा।

मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि माढ़ोताल के आईटीआई स्थित नई बस्ती में रहने वाला हर्ष पटेल (20) साथी बरगी के ग्राम पिपरिया निवासी ऋतुराज सिंह (17) के साथ शनिवार रात लगभग आठ बजे कटंगी बाइपास की तरफ जा रहे थे। युवकों ने बाजू में चल रही पिकअप एमपी 04 जीए 0356 को ओवर टेक किया, इस दौरान पिकअप के चालक ने पिकअप की रफ्तार बढ़ा दी और पिकअप सीधे मोपेड से जा टकराई।

टक्कर लगते ही बाइक सवार हर्ष और ऋतुराज सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। इधर पिकअप सड़क पर बहकी और एक कार से जा टकराई। थाना प्रभारी ने बताया कि मोपड कौन चला रहा था यह साफ नहीं हुआ है लेकिन हर्ष पटेल को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हुई।

हेलमेट नहीं लगाया l

जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर मोपेड सवार दोनों युवक बिना हेलमेट के वाहन चलाते रहे थे। वहीं थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि युवक वाहन चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहनते हैं, जिस वजह से दुर्घटना के वक्त उन्हें अधिक नुकसान होता है।

उन्होंने बताया कि युवकों के सिर पर भी चोट आई थी। पुलिस ने भी पिछले कुछ दिनों से हेलमेट अभियान को रोक दिया है। जिस वजह से पुलिस की चालानी कार्रवाई के भय से जो वाहन चालक हेलमेट लगा रहे थे वो भी अब हेलमेट नहीं पहन रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

2022 में आरबीआई का सस्ता गोल्ड खरीदने का आखिरी मौका

0 0
Read Time:3 Minute, 13 Second

टैक्स सेविंग के साथ रिटर्न की गारंटी

डिजिटल भारत l Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23 की अगली किश्त आज पांच दिनों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गई है. सोने का इश्यू प्राइस (Sovereign Gold Bond Issue Price) 5,409 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है

भारतीय रिजर्व बैंक Reserve Bank of India भारत सरकार की ओर से बांड जारी करता है. खास बात ये है कि आरबीआई की ओर से जारी हुए गोल्ड बांड में निवेश करने का इस साल ये आखिरी मौका है

फिर अगले साल मार्च में ही मौका मिलेगा अगर आप भी निवेश करना चाहते हैं तो आज से 5 दिनों तक मौका है

ऑनलाइन खरीदारों के लिए छूट

भारत सरकार ने, भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से, ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल मोड के माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला लिया है. आरबीआई के अनुसार ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,359 रुपए प्रति ग्राम सोना होगा

SGB ​​खरीदने का अगला मौका

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGBs) 2022-23 सीरीज IV 06-10 मार्च, 2023 के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा.

गोल्ड बांड की अवधि

बॉन्ड की अवधि आठ साल की होगी, जिसमें 5वें साल के बाद समय से पहले भुनाने का विकल्प होगा, जिस तारीख को ब्याज देय होगा.

आपको एसजीबी में निवेश क्यों करना चाहिए?

एक्सपर्ट के अनुसार फिजिकल गोल्ड या डिजिटल गोल्ड में निवेश करने की तुलना में एसजीबी में निवेश करना बेहतर विकल्प माना जाता है. यह योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित है और आरबीआई द्वारा रेगुलेट होती है. निवेशकों को प्रत्येक छमाही में 2.50 फीसदी प्रति वर्ष की निश्चित दर से रिटर्न मिलता है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGBs) पर टैक्स

SGB ​​के अलग-अलग टैक्सेशन नियम हैं. एसजीबी से होने वाला कैपिटल गेन मैच्योरिटी के समय टैक्स फ्री होता है. हालांकि, निवेशक पांच साल के बाद समय से पहले एसजीबी को रिडीम कर सकते हैं. यदि आप एसजीबी को पांच से आठ साल के बीच भुनाते हैं, तो लाभ को लांग टर्म कैपिटल गेन माना जाता है. इंडेक्सेशन बेनिफिट के साथ इस पर 20.8 फीसदी (उपकर सहित) टैक्स लगाया जाता है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मध्यप्रदेश के कॉलेजों में 3800 पदों पर होगी भर्ती

0 0
Read Time:2 Minute, 26 Second

इनको मिलेगी जॉब I

डिजिटल भारत I कॉलेजों में जल्द ही रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। यह जानकारी जबलपुर दौरे पर आए आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग कर्मवीर शर्मा ने शुक्रवार को अनौपचारिक चर्चा में दी। उन्होंने बताया कि कॉलेजों में रिक्त 3800 पदों पर दो चरणों में एमपी पीएससी के माध्यम से भर्ती की जाएगी।

भर्ती प्रक्रिया दो साल में पूरी होगी।

इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। जल्द दी ही भर्ती विज्ञापन जारी किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पहले चरण में दो हजार और दूसरे चरण में 1800 पद भरे जाएंगे। तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की तैयारी की जा रही है।


लागू होगी राज्य युवा नीति I

उच्च शिक्षा आयुक्त कर्मवीर शर्मा ने बताया कि संभागीय स्तर पर विश्वविद्यालय और कॉलेजों के बीच सामांजस्य स्थपित करने व शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए समीक्षा की जा रही है। प्रदेश में राज्य युवा नीति भी लागू की जाएगी। इसके लिए कॉलेजों के माध्यम से युवाओं से सुझाव मांगे जाएंगे। ऊर्जा के महत्व को देखते हुए कॉलेजों में ऊर्जा संरक्षण अभियान भी चलाया जा रहा है।

समीक्षा बैठक में उठा शुल्क वृद्धि का मामला I

आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग कर्मवीर शर्मा ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के विज्ञान भवन में संभागीय समीक्षा बैठक की। इसमें प्राचार्यों ने सप्लीमेंट्री परीक्षा शुल्क बढ़ाने का भी मामला उठाया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्र शुल्क अधिक होने के कारण फॉर्म नहीं भर पाते। इस पर उन्होंने चर्चा कर समाधान निकालने पर जोर दिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नियम बदले फिर भी कागजों में उलझे कनेक्शन

0 0
Read Time:3 Minute, 13 Second

हजार से अधिक परिवार खरीद रहे महंगी बिजलीनियम बदले फिर भी कागजों में उलझे कनेक्शन I

डिजिटल भारत I नगर निगम क्षेत्र में करीब 243 अवैध कालोनियां हैं और इनमें लगभग 20 हजार परिवार निवास कर रहे हैं। इन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी तो मिलती नहीं, बल्कि आम घरेलू उपभोक्ताओं की तुलना में लगभग दोगुना बिजली का बिल भरना पड़ता है।

पूर्व क्षेत्र कंपनी ने ऐसे उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए अब कनेक्शन की प्रक्रिया को आसान किया है। इसके बावजूद जमीनी स्तर पर उपभोक्ताओं को राहत नहीं पहुंच पा रही है। कागजों की उलझन में कनेक्शन फंसे हुए हैं। अधिकारियों का दावा है कि शहर की 19 अवैध कालोनी में कनेक्शन की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। जैसे-जैसे उपभोक्ताओं की तरफ से आवेदन आ रहे हैं, उसका निराकरण किया जा रहा है।

31 मई 2022 को पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने नगर निगम से घोषित अवैध कालोनी और अघोषित अवैध कालोनी दोनों में बिजली कनेक्शन स्थायी देने का प्रविधान किया है।

इसके तहत कुछ नियम तय हुए हैं। जिसमें कालोनीवासी अथवा डेवलपर को कालोनी के लिए जरूरी अधोसंरचना शुल्क भुगतान करना होगा। कनेक्शन के हिसाब से राशि तय होगी जिसे उपभोक्ता अथवा डेवलपर को जमा करना होगा। जबलपुर में नगर निगम में घोषित अवैध कालोनी की संख्या 224 है।

लंबी दूरी तक खींची सर्विस लाइन-

वर्तमान में अवैध कालोनी में रहने वाले उपभोक्ता मकान बनवा लेते हैं। लेकिन बिजली कनेक्शन के लिए अस्थायी मीटर लगवाना पड़ता है। बिजली कंपनी खंभे से 40 मीटर से अधिक दूरी पर घरेलू बिजली कनेक्शन नहीं देती है। कई कालोनी में सैकड़ों घरों में आधा किलोमीटर लंबी सर्विस लाइन बांस-बल्ली के सहारे खींचकर अस्थायी कनेक्शन लिया गया है।

शहर मेंं अभी जिन उपभोक्ताओं अस्थाई कनेक्शन दिए गए हैं, उसके लिए पर्याप्त संसाधन नहीं जुटाए गए। लंबी सर्विस लाइन कई जगह तो जमीन पर ही गिरी रहती है, जिससे हमेशा हादसे की आशंका रहती है। ऐसे में उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिल पाता है।
उनका दर्द रहता है कि हम दोगुनी राशि चुका रहे हैं उसके बाद भी लोड न होने से इलेक्ट्रानिक उपकरण कुछ दिनों में खराब हो जाते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

महिला खेल प्रतियोगिता की ओवर ऑल चैम्प‍ियनश‍िप इंदौर ने जीती

0 0
Read Time:3 Minute, 8 Second

डिजिटल भारत l इंदौर क्षेत्र ने प्रतियोगिता में कैरम, शतरंज और टेनिक्वाइट स्पर्धा में श्रेष्ठता दिखाई जबक‍ि टेबल टेनिस में उपविजेता रही। कैरम के एकल में विजेता इंदौर की माधवी गणपते, उपविजेता इंदौर की प्र‍ियंका गुर्जर कुर्मी व तृतीय स्थान पर भोपाल की वर्ष निमजे रहीं।

कैरम युगल में इंदौर की माधवी गणपते व प्र‍ियंका गुर्जर कुर्मी विजेता, ग्वालियर की रेणुका शर्मा व सोनिया जैन उपविजेता व तृतीय स्थान पर भोपाल की वर्षा निमजे व प्र‍ियंका कटारिया रहीं।

उपविजेता टीम के साथ ख‍िलाड़‍ियों को व्यक्ति‍गत पुरस्कार दिए।

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित 44वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत महिला खेल प्रतियोगिता की ओवर ऑल चैम्पियनश‍िप इंदौर क्षेत्र ने जीत ली, जबक‍ि भोपाल क्षेत्र प्रतियोगिता में उपविजेता रहा। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने विजेता, इस अवसर पर केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव अनिल कुमार अलंग, आलोक श्रीवास्तव व देवेन्द्र चढ़ोकार सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले ख‍िलाड़ी उपस्थि‍त थे।

शतरंज की टीम स्पर्धा में विजेता इंदौर, उपविजेता ग्वालियर व तृतीय स्थान पर श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की टीम रही। शतरंज के व्यक्त‍िगत मुकाबले में विजेता श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की रत्ना कलम, उपविजेता भोपाल की नीलम धन्ना व तृतीय स्थान पर ग्वालियर की प्रीति इसुलिया रहीं।

टेनिक्वाइट स्पर्धा के एकल में विजेता इंदौर की रिंकी शर्मा, उपविजेता श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की अमृता तिवारी व तृतीय स्थान पर इंदौर की वैभवी माने रहीं। युगल मुकाबले में विजेता इंदौर की वैभवी माने व रिंकी शर्मा, उपविजेता श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की एडलिन टोप्पो व अमृता तिवारी एवं तृतीय स्थान पर केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की नीता पटेल व अंजली देशमुख रहीं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आएंगे MP! गुरुवार को आए थे राजकुमार हिरानी

0 0
Read Time:2 Minute, 29 Second

शहर की वादियां और नर्मदा के घर शहर के लोगों को ही नहीं बल्कि फिल्म निर्देशकों को भी भा गई हैं। गुरूवार को शाहरूख खान की फिल्म रिटर्न टिकट की शूटिंग भेडाघाट में हुई। इस दौरान फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी अपनी टीम के साथ भेड़ाघाट पहुंचे।

डिजिटल भारत l शहर की वादियां और नर्मदा के घर शहर के लोगों को ही नहीं बल्कि फिल्म निर्देशकों को भी भा गई हैं। गुरूवार को शाहरूख खान की फिल्म रिटर्न टिकट की शूटिंग भेडाघाट में हुई।

इस दौरान फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी अपनी टीम के साथ भेड़ाघाट पहुंचे। उन्होंने भेड़ाघाट और बंदरकूदनी के कई सीन कैमरे में कैद किए। शूटिंग के लिए मुंबई से लगभग 25 सदस्यों की टीम जबलपुर आई। यहां पर टीम पिछले दो दिनों से ठहरी है। फिल्म की शूटिंग के लिए शाहरूख खान नहीं आए, लेकिन उनका हमशक्ल जरूरी यहां आए। उनके साथ टीम ने फिल्म के कई सीन शूट किए।

लोगो मैं हैं उत्साह l

इस दौरान फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी को भेड़ाघाट से लेकर बंदरकूदनी और पंचवटी की संगमरमरी वादियां भा गई। उन्होंने दूसरी फिल्म की भी यहां पर शूटिंग करने की बात कही।

हालांकि इस दौरान शूटिंग देखने वालों को हुजूम लग गया। अधिकांश लोगों शाहरूख खान को देखने पहुंचे, लेकिन उनकी जगह उन्हें उनके हमशकल को देखकर ही काम चलाना पड़ा। शुक्रवार को भी यहां शूटिंग होगी।

फिल्म में कई सीन भेड़ाघाट के जोड़े जाने हैं। इन सीन को कैमरों में कैद करने के लिए गुरूवार को दिनभर नौका विहार करने हुए निर्देशक राजकुमार हिरानी और उनकी टीम नाव पर सवार होकर नर्मदा घाट के चक्कर काटती रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

शोभापुर के रिहायशी इलाके में दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप

0 0
Read Time:4 Minute, 36 Second

वन विभाग और वन अनुसंधान संस्थान मिलकर करेंगे काम, जनवरी में होगी शुरुआत

पुलिस ने स्थानीय लोगों को किया अलर्ट
स्थानीय लोगों की सूचना पर रांझी थाना पुलिस ने शोभापुर के पास रहने वालों को अलर्ट किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंडे का कहना है कि शोभापुर में तेंदुआ देखा गया है जिसके सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं।
खमरिया फैक्ट्री के आस-पास तेंदुआ परिवार के विचरण करने से क्षेत्रीय नागरिक जहां भयभीत है। वहीं शोभापुर फाटक के समीप एक अन्य तेंदुए की चहलकदमी से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है। गत दिवस अधिवक्ता आरके सिंह सैनी के निवास के बाहर तेंदुआ विचरण करते देखा गया है।

डिजिटल भारत l मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के शोभापुर रिहायशी इलाके में तेंदुआ दिखा है, जिसके चलते स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। तेंदुआ रांझी थाना के शोभापुर इलाके में देखा गया है , जिसका सी.सी.टी.वी फुटेज भी सामने आया है। स्थानीय लोगों ने कालोनी में तेंदुए के सीसीटीवी फूटेज पुलिस और वन विभाग को सौंपे है। वन विभाग और पुलिस की टीम ने तेंदुए की सर्चिंग शुरू कर दी है।

नए साल में शहर के आसपास के क्षेत्रों में दिखाई दे रहे तेंदुओं को कैमरों में ट्रैप कर उनकी गिनती की जाएगी। वन विभाग और वन अनुसंधान संस्थान मिलकर इस पर काम करेंगे। जनवरी में शहर से लगे जंगली इलाकों में ट्रेपिंग कैमरे लगाने की शुरुआत होगी। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शहरी क्षेत्र के साथ ही कुछ अन्य स्थानों पर भी यह कैमरे लगाने पर विचार किया जा रहा है।
ट्रैपिंग कैमरे लगाने के लिए वन अमले को प्रशिक्षित किया जा चुका है। अधिकांश स्थानों को भी चिन्हित कर दिया गया है। वन विभाग और वन अनुसंधान संस्थान के अधिकारियों के बीच कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

इंदौर के शहरी क्षेत्र में भी कई बार तेंदुए आने की घटनाएं सामने आ चुकी है। वन अनुसंधान संस्थान की ओर से हाल ही में इंदौर शहर के विभिन्न प्रभावित इलाकों में ट्रेप कैमरे लगाने की कार्रवाई की गई है। उसी तर्ज पर जबलपुर में भी कैमरे लगाए जाएंगे।
शहर में तेंदुओं की कितना संख्या है इसकी गणना वन विभाग नहीं कर सका है। कुछ सालों से इनकी संख्या में वृद्धि हुई है। अब ट्रेप कैमरों के माध्यम से तेंदुओं की वास्तविक संख्या का भी पता लगाया जाएगा। यह भी पता किया जाएगा कि शहर तक बढ़ते मूवमेंट के पीछे क्या वजह है। 16 से 20 ट्रेप कैमरे लगाकर तेंदुओं की जानकारी जुटाई जाएगी।
ये इलाके ज्यादा प्रभावित
जानकारों के अनुसार डुमना के जंगल से लेकर खमरिया, जीसीएफ, रामपुर संग्राम सागर की पहाड़ी तक तेंदुओं की मौजूदगी देखी गई है। अब तेंदुओं की गणना के लिए ट्रेप कैमरों की मदद ली जाएगी।
जनवरी से शुरू होगा काम
इस सम्बन्ध में उप वन मंडलाधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव का कहना है कि तेंदुओं पर निगरानी रखने के लिए अगले माह से हम ट्रेप कैमरे लगाएंगे। इसके माध्यम से तेंदुओं का मूवमेंट और उनकी संख्या का पता लगाएंगे। सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

श्मशान घाट पर महिला के शव को चीरकर पेट से निकाला बच्चा, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

0 0
Read Time:4 Minute, 37 Second

डिजिटल भारत l पनागर थाना प्रभारी आरके सोनी का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है जांच में जो भी तथ्य सामने जाएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी

पनागर क्षेत्र निवासीमें गर्भवती मृतका के शव से श्मशान में पेट चीरकर गर्भस्थ शिशु को निकालने के मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने सख्त रुख रखते हुए घटना की रिपोर्ट मांगी है। महिला आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा है। जिसमें जांच और कार्रवाई से जुड़ी सारी जानकारी मांगी गई है। आयोग ने प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी पुलिस को पत्र लिखा है। इधर, पुलिस मामले में जांच जारी करने का दावा कर रही है। जांच में मामले में विभिन्न पहलुओं को पुलिस देख रही है, ताकि घटना के संबंध में अधिक तथ्य जुटाए जा सकें।

पनागर निवासी राधा पटेल का विवाह गोपी पटेल से हुआ था। राधा गर्भवती हुई। उसे आठ माह का गर्भ था, इस दौरान 17 सितंबर 2022 को उसकी मौत हो गई। मायके और ससुराल वाले शव को लेकर मुक्तिधाम आ गए। जहां सफाईकर्मी से राधा के गर्भ को चिरवाया गया और उसमें से गर्भस्थ शिशु को बाहर निकाला गया।

स्वीपर ने पेट पर कई बार ब्लेड चलाई
मां गौरा बाई का कहना है कि ससुरालवालों की सूचना पर हम भी श्मशान घाट पहुंचे थे। वहां शव को अर्थी से अलग रखकर ससुराल पक्ष के लोगों ने स्वीपर को बुलाया। स्वीपर से बेटी के पेट को चिरवाया। इसका VIDEO वहां किसी ने बना लिया। स्वीपर ने एक के बाद एक कई बार पेट में ब्लेड चलाकर शिशु को निकालने का प्रयास किया। शिशु बच्चादानी सहित बाहर आ गया। इसके बाद बच्चादानी को काटकर शिशु को बाहर निकाला गया। बाद में बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया, नजदीक ही मृत शिशु के शव को दफना दिया ग

ससुरालवालों की दलील- हिंदू रीति-रिवाज में दाह संस्कार साथ नहीं होता
TI आरके सोनी ने बताया कि मायके और ससुराल पक्ष को थाने बुलाकर पूछताछ की है। ससुरालवालों कहा कि हिंदू रीति-रिवाज में अंतिम संस्कार अलग-अगल होता है, इसीलिए ऐसा किया। अब हम इस मामले में कानूनी सलाह ले रहे हैं। इसके बाद ही FIR दर्ज करेंगे। स्वीपर पर भी केस किया जाएगा।

मां के शव से शिशु को अलग करने की ये मान्यताएं…
गर्भवती महिला की मौत होने से शिशु की भी मौत हो जाती है। ऐसे में महिला के गर्भ से शिशु को निकालकर दोनों का अलग-अलग अंतिम संस्कार किया जाता है। इसके पीछे कुछ धार्मिक मान्यताएं हैं। उज्जैन के पं. राजेश त्रिवेदी के मुताबिक, पुराणों और संहिताओं में जिक्र है कि माता और संतान का अलग-अलग अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए। एक ही चिता पर दोनों का संस्कार नहीं होना चाहिए।

यह भी धार्मिक मान्यता है कि नवजात और छोटे बच्चों के शव को जलाया नहीं जाता है, उन्हें दफनाया जाता है। इसके पीछे कारण है उनका शरीर पूर्ण विकसित नहीं होता। जैसे पूरे दांत नहीं आते हैं और बाल कम होते हैं। एक चिता पर पति और पत्नी का अंतिम संस्कार कुछ मामलों में मान्य है, क्योंकि पति और पत्नी को धार्मिक मान्यताओं में एक ही शरीर के दो हिस्से माना जाता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

आधे जबलपुर शहर को आज शाम नहीं मिलेगा पानी

0 0
Read Time:2 Minute, 10 Second

पानी बचाकर खर्च करें, क्योंकि आधे शहर में बुधवार की शाम नलों से पानी नहीं आएगा। ललपुर जलशोधन संयंत्र के रखरखाव के कारण शहर की 20 टंकियां नहीं भरी जा सकेंगी, जिससे शाम की जलापूर्ति ठप रहेगी।

डिजिटल भारत l नगर निगम के अधीक्षण यंत्री जल कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि ललपुर जल प्रदाय योजनांतर्गत 42 और 55 एमएलडी जल शोधन संयंत्र अंतर्गत फिल्टर प्लांट में अतिआवश्यक संधारण का कार्य बुधवार को किया जाना है।

पानी बचाकर खर्च करें, क्योंकि आधे शहर में बुधवार की शाम नलों से पानी नहीं आएगा। ललपुर जलशोधन संयंत्र के रखरखाव के कारण शहर की 20 टंकियां नहीं भरी जा सकेंगी, जिससे शाम की जलापूर्ति ठप रहेगी।

जिसके चलते उक्त संयंत्र से भरी जाने वाली टंकियां हाथीताल, भंवरताल, श्रीनाथ की तलैया, टाउन हाल, बादशाह मंदिर, गुप्तेश्वर, पीएसएम, फूटाताल, नयागांव, ग्वारीघाट, भीमनगर, शारदा नगर, एसबीआई कालोनी, चांदमारी तलैया, सिविल लाईन, दंगल मैदान, सिद्ध बाबा, मदार छल्ला, भोला नगर, करिया पाथर, कटंगा एवं कुली हिल टैंक नहीं भरा जा सकेगा। जिसके कारण शाम को की जाने वाली जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

इस अतिमहत्वपूर्ण कार्य के संपादन के चलते क्षेत्रीय नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने खेद जताया है। महापौर ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति कराई जाएगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %